Breaking

Friday, May 7, 2021

May 07, 2021

आईटी कंपनियां कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है महत्व

आईटी कंपनियां कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है महत्व


गुरुग्राम : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हर वर्ग व कारोबार प्रभावित होता दिखाई देना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए अभी आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। यदि हालात सामान्य नहीं रहते तो सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ सकती है। गुरुग्राम विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है। बड़ी संख्या में गुरुग्राम में आईटी कंपनियां कार्यरत हैं। इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए गत वर्ष से ही कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दे दी थी। यह सिलसिला पूरे वर्ष चलता रहा और कोरोना की दूसरी लहर में भी जारी है।

ये आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित होती नजर आ रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी सभी दिशा- निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया। कंपनी संचालकों का कहना है कि कर्मचारी उनका मस्तिष्क हैं। इसलिए वे अपना पूरा ध्यान रखें। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। जानकारों का कहना है कि प्रबंधनों का इस प्रकार का निर्णय सराहनीय है। कोरोना काल में जहां कई आईटी कंपनियां बंद हो गई, वहीं अन्य कंपनियों के सामने भी विभन्नि प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वे अपना अस्तत्वि बरकरार रखने के लिए संघर्षरत हैं। इन कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारी भी कोरोना की भेंट चढ़े हैं। अब ये कंपनी संचालक जहां अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के पक्ष में हैं, वहीं वे स्वस्थ रहें इस सबको लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कर्मचारियों से यह आग्रह भी किया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उन्हें अवश्य बताएं, जिनका समाधान कराया जाएगा। कंपनी संचालकों के इस आग्रह से वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वे उत्साहित भी दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। इन कर्मचारियों को भारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कंपनी संचालकों को इस विषय में गंभीरता से सोचना चाहिए।
May 07, 2021

हरियाणा- पंजाब में बंद रहेंगी अब ये ट्रेनें , सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर !

हरियाणा- पंजाब में बंद रहेंगी अब ये ट्रेनें , सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर !

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी फैलने के कारण पैदा हुए हालतों का असर पर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। इसलिए रेलवे ने शताब्दी व जनशताब्दी एक्‍सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। वाया अंबाला विभिन्न राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 9 मई से रद्द रहेंगी। यात्रियों की कम संख्या ट्रेनें बंद करने का कारण बनी।
*ये रही बंद की गई ट्रेनों की सूची*
ट्रेन नंबर 2005 नई दिल्ली-कालका डेली स्‍पेशल – 9 मई 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी- 10 मई 02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 9 मई 02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल – 9 मई 02013 शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर – 9 मई 02014 शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली -10 मई 02029 शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर- 9 मई 02030 शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली – 9 मई 02045 शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़- 9 मई 02046 शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली- 9 मई 02057 जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल 9 मई 02058 जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई 02265 दुरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी 9 मई 02266 दुरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय- 9 मई 02445 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल 9 मई 02446 कटरा-नई दिल्ली 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल- 9 मई 02456 बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी।
May 07, 2021

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

करनाल :  बार एसोसिएशन ने कोरोना काल में कालाबाजारी रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि करनाल में कोई भी व्यक्ति जो जरूरी वस्तुओं या दवा, आक्सीजन व अन्य मेडिकल उपक्रमों की ब्लैक मार्केटिंग करता है वकील किसी भी सूरत में उसका साथ नहीं देंगे। करनाल बार एसोसिएशन से जुड़े वकील ऐसा अपराध करने वालों का केस नहीं लड़ेंगे। एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कार्यकारिणी की जरूरी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में उपप्रधान हरीश आर्य, सचिव सुमित मोहन शर्मा व नरेश बराना विशेष रूप से पहुंचे। प्रधान कंवरप्रीत भाटिया और उपप्रधान हरीश आर्य ने कहा कि करनाल पुलिस को कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए। करनाल में ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर चल रही है, मगर अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे लोग समाज पर कलंक हैं जो महामारी के समय मानवता की सेवा करने की बजाए मुनाफाखोरी कर रहे हैं।

कोविड़ केयर सेंटर बनाने के लिए जगह देने के लिए तैयार हैं बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि बार रूम के नीचे वाले हॉल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। करनाल जिलाधीश से बातचीत करेंगे। सरकार अपनी ओर से साधन मुहैया करवाए। वकील सेवा और सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोरोना पीड़ित वकील के परिवार को देंगे दोपहर का भोजन करनाल बार एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है जो वकील कोरोना से पीड़ित होगा उसको और उसके परिवार को एक समय का दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सेवा का लाभ लेने के लिए सुबह 10 बजे से पहले एसोसिएशन से संपर्क करना होगा। दो नंबर 9253155570 (उपप्रधान हरीश आर्य) व 9996018008 (सचिव सुमित मोहन शर्मा) जारी किए गए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है।

May 07, 2021

नए खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने पर लगी रोक

नए खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने पर लगी रोक

सोनीपत :  कोरोना संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालातों के बीच अब बैकिंग सेवाएं भी प्रभावित होनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैंकों ने नए खाते खोलने बंद कर दिए है। इसके अतिरिक्त बैंक पासबुक को अपडेट करने का काम भी रोक दिया है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। हालांकि बैंक से संबंधित अन्य सेवाएं अब भी जारी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक सप्ताह का सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू कर रखा है। लॉकडाउन के बावजूद जरूरी सेवाओं के तहत शामिल करते हुए बैंकों को खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। परन्तु बैंक प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी प्रक्रियाओं को बंद कर दिया है, जोकि ज्यादा जरूरी नही है। बैंक पास बुक अपडेट करनी बंद कर दी गई है। वहीं नया खाता खुलने में बायोमैट्रिक मशीन का इस्तेमाल करना पड़ता है, ऐसे में नए खाते खोलने भी बंद कर दिए गए है। जिसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिल रही बैंकों में आने की इजाजत सोनीपत शहर में विभिन्न बैंकों की कई दर्जन शाखाएं है। मौजूदा समय में बैंकों में पैसों का लेनदेन जारी है। परन्तु बैंक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके अंतर्गत बैंकों में बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी उपभोक्ताओं को इंट्री नही दी जा रही है। वहीं बैंक के अंदर एक समय में एक ही उपभोक्ता को भेजा जा रहा है। बिना मास्क वाले उपभोक्ता को बैंक में इंट्री नही दी जा रही है। सोशल डिस्टेंस के नियम का भी अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश उपभोक्ताओं को दिए गए है। डाक घर भी खुले, लॉक डाउन के कारण भीड़ कम

