Breaking

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन-कार्यवाई के लिए दिया तीन दिन का समय , अन्यथा करेंगे हड़ताल

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

-कार्यवाई के लिए दिया तीन दिन का समय , अन्यथा करेंगे हड़ताल
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ताऊ देवीलाल चौक पर सोमवार शाम हुई पुलिसिया पिटाई से क्षुब्ध सफाई कर्मचारी मंगलवार को ज्ञापन देने प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। तहसीलदार अजय सैनी ने डीसी के नाम यह ज्ञापन हासिल किया।
मंगलवार दोपहर बाद अनेक सफाई कर्मचारी अपने प्रधान बिजेंद्र सिंह की अगुआई में लघु सचिवालय पहुंचे। इन्होंने एक ज्ञापन डीसी के नाम तहसीलदार अजय कुमार सैनी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संदीप पुत्र धर्मवीर वासी ओम नगर जींद का स्थाई निवासी है। उसे नगर परिषद का सफाई का टेंडर मिला हुआ है, जो सुपरवाइजर के पद पर कूड़ा उठाने का कार्य करता है। सोमवार शाम को ताऊ देवी लाल चौक पर कूड़ा उठा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात सुरेंद्र हवलदार व कमल सिंह आए व आते ही गाली गलौज करने लगे। जातिसूचक गालियां देकर बोले आप यहां क्या कर रहे हो। तभी मौके पर सफाई कर्मचारी संदीप अपना पहचान पत्र दिखाने लगे तो उन्होंने डंडों के साथ पिटाई शुरू कर दी,  जिसे संदीप को चोट आई। ज्ञापन के साथ एमएलआर कॉपी भी संलग्न की गई है। ज्ञापन में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की गई है। सफाई कर्मचारियों ने यह चेतावनी भी दी कि तीन दिन में कार्यवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे।
May 05, 2021

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कैथल :  विजिलेंस विभाग  की टीम ने कैथल की नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप के पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप को कूड़े उठाने के ठेकेदार से चैक देने की एवज में तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप, उसके पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने सीमा कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की अनुमति के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का ठेका बलबीर सिंह को दिया हुआ है। बलबीर ने विजिलेंस विभाग कैथल को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अपने काम की एवज में जब नगर परिषद से चैक देने की मांग की तो नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप ने चैक नहीं दिया। बार-बार टरकाने के बाद जब उसने सीमा कश्यप से बात की तो उसने कहा कि वह उसके पिता सुरेश कश्यप से बात करे। सुरेश कश्यप ने उसे चैक देने के लिए साढ़े चार लाख की रिश्वत देने की मांग की। बाद में उनका सौदा तीन लाख में तय हो गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने इसके लिए नायब तहसीलदार हरिकेश को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर टीम का गठन किया

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया और यहां कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अपनी तरफ से व्हील चेयर, पानी के कैंपर व 10 हजार डिस्पोजल गिलास भेंट किए। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को विश्वास दिलाया कि अस्पताल सुविधाओं के लिए अगर किसी भी चीज की जरूरत है तो तुरंत प्रभाव से उन्हें बताएं। वो अपने स्तर पर तथा सरकार के स्तर पर उन जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने सीएमओ डा. मनजीत सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से से कोरोना संक्रमितों के उपचार को लेकर बातचीत भी की। इस दौरान चिकित्सक स्टाफ ने कई मांगों से उन्हें अवगत भी करवाया,  जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे और मरीजों व उनके तामिदरारों से बातचीत की। इसके बाद विधायक ने सीएमओ डा. मनजीत सिंह को कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरत का सामान सौंपा। उन्होंने मरीजों व तामिरदारों से भी बात की और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जींद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना व अन्य मरीजों के उपचार को लेकर बेहतरीन काम कर रहा है। इसलिए उपचार को लेकर मरीज व उनके तामिरदार धैर्य न खोएं। जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल के पास ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए दवाई उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस द्वारा पीपी सेंटर के पास टीकाकरण कैंप के निकट ही टैंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को धूप में न खड़ा होना पड़े। उन्होंने शहर के लोगों, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वो भी अस्पताल प्रशासन को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा सकें तो जरूर करवाएं। क्योंकि इस समय हर वो चीज कोरोना संक्रमितों के लिए काम आएगी जो अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी।
May 04, 2021

हाईकोर्ट का आदेश : कोरोनो मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए

हाईकोर्ट का आदेश  कोरोनो मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए

चंडीगढ़ : ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए, पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को लोगों के जीवन को बचाने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दिए हैं कि वो ऑक्सीजन का पूरा बंदोबस्त करें ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। हाईकोर्ट ने कहा कि खासतौर पर वह लोग जो घरों पर ऑक्सीजन की सपोर्ट पर हैं उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए ताकि अस्पतालों में भीड़ को कम किया जाए और लोगों को राहत मिले। जस्टिस राजन गुप्ता एवं जस्टिस करमजीत सिंह की खंडपीठ ने कहा कि घरों में ऑक्सीजन की सप्लाई का काम म्युनिसिपल ऑथॉरिटिस को दिया जाए क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के लोग वैसे भी इस समय काफी व्यस्त हैं। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा 29 अप्रैल को जारी आदेशों को सख्ती से लागु करने के भी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दे दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि इन आदेशों के जरिए यह कहा गया था कि राज्य सरकारें एक वेब पोर्टल जारी करें जिसमे उनके सभी जिलों के अस्पतालों के खाली बेड, दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, आईसीयू बेड और वेक्सिनेशन की पूरी जानकारी हो जिसे लगातार अपडेट किया जाए ताकि आम लोगों को इससे पूरी जानकारी मिल सके की कहां बेड खाली हैं, कहा से ऑक्सीजन मिलेगी और कहा दवाएं उपलब्ध हैं और जहाँ ज्यादा जरुरत हो वहां इनकी पर्याप्त सप्लाई की जाए और जहां से भी ऑक्सीजन और दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत आये उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
May 04, 2021

पेट्रोल पंप के पास तेल से भरी पिकअप में लगी आग

पेट्रोल पंप के पास तेल से भरी पिकअप में लगी आग

फतेहाबाद : गांव बुवान में मंगलवार की दोपहर बाद खनिज तारपीन तेल पंप के बिल्कुल सामने एक पिकअप गाड़ी में तेल से भरे पांच ड्रमों में आग लग गई। इस कारण मौके पर विस्फोटक स्थिति बन गई। तेल में लगी आग भयंकर रूप से फैल रही थी, ऐसे पंप के कारिंदों ने जान को जोखिम में डालकर पिकअप गाड़ी को पंप से दूर खेतों में धकेल दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आग की चपेट में पिकअप गाड़ी बुरी तरह नष्ट हो गई है वहीं साथ में कार को भी भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टोहाना की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। हालांकि पंप का बड़ा स्टॉक टैंक मात्र 20 फुट की दूरी पर था, जिसमें करीब 12000 लीटर तारपीन तेल मौजूद था। पम्प मैनेजर अरिहंत सिंह ने बताया कि पंप की चारदीवारी के गेट के सामने एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों की मदद से बड़ा नुकसान एवं जनहानि होने से बच गई। उन्होंने बताया कि यह खनिज तारपीन तेल पेंट, वार्निश और रोगन की तरह के सतह कोटिंग्स के निर्माण में व्यापक रुप से उपयोग में आता है। इसकी सप्लाई एचपी सेल्स बठिंडा से होती है। इस तेल को हरियाणा के थोक विक्रेता दुकानदार लेकर जाते हैं। पम्प के पास नहीं कोई सुविधा गांव बुवान में एमटीओ पंप सुनसान जगह में है और पंप मशीन के चारों ओर दीवारें निकालकर एक गेट लगाया हुआ है। पंप पर आग बुझाने से सम्बंधित कोई भी यंत्र नहीं है। पम्प अवैध चल रहा है या इसकी कोई मंजूरी है, इसको लेकर पंप मालिक अंकुश बंसल से बार-बार सम्पर्क किया लेकिन उनका फोन बंद मिला। इस बारे भूना थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि गांव बुवान में तेल पंप पर लगी आग की वीडियो वायरल हो रही है। अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित एवं मौखिक शिकायत नहीं आई है। मौके पर जाकर पंप की वैधता या अवैधता की जांच की जाएगी।
May 04, 2021

हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश

हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश

हिसार : प्रदेश में अगले 48 घंटे में मौसम फिर से बदलने वाला है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूलभरी हवाएं चलने तथा हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि गत 29 अप्रैल रात्रि से 2 मई तक कहीं-कहीं धूलभरी हवाओं के चलने तथा छिटपुट बूंदाबांदी होने से प्रदेश में दिन का पारा सामान्य के आसपास बना रहा। रात्रि तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। उधर, संभावित मौसम को देखते खेतों में गेहूं की कटाई तेज कर दी गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में 8 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 5 मई को राज्य में फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 6 व 7 मई को बादलवाई व बीच-बीच में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
May 04, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

मुंबई :  आजकल बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस मानी जाने वाली कंगना रानौत फिर से विवादों में घिरी नजर आ रही है। इस बार कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ट्विटर के जरिए ही लोगों से बात करती थी।
ये तो सब जानते है कि कंगना हर बात बड़ी बेबाकी से सामने रखती है। और हाल ही में कंगना ने बंगाल चुनाव नतीजों पर कई विवादित ट्वीट किए थे। जिसके बाद उनका अकाउंट @KanganaTeam सस्पेंड कर दिया गया है।

अकाउंट हटाए जाने के बाद हैशटैग #KanganaRanaut ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘2000 के शुरुआती सालों की तरह’ ‘विराट रूप लेकर’