*डाक घर भी खुले, लॉक डाउन के कारण भीड़ कम*

वहीं दूसरी तरफ जरूरी सेवाओं के तहत डाकघरों को भी लॉकडाउन के दौरान खोला जा रहा है। परन्तु लॉकडाउन लगने के कारण बेहद कम संख्या में उपभोक्ता डाकघर में पहुंच रहे हैं। डाक विभाग प्रशासन ने भी लोगों का आह्वान किया है कि वे बेहद जरूरी काम होने पर ही डाकघर में पहुंचे। इसके अतिरिक्त मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का गम्भीरता से पालन करे। कोरोना संक्रमण की वजह से बैंकों ने नए बैंक खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने के काम को रोक दिया है। लोगों का आह्वान किया गया है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बैंक में आए। सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। - *जितेन्द्र सरदाना, प्रदेश सह सचिव, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ।*
May 07, 2021

सैलजा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर पलटवार

सैलजा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर पलटवार 

चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी में सरकार की नाकामी के अनेकों उदाहरण हमारे सामने हैं। कोरोना महामारी को आए एक वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन इस सरकार ने इस समय में कोरोना को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की। जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है। इस महामारी में सरकार की नाकामियों से प्रदेश की स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सर्वदलीय बैठक के बारे में बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनता की पीड़ा को सरकार के सामने रखना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है और कांग्रेस पार्टी ऐसा करती रहेगी। अगर जनता की पीड़ा को सरकार के सामने रखना गलत है, तो कांग्रेसजन दोषी हैं। जहां भी अवश्यकता होगी, कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों की आवाज को पूरी मजबूती से उठाएगी। 

 सैलजा ने कहा कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक की मांग कोरोना महामारी से सामूहिक रूप से निपटने के लिए ही की थी। क्या यह मांग अनुचित है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री जी और सरकार की तरफ से स्वयं विपक्ष से संवाद नहीं किया जा रहा, विपक्ष संवाद करने की पहल कर रहा है तो मुख्यमंत्री जी उसे उसका पूर्वाग्रह बता रहे हैं। आज पूरा हरियाणा प्रदेश सरकार की विफलता के कारण कोरोना महामारी से कराह रहा है। यदि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक के लिए एजेंडा सेट कर रखा है तो हां कांग्रेस पार्टी ने हरियाणावासियों के हितों के लिए एजेंडा सेट कर रखा है और जहां भी अवश्यकता होगी, कांग्रेस पार्टी अपने प्रदेशवासियों की आवाज पूरी मजबूती से उठाएगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सच्चाई को जानते हुए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी सरकार अनजान बनी हुई है। हरियाणा में टीकाकरण का अभियान बिल्कुल ही धीमी गति से चल रहा है। ज्यादातर केंद्रों पर टीका खत्म हो चुका है। मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर व दवाइयां नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं। ऑक्सीजन और दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। प्राइवेट अस्पताल मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बहुत ही खतरनाक हैं। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहा है। लेकिन सरकार त्वरित कार्रवाई करने और व्यापक कदम उठाने की बजाय इसपर मूकदर्शक बनी हुई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि वह सरकार से पुनः अनुरोध करती हैं कि प्रदेश में महामारी की भयावह स्थिति के दृष्टिगत सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। वह विश्वास दिलाती हैं कि कांग्रेस पार्टी का कोरोना महामारी में सकारात्मक व सहयोगपूर्ण रवैया रहेगा और यह बैठक प्रदेश में जनता की पीड़ा को कम करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
May 07, 2021

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पूर्व IAS बोले- ये ‘गिद्ध’ शवों को भी नोच खाएंगे

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पूर्व IAS बोले- ये ‘गिद्ध’ शवों को भी नोच खाएंगे


नई दिल्ली : पिछले दिनों देश की जनता पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान थी। ऐसा कोई भी दिन नहीं होता था, जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं होती थी।
इसी बीच पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई। पता नहीं क्या हुआ कि चुनावों की घोषणा होते ही पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि अचानक से रुक गई।
एक बार फिर जब पांचों राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए, नतीजे घोषित हो गए, फिर से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में मूल्यवृद्धि शुरु हो गई।
आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है।
पत्रकार अंशुमान तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज तीसरे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि हो गई है. पेट्रोल करीब 25 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है। तीन दिनों में पेट्रोल 60 पैसे महंगा हुआ है और कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपया प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि का अचानक से रुक जाना और फिर चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से रोजाना मूल्यवृद्धि शुरु हो जाना, साफ तौर पर इशारा करते हैं कि सरकार का मकसद जनता को राहत पहुंचाना नहीं है।
हालात यह है कि पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 69.78 पैसे और डीजल 82.88 पैसे तक महंगा हो चुका है।
कोरोना की मार से कराह रहे लोगों के जख्मों पर सरकार कोई मरहम तो नहीं लगा पा रही अलबत्ता उस पर नमक छिड़कने का काम जरुर कर रही है।
जब सरकार को अपने वोट प्रभावित होने का खतरा दिखाइ दे रहा है यानी कि जब चुनाव का वक्त आ रहा है तो मूल्यवृद्धि रुक जा रही है और चुनाव खत्म होते ही महंगाई बढ़ने लग रही है।
देश के कई हिस्सों में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों की आमदनी बंद है। साधारण व्यक्ति जैसे तैसे गुजारा कर रहा है।
एक वक्त खाता है और दूसरे वक्त उपवास रखता है। ऐसे में जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ रही है, उससे एक बार फिर से महंगाई बढ़ेगी और लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।  
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1390217155803684864?s=20
वहीं इस मामले में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- “चुनाव खत्म और तीन दिन से पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। ये वो गिद्ध हैं जो शवों को भी नोच खाएँगे।”
May 07, 2021

कोरोना की जंग में उतरेंगे गुरुजी, आज से दी जाएगी ट्रेनिंग

कोरोना की जंग में उतरेंगे गुरुजी, आज से दी जाएगी ट्रेनिंग
चण्डीगढ़ : कोरोना संक्रमण की जंग में सीनियर आईएएस से लेकर मंत्रायों तक के मैदान में उतरने के बाद अब गुरुजी भी मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। जो शुक्रवार को शुरू होगी। शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को न केवल जागरुक करेंगे, बल्कि लोगों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाएंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनकी ट्रेनिंग 12 मई तक ऑनलाइन होगी। उनके साथ ट्रेनिंग में आशा वर्कर, एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू भी शामिल होंगे। इस जंग में साइंस एंड बायोलॉजी के 7550 टीजीटी व पीजीटी को ही उतारा जाएगा।
May 07, 2021

खेत से मिले गाय की खाल व टांगें, मांस बेचने-खाने के आरोप में केस

खेत से मिले गाय की खाल व टांगें, मांस बेचने-खाने के आरोप में केस

यमुनानगर : थाना बिलासपुर के अंतर्गत गांव प्रभोली में खेत से गाय की खाल व टांगे मिली। मामले में गांव मियापुर के निवर्तमान सरपंच राजकुमार ने एक व्यक्ति व उसके साथियों पर गाय का वध कर मांस बेचने व खाने के आरोप लगाए। इसी शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने आरोपी पर गोवंश संरक्षण एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
गांव मियापुर के निवर्तमान सरपंच राजकुमार ने बताया कि मियापुर से प्रभोली रोड पर रसीद का खेत है, जिसके पास खेत में गाय की खाल व टांगें मिली। इनके तीन-चार दिन पुराने होने का अनुमान है।
उन्हें शक है कि गाय का वध कर गाय का मांस बेचने व खाने में प्रयोग किया है। अपने स्तर पर पता करने पर पता चला कि वाहिद खान उर्फ मोली व उसके साथियों ने मिलकर गाय का वध किया है। तब इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद वाहिद के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण अधिनियम 2015 की 13 (1)/ 13(3) के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
May 07, 2021

अंबाला सेंट्रल जेल में हेरोइन तस्करी के खेल का भंडाफोड़

अंबाला सेंट्रल जेल में हेरोइन तस्करी के खेल का भंडाफोड़ 

अंबाला : अंबाला सेंट्रल जेल में अब चप्पलों के अंदर छुपाकर हेरोइन की तस्करी हो रही है। जेल प्रबंधन ने ऐसे दो मामले पकड़े हैं जिनमें बंदियों को चप्पलों के जरिए नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिश हो रही थी। अब पुलिस ने बंदियों के साथ उन्हें मुलाकात के जरिए नशीले पदार्थ पहुंचाने वालों परिजनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बलदेव नगर पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ भी जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। हालांकि शुरूआती जांच में नशीला पदार्थ हेरोइन होने का खुलासा हुआ है। असल में अंबाला सेंट्रल जेल में बंद कैदी बृजपाल से बीते रोज करनाल के नीलोखेड़ी वासी आदर्श पुत्र रमेश कुमार मुलाकात करने आया था। आदर्श ने इस दौरान बृजपाल को एक जोड़ी चप्पल भी दी थी। इसी तरह हवालाती अमृतपाल से भी नीलोखेड़ी की रहने वाली निशा रानी मुलाकात करने आई थी। निशा ने भी अमृतपाल को एक जोड़ी चप्पल दी थी। जेल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि आदर्श 4 मई को बृजपाल से मुलाकात करने के लिए जेल आया था। मगर उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। बृजपाल के लिए वह कुछ सामान लेकर आया था जिसमें एक जोड़ी चप्पल भी थी। सामान पर एक पर्ची लिखकर आदर्श ने जेल कर्मचारियों से यह सामान बृजपाल तक पहुंचाने का आग्रह किया था।
 
कोरोना संक्रमण की वजह से जब 24 घंटे बाद इस सामान की तलाशी शुरू हुई तो चप्पलों पर शक हो गया। शक होने पर चप्पलों को काटा गया। तब उसमें से सात पैकेट हेरोइन जब्त किए गए। सफेद रंग के पॉलीथिन पाउच में बेहद खूबसूरती से ये पैकेट छुपाए हुए थे। इसी तरह हवालामी अमृतपाल से मुलाकात करने आई निशा द्वारा दिए गए सामान से भी एक जोड़ी चप्पल निकली। सामान को सैनिटाइज करने के बाद जब सामान की चेकिंग हुई तो उसमें से भी किकलाइट मार्का कंपनी की चप्पलें निकली। शक होने के बाद जब इन चप्पलों को चाकू से काटा गया तो उसमें से भी आठ पैकेट हेरोइन के जब्त किए गए। इन पैकेटों को भी बेहद खूबसूरती से चप्पलों में छुपाया हुआ था। एक जोड़ी चप्पल से पुलिस को 32 ग्राम 600 मिलीग्राम हेरोइन मिली जबकि दूसरी चप्पलों से 35 ग्राम 660 मिलीग्राम हेरोइन मिली। बलदेव नगर पुलिस ने दोनों जोड़ी चप्पलों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के साथ 42 बंदी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
May 07, 2021

धूल भरी हवाओं के साथ हरियाणा में बारिश, मंडियों में भीगा गेहूं

धूल भरी हवाओं के साथ हरियाणा में बारिश, मंडियों में भीगा गेहूं

हिसार : पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। हिसार, झज्जर, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश हुई। कई जगहों पर तेज अंधड़ के चलते बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे मौसम परिवर्तनशील बनने करने की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। कभी तेज धूप खिलती है, तो कभी आसमान में बादल छा जाते हैं। इसके साथ धूलभरी हवाएं भी चलती है। पिछले एक सप्ताह में दूसरी पर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते बृहस्पतिवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर धूलभरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है। बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। उधर, कई जगहों पर हल्की बारिश के चलते अनाजमंडियों में उठान कार्य धीमा होने से गेहूं की बोरियां एक बार फिर भीग गई। अगले 24 घंटे में फिर से बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। अगले 24 घंटे मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र :  वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी ने एक सार्थक पहल की है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ के निदेर्शानुसार कुवि के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। कोई भी कुवि कर्मचारी जो कोरोना से संक्रमित है उसे अपने भोजन की व्यवस्था के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। संक्रमित कर्मचारियों को सही समय पर भोजन मिले उसके लिए चीफ वार्डन प्रोफेसर डीएस राणा की अनुशंसा पर तीन सदस्यों की समिति को दो घंटे पहले फोन पर बताया जा सकता है। समिति के सदस्यों में डॉक्टर गोपाल प्रसाद (8708290060), डॉक्टर जितेंद्र कुमार (9416219644) व यशवीर (9896192895) से उनके दिए गए फोन नंबरों पर फोन करके भोजन की व्यवस्था के लिए संपर्क किया जा सकता है। काउंसलिंग के लिए कुवि कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य डॉक्टर सीआर ड्रोलिया (9991140540) व डॉक्टर हरदीप लाल जोशी (9416785665) से संपर्क कर सकते है। कुवि कर्मचारियों की हर संभव सहायता के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से वचनबद्ध है।
May 05, 2021

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि लगभग दो लाख स्कूली बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया हरियाणा में एक मई से सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा की पिछली बार करीब 2 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों का रुख किया था । निजी स्कूलों द्वारा छात्रों को एसएलसी नहीं दिए जाने पर कहा की ये अनिवार्य है पर इसके बिना छात्रों को आरटीई के तहत अस्थाई रूप से दाखिला दे दिया जाएगा। विधानसभा में उठे 25 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के फैसले में अब संशोधन किया गया है, अब 10 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा। इसके अलावा 10 से 25 की क्षमता वाले स्कूलों में एक शिक्षक किया जाएगा तैनात। बंगाल में बीजेपी समर्थकों के साथ की जा रही बदसलूकी और आगजनी हिंसा की घटनाओं पर कड़ी निंदा करते हुए कहा यह सेकुलरिज्म की हत्या है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं कलंक है। ऐसा करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता बनी रहेगी -
आज एक दैनिक अखबार मे छपी खबर का खंडन करते हुए शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य में दाखिले के संदर्भ में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त करने बारे कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और इसकी अनिवार्यता ज्यों की त्यों बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 5 मई को एक समाचार-पत्र में निराधार खबर छपी है।
May 05, 2021

हरियाणा में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी किया ये नोटिस

हरियाणा में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी किया ये नोटिस

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से देश में कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल किसी प्रकार के उपचुनाव ना करवाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए चुनाव आयोग की तऱफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ रिपोर्ट

हरियाणा में दो सीटों को खाली घोषित किया गया है। ऐलनाबाद सीट से तत्कालीन विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया था, वहीं कालका विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक प्रदीप चौधरी को हिमाचल प्रदेश की एक कोर्ट ने तीन साल का सजा सुनाई थी, जिसके बाद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन कालका सीट पर उपचुनाव होने को लेकर संशय है, क्योंकि प्रदीप चौधरी को हिमाचल हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है और केस पर स्टे लग गया है। ऐसे में प्रदीप चौधरी विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से भी मुलाकात कर चुके हैं और सदस्यता बहाल करने की मांग कर चुके हैं।
अब चुनाव आयोग के नोटिस के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव नहीं करवाए जाएंगे। ऐसे में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव लटक गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपनी सीट हार चुकी हैं, लेकिन वो मुख्यमंत्री बन गई हैं, तो उनके लिए भी उपचुनाव करवाना मुश्किल होगा।

May 05, 2021

BJP की हार पर बोला किसान संघ- बंगाल के बाद यूपी में भी 72% सीटें हार गई है

BJP की हार पर बोला किसान संघ- बंगाल के बाद यूपी में भी 72% सीटें हार गई है, अब ताबूत में आखिरी कील हम ठोकेंगे

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में चुनाव करवाने के लिए मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है।
दरअसल जब देश में बीते महीने अचानक कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए तो सरकार ने लापरवाही बरतते हुए अपना सारा ध्यान चुनावों पर लगाया।
जिसका नतीजा आज है कि लाखों की तादाद में लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

सत्ता के लालच में मोदी सरकार ने लोगों की जान दांव पर लगाने का काम किया है। इस कड़ी में भारतीय किसान यूनियन ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
भारतीय किसान यूनियन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “किसानों को दिल्ली की सीमा पर छोड़ सत्ता की ललक में दौड़ी बीजेपी को जनता ने बंगाल से तो भगाया ही, यूपी में 72% से ज्यादा सीटों से खदेड़ने का काम किया। अब तो सबक ले सरकार, वरना ताबूत में आखिरी कील भी ठुकेगी।”
किसानों को दिल्ली की सीमा पर छोड़ सत्ता की ललक में दौड़ी बीजेपी को जनता ने बंगाल से तो भगाया ही, यूपी में 72% से ज्यादा सीटों से खदेड़ने का काम किया। अब तो सबक ले सरकार, वरना ताबूत में आखिरी कील भी ठुकेगी

गौरतलब है कि देश में कोरोना की स्थिति को नजरअंदाज कर भाजपा ने अपना पूरा जोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए लगाया।
लेकिन एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भाजपा पश्चिम बंगाल में हार गई है। लोगों ने राज्य में भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया।
वहीं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने बाजी मारी है। सत्ता के लालच में लोगों की जान दांव पर लगाने वाली भाजपा को लोगों ने उन्हीं के तरीके में जवाब दिया है।
दरअसल बीते कई दिनों से भारत में हर दिन 3 से 4 लाख के बीच कोरोना के मामले आ रहे हैं। भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई वैश्विक डॉक्टरों ने भी भारत में संपूर्ण लॉक डाउन करने की सलाह दी है।
इसके अलावा कई विपक्षी दलों ने भी भारत ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग कर चुकी है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
May 05, 2021

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

चंडीगढ़ : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अब शहरों के अलावा हरियाणा के गांव-गांव में भी फैल गया है। बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है, जिसका कोई रिकार्ड सरकार के पास नहीं है। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से हालात बेहद भयावह हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि उसने कोरोना के सामने घुटने टेक दिये और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश की राजधानी से तीन तरफ से लगा हुआ है। महामारी के मौजूदा हालात में हरियाणा को आवंटित ऑक्सीजन का कोटा नाकाफी साबित हो रहा है। इसलिये केंद्र सरकार से उनकी मांग है कि तेजी से बिगड़ते मौजूदा हालात देखते हुए हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 252 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 500 मीट्रिक टन किया जाए।
May 05, 2021

कोरोना का हर दूसरा केस और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत बोले- सरकार को सिर्फ ‘सेंट्रल विस्टा’ की फिक्र है

कोरोना का हर दूसरा केस और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत बोले- सरकार को सिर्फ ‘सेंट्रल विस्टा’ की फिक्र है

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के चलते लाखों लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं। इस साल के अप्रैल महीने में महामारी की तीव्रता और सरकार की लापरवाही, दोनों सबसे ज़्यादा देखने को मिली।
इसी के साथ, बीते एक हफ्ते में वैश्विक स्तर पर कोरोना के कारण मरने वाले हर चार लोगों में से एक भारतीय था।
डब्लूएचओ (WHO) ने बुधवार को बताया कि पिछले एक हफ्ते में दुनिया भर में दर्ज हुए COVID-19 मामलों में से लगभग आधे भारत से थे।
उसने अपनी रिपोर्ट में सूचित किया कि एक हफ्ते में वैश्विक कोरोना संक्रमण मामलों में से 46% मामले भारत से थे। इसी के साथ 25% मौत के मामलें भी भारत से ही थे।
देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन और अस्पताल के बेड की ख़ासा दिक्कत हो गई है। सब चंगा सी’ नहीं रहा। एक साल पहले सरकार को उन्हीं की एजेंसियों ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में आगाह किया था।
लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इसका परिणाम सबके सामने है। अप्रैल महीने में कोरोना से मरे लोगों की लाशों का शमशानों और कब्रिस्तानों में अंबार लग गया।
अंतराष्ट्रीय मीडिया में भी मोदी सरकार की आलोचना हो रही है। इसी के साथ-साथ सरकार पर ‘इमेज मैनेजमेंट’ के भी आरोप लग रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “जब ऑक्सीजन सप्लाई और अस्पतालों में बेड सुनिश्चित करने के लिए कोई नहीं है, सिस्टम चरमरा गया है, तब मोदी सरकार द्वारा 300 अधिकारिओं को COVID मैनेजमेंट पर अपनी इमेज सुधारने के लिए बुलवाया जाता है।
सरकार को लाखों मरते लोगों की कोई चिंता नहीं है। उसे केवल अपनी इमेज और सेंट्रल विस्टा में बन रहे प्रधानमंत्री के 13500 करोड़ के नए घर की फ़िक्र है!”
May 05, 2021

ठेके से शराब खरीदते कैमरे में कैद हो गए पुलिस के जवान

ठेके से शराब खरीदते कैमरे में कैद हो गए पुलिस के जवान

अंबाला :  लॉकडाउन के नियमों की पालना के लिए पुलिस लोगों को कई तरह की सजाएं दे रही हैं। पर खुद ही इन नियमों की धज्जियां उडाती दिख रही है। अग्रसेन चौक पर बुधवार को शराब के ठेके से पुलिस के दो जवान शराब लेते कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मजे की बात है कि ठेका बंद था लेकिन पुलिस जवान चुपचाप बाहर बैठे करिंदे से शराब लेकर गाड़ी में बैठ लिए। इनकी वीडियो बना रहे कुछ लोगों ने दोनों जवानों को रोककर शराब खरीदने के बारे में पूछा तो वे मुकरते नजर आए। इसके बाद गाड़ी लेकर मौके से खिसक गए। दरअसल लॉकडाउन के बाद से शराब के ठेकों पर पूरी तरह से ताला लगा हुआ है। हालांकि ज्यादातर ठेकों पर चोरीछुपे शराब बेचने का धंधा निरंतर चल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को तब देखने को मिला जब पुलिस के दो जवान अग्रसेन चौक स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे। इन जवानों ने ठेके के बाहर बैठे करिंदे को शराब की बोतल देने के आदेश दिए। करिंदे ने भी चुपचाप उन्हें बोतल थमा दी। ठेके के सामने ही कुछ लोग मोबाइल फोन से यह नजारा कैद कर रहे थे। जब जवान बोतल लेकर अपनी गाड़ी में बैठ गए तो वीडियो बनाने वालों ने उन्हें शराब खरीदने के बारे में पूछा। कहा कि लॉकडाउन की वजह से ठेका बंद हैं तो आपने कैसे शराब खरीद ली? इस पर गाड़ी चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही वह गाड़ी लेकर खिसक गया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग पुलिस के जवानों की इस हरकत पर जमकर तंज कस रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से मामले को लेकर किसी तरह का स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। एसपी हामिद अख्तर से बातचीत के प्रयास किए गए लेकिन किसी कारणवश बात नहीं हो पाई।
May 05, 2021

बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए सहायता राशि की घोषणा

बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए सहायता राशि की घोषणा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल  ने पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए बीपीएल परिवारों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा गरीब परिवारों को उपचार में आर्थिक मदद सात दिनों 35 हजार अधिकतम काकी घोषणा की है। संकट के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन घोषणा है। मुख्यमंत्री ने डिजीटल पीसी के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की है। प्रदेश के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है। मदद वाली राशि सीधे निजी अस्पतालों के खातों में दी जाएगी। ऐसे सभी मरीजों के इलाज के लिए सरकार प्रतिदिन प्रति मरीज 5,000 रुपये अधिकतम 7 दिन की देगी सहायता देने की घोषणा की गई है।

May 05, 2021

घर से हस्पताल तक निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू

घर से हस्पताल तक निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू 

-जींद शिक्षा सहयोग समिति ने हेल्पलाइन 8950062008 नंबर जारी किया
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद शिक्षा सहयोग समिति द्वारा घर से अस्पताल के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए संस्था ने हेल्पलाइन नंबर 8950062008 जारी किया है । संस्थान के चैयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया की पूरे देश व प्रदेश मे कोविड महामारी चर्म सीमा पर है, जिसको देखते हुए प्रशासन व सामाजिक संस्थाए अपने स्तर पर भरपूर सेवा कर रही है। आम जनता को लोकडाउन में घर से अस्पताल व अस्पताल से घर जाने के लिए वाहनो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए संस्था ने निःशुल्क ई-रिक्शा की सेवा देना का काम किया है। जयहिंद ने बताया की संस्था द्वारा शहर के सभी अस्पतालों व डाक्टरों से संपर्क बनाया जा रहा है, ताकि सीधे तौर पर अस्पताल संस्था मे संपर्क कर जरूरतमंद की सेवा कर सके। इस समय हमें एक दूसरे का सहयोग करना बहुत जरूरी है। जींद शिक्षा सहयोग समिति ने पिछले साल कोविड के पहले चरण में भी जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवासियों व जरूरतमंदों को खाना वितरित करने का काम किया था। संस्था पिछले पाच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाने का काम कर रहा है। इस महामारी से हमें एक साथ लड़ना है। मास्क और उचित दूरी बनाए रखनी है, ताकि हम इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म कर सके।
May 05, 2021

प्रदेश में पहली जेल जहां एक दिन में 134 कैदी आए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में पहली जेल जहां एक दिन में 134 कैदी आए कोरोना पॉजिटिव

नारनौल :  प्रदेश की नारनौल जेल शायद पहली ऐसी जेल है, जहां एक ही दिन में 134 कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल सूत्रों की माने तो जेल के अंदर पहला केस 25 अप्रैल के करीब मिला था। उसे हलका बुखार था। सेंपल के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आती उससे पहले दो अन्य के तकलीफ महसूस हुई। इसी के चलते वहां कार्यरत चिकित्सक आंचल राव ने जेल में बंद 92 कैदी का सैंपल भेजा। एकाएक अन्य बंदी/कैदियों को भी कोरोना लक्षण महसूस होने लगे थे। इसी के चलते फिर 350 के करीब सैंपल लिए गए। इन 442 के करीब सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को बुधवार मिली तो हैरानी हुई। इनमें पहले 92 में से 41 और 350 में से 65 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस तरह एक ही दिन में जेल के अंदर बंद 134 कैदी और एक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है। इन संक्रमित मरीजों को रेवाड़ी में बनाई गई स्पेशल जेल में जा रहा है

।नसीबपुर में स्थित जिला जेल में कोविड-19 के अधिक मामले मिलने पर जिला प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। जेल में स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार खुद उपायुक्त अजय कुमार मौके पर पहुंचे तथा जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद थे। डीसी ने वहां पर मौजूद डीएसपी जेल सरवर सिंह को निर्देश दिए कि जेल में कोविड-19 उचित व्यवहार का सख्ती से पालन किया जाए। सही समय पर सभी को उचित दवाइयों का प्रबंध किया जाए। इस पर डीएसपी सरवर सिंह ने बताया कि जेल में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। सभी कैदियों को मास्क दिए गए हैं। समय-समय पर उन्हें चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वे जिला जेल के सभी कर्मचारियों का भी ख्याल रखें। लक्षण मिलने पर तुरंत आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाए। अगर जिला जेल में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है तो तुरंत संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने जेल में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
May 05, 2021

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा  

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजैक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा जिन हस्पतालों मेें कोविड-19 के मरीज उपचार करवा रहे हैं, उनको रेमडेसिविर टीका उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार के दिशा- निर्देश पर जिला में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। बुधवार को रेमडेशिवर को लेकर कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों से कुल 7 आवेदन आए है। जिनमें से गठित कमेटी द्वारा मरीज की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट के आधार पर दो मरीजों को दो-दो तथा पांच मरीजों को 6-6 रेमडेसिविर का टीका उपलब्ध करवाया गया।
उन्होंने बताया कि यह गठित कमेटी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक  डीआरडीए के सभागार में बैठेगी । सम्बन्धित हस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही कोविड मरीज के जरूरी उपचार के कागजात लेकर इस टीम के समक्ष आयेगा। व्यक्ति द्वारा मरीज का सम्बंधित अस्पताल में चल रहे ईलाज की रिपोर्ट ,सिटी स्कोर,आक्सीजन लेवल रिपोर्ट,आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह टीम उपचार के कागजों का अध्ययन कर रेमडेसिाविर का टीका वास्तव में किसी मरीज को चाहिए उस बारे में अपनी अनुसंसा देगी। अनुमति मिलने उपरान्त स्थानीय सिविल अस्पताल से सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा करवाकर रसीद सहित टीका प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि  कोविड-19 हस्पतालों में जो मरीज दाखिल है  उनका कोई रिश्तेदार व उनसे सम्बन्धित अन्य व्यक्ति  नहीं आयेगा केवल अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इस टीम के समक्ष मरीज की रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत होगा।
May 05, 2021

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) बंगाल चुनाव नतीजों के बाद TMC पार्टी के लोगों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार राजनीति हत्या के विरोध में भाजपा जिला जींद के वरिष्ठ नेताओं ने जींद रानी तालाब पर सांकेतिक धरना दिया ।

धरने का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार राजू मोर व भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने किया । कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही प्रमुख कार्यकर्ताओं को धरने में बुलाया गया था । जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं सरासर लोकतंत्र की हत्या है और स्वच्छ लोकतांत्रिक राजनीति के लिए कलंक हैं । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में बंगाल समेत पूरे देश मे विरोध स्वरूप धरने हो रहे हैं, इसी कड़ी में जींद में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है । उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है ।
विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा व गुंडागर्दी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है । राजनीति में हार जीत लगी रहती है और चुनाव के बाद चुनावी बातें खत्म हो जाती हैं परंतु जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को रंजिश के तहत हिंसा करके मारा जा रहा वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है । बंगाल में 1947 से जैसे हालात बन गए हैं । हालातों को देखते हुए बंगाल सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आवश्यकता है ।
इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री डॉ सैनी, वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, सुभाष शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
May 05, 2021

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या 

 गुरुग्राम : रोहतक सांपला के पूर्व पार्षद संदीप उर्फ मॉनिटर की गुरुग्राम के इस्लामपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण पीजी में हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुग्राम सदर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मामले के अनुसार, संदीप 2014 से 2019 के कार्यकाल में सांपला नगरपालिका के वार्ड नं 6 से पार्षद था। संदीप की हत्या का आरोप मनीष व जोंटी नामक युवकों पर लगे है। बताया जा रहा है कि रात को हुए झगड़ा के कारण संदीप की हत्या की गई है। हत्या में शामिल आरोपी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
May 05, 2021

कुंजपुरा के मेन बाजार में हुई वारदात

कुंजपुरा के मेन बाजार में हुई वारदात

करनाल : कुंजपुरा के मेन बाजार में दुकान की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चाेराें ने 30 हजार कैश और 15 से 20 हजार रुपए के लेडिज सूट चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस एरिया के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद चोर घटनाएं करने में लगे हैं। दुकानदार राजेश कुमार ने शिकायत दी कि मेरी मेन बाजार कुंजपुरा में एक कपड़े की दुकान है। रात काे किसी अनजान व्यक्ति ने ऊपर की मंजिल पर लगी खिड़की कीग्रिल का शीशा उतारकर लगभग 30 हजार रुपए, 15 से 20 हजार के लेडिज सूट चोरी कर लिए गए हैं। कुंजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात पर कार्रवाई की है।
May 05, 2021

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

रोहतक : एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन मीडियम से बड़ी धोखाधड़ी की कहानी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स के मोबाइल फोन में भारत इंटरफेस फॉर मनी काम नहीं कर रहा था और जब कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो फोन पर बात करने वाले ने मदद के नाम पर उसके फोन में रिमोट पर लेने के लिए एक और ऐप्प इंस्टाल कराई और फिर जो हुआ, उसके बाद उसके पैर तले की जमीन खिसक गई। उसके खाते से 3 रुपए कम पूरे 3 लाख 40 हजार निकल गए।

पुलिस को दिए बयान में रोहतक के रैवेन्यू कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका खाता SBI की लघु सचिवालय स्थित शाखा में है। वह अपने मोबाइल में BHIM ऐप्प और बैंक का अपना ऐप्प YONO इस्तेमाल करता है। कई दिन से BHIM ऐप्प नहीं चल रहा था। इसकी जानकारी के लिए उसने कस्टमर केयर नंबर पर बात की।

बात करते-करते एक दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने कहा कि इस नंबर पर बात करो। तभी उससे एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करवाई और SBI एप्लिकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद शक होने पर पीड़ित ने फोन काट दिया और खाते में बैलेंस चेक किया। पता चला कि अलग-अलग ट्रांजक्शन करके उसके खाते से 3 लाख 39 हजार 997 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद उस नंबर पर दोबारा कॉल की, लेकिन किसी से बात नहीं हुई। अपने साथ हुए धोखे के बारे में विजय ने पुलिस को शिकायत दी तो थाना सिविल लाइन की पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पिछले माह भी इसी तरह बैंक का कस्टमर केयर बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से करीब सवा लाख रुपए निकाल लिए गए थे। इसके अलावा भी काफी मामले आ चुके हैं। इसकी पुष्टि करते हुए DSP सुशीला ने कहा कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ मामले ट्रेस कर आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। लोगों को भी जागरूक होना होगा
May 05, 2021

हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, धनखड़ के करीबियों को अहम जिम्मेदारी

हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, धनखड़ के करीबियों को अहम जिम्मेदारी

चंडीगढ : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। संगठन की पहली सूची में एक मौजूदा सांसद, पांच पूर्व मंत्री, तीन मौजूदा तथा छह पूर्व विधायकों समेत 20 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री के तीनों पदों पर नियुक्ति हो गई है। छह मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। सात प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 7 प्रदेश मंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव व सह-कार्यालय सचिव की नियुक्ति पार्टी ने की है।
: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। वहीं पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर धनखड़ ने एडजस्ट किया है। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे ठाकुर विक्रम सिंह व वीटा के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा को भी प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। वेदपाल एडवोकेट प्रदेश महामंत्री पद पर बने रहने में कामयाब रहे हैं। वे पहले से ही प्रदेश महामंत्री हैं। करनाल सांसद संजय भाटिया और संदीप जोशी का नंबर इस पर कट गया है।
 उनकी जगह पार्टी ने राई विधायक मोहन लाल बड़ौली और लाडवा से पूर्व विधायक डॉ़ पवन सैनी को प्रदेश महामंत्री का जिम्मा सौंपा है। पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, फरीदाबाद से रेणु भाटिया, रतिया के पूर्व विधायक प्रो़ रविंद्र सिंह बलियाला, समय सिंह भाटी, मनीष मित्तल, सरोज सिहाग व सुरेंद्र आर्य को प्रदेश सचिव की जिम्मदारी सौंपी हैं। इनमें संजय सिंह भाटी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
*सुमित्रा चौहान महिला मोर्चा की अध्यक्ष*

लम्बे समय तक हरियाणा में महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रहीं सुमित्रा चौहान भाजपा में भी अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रही हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। धनखड़ ने किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने सबसे करीब और युवा सुखविंद्र सिंह श्योराण को सौंपी है।
*पलवल विधायक दीपक मंगला को कोषाध्यक्ष का जिम्मा*

पलवल विधायक दीपक मंगला को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। पहले की तरह गुलशन भाटिया इस बार भी पार्टी के कार्यालय सचिव बने रहेंगे। वे करीब 41 वर्षों यानी 1980 से इस पद पर हैं। सेवानिवृत्त बीमा अधिकारी कमल अवस्थी को उनके साथ सह-कार्यालय सचिव लगाया गया है। धनखड़ की इस टीम में युवाओं के अलावा अनुभवी नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। संगठन में जगह पाने वालों में अधिकांश पढ़े-लिखे हैं। पार्टी ने पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव काम्बोज को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की कमान सौंपी है। पूर्व विधायक नसीम अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।
May 05, 2021

मेडिकल स्टोर संचालक ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचकर कमाए एक करोड़, भानजे ने खोली पोल

 मेडिकल स्टोर संचालक ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचकर कमाए एक करोड़, भानजे ने खोली पोल

पानीपत :  ये आपदा में अवसर बनाने वाले नहीं, आपदा के असुर हैं। हैदराबादी अस्पताल स्थित एपी मेडिकल स्टोर के संचालक सेक्टर 13-17 के प्रदीप ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने शुरू कर दिए। उत्तराखंड के एक व्यक्ति से 750 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदे। इनमें से 650 इंजेक्शन भांजे-दोस्तों व मेडिकल स्टोर संचालकों व लैब मैनेजर को 15 से 30 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेच दिए। उसने प्रति इंजेक्शन 12000 रुपये से खरीदा। एक सप्ताह में यानि 90 लाख रुपये के नकली इंजेक्शन खरीदे। करीब एक करोड़ 95 लाख में इन्हें बेचा। यानी एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की। बचे हुए सौ इंजेक्शन के बारे में पुलिस पता लगा रही है। भानजे ने ही पोल खोल दी। 
अगर पुलिस के हत्थे इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरोह के सात बदमाश नहीं पकड़े जाते तो न जाने ये प्रदीप कितने और करोड़ रुपये कमा लेता। वह नकली इंजेक्शन से कोरोना रोगियों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहा था। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने आरोपित प्रदीप को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।
May 05, 2021

पंजाब में एंट्री को निगेटिव रिपोर्ट-वैक्सीनेशन जरूरी, राजस्थान पुलिस का सख्त पहरा, हरियाणा-यूपी वाले मनमर्जी से आ-जा रहे

पंजाब में एंट्री को निगेटिव रिपोर्ट-वैक्सीनेशन जरूरी, राजस्थान पुलिस का सख्त पहरा, हरियाणा-यूपी वाले मनमर्जी से आ-जा रहे

चंडीगढ़ :लॉकडाउन के दौरान सोमवार-मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने दो दिन ढिलाई बरती तो बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमते रहे। अब सरकार ने कड़ी सख्ताई के निर्देश दिए हैं। अब किसी भी काम से बाहर निकलने के लिए मूवमेंट पास जरूरी है। वहीं, हरियाणा से सटे पंजाब व राजस्थान के बॉर्डरों पर दूसरे राज्यों की पुलिस सख्ती बरत रही है, लेकिन हरियाणा-यूपी वाले जरूरी काम बताकर आ-जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य में एंट्री के लिए कड़े नियम बनाए हैं। इसके लिए 48 घंटे के अंदर दिए सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगे होना जरूरी है। इसी तरह राजस्थान पुलिस का कड़ा पहरा है। वह जरूरी काम कंफर्म होने के बाद ही आने-जाने दे रहे हैं। हरियाणा-यूपी के बॉर्डरों के दोनों तरफ पुलिस तैनात है, लेकिन वह कारण पूछकर एंट्री दे रही है। उधर, दिल्ली में लॉकडाउन के चलते नो एंट्री पहले से है।

दूसरी तरफ प्रदेशभर के कई जिलों में दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती बरती, लेकिन फिर भी सब्जी मंडी, रेहड़ियों पर सुबह-शाम भीड़ रही। सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिखे। इसके चलते आज से सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि गृहमंत्री विज ने साेमवार को कहा था कि लोगों ने खुद एहतियात नहीं बरती, इसलिए लॉकडाउन लगाना पड़ा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कहा कि जिन कैटेगरी को छूट है, उनके अलावा कोई बेवजह बाहर घूमता दिखे तो एफआईआर की जाए।
May 05, 2021

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर दिन देशभर में तीन से चार लाख मामले सामने आ रहे हैं। बीते साल आई पहले लहर के मुकाबले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसका अहम कारण है अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की कमी।
आज इसका ठीकरा केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर फोड़ा जा रहा है। दरअसल बीते साल आई कोरोना महामारी में की गई अनदेखी की वजह से ही आज हालात ऐसे बन चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते देख कर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की है।
सुनवाई के दौरान मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम उस तरह आंखें मूंद नहीं सकते। जिस तरह से सरकार कर रही है।
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में अमिकस क्यूरी ने यह जानकारी सांझा की है कि राजधानी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लगातार लोग मर रहे हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में क्यों नाकाम हुई हैं ?
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम हो रही है तो वह ऑक्सीजन के टैंकर दिल्ली में भेज सकते हैं। ताकि लोगों को बचाया जा सके।
किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने लोगों से इस बारे में अपील क्यों नहीं की कि अगर किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत ना हो। तो वह उसे वापस लौटा दे ताकि जरूरतमंद लोगों को इसकी आपूर्ति की जा सके।
इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आईसीएमआर को भी निर्देश जारी किए हैं। जिसमें यह कहा गया है कि लोगों को एक वीडियो क्लिप जारी कर कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाए।
उन्हें बताया जाए कि अगर इस तरह के लक्षण दिखे तो उन्हें क्या करना चाहिए? उन्हें हर अस्पताल आने की जरूरत कब पड़ सकती है? इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किस तरह करना है ?
May 05, 2021

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हिसार : राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है।
काेराेना काल में जहां देश में ऑक्सीजन के अभाव में लाेगाें की जान जा रही है। वहीं रेलवे विभाग ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर विभिन्न राज्याें में ऑक्सीजन भिजवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियाें में भी मंथन चल रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन कर रही है।

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत हापा से गुड़गांव के लिए संचालित की जा रही है। ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी (654 किलोमीटर) होकर से गुजर रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 4 टैंकर हैं, जिनकी कुल क्षमता 85 मीट्रिक टन है। दिल्ली में सप्लाई दी जाएगी।
May 05, 2021

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

भिवानी : वरिष्ठ जेजेपी नेता पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी बहादुर सिंह का मंगलवार शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गागड़वास, लोहारू, जिला भिवानी में होगा।

चौधरी बहादुर सिंह एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत होने के बाद राजनीति में आए और 2000 से 2005 तक हरियाणा के शिक्षा मंत्री रहे।
जेजेपी परिवार ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है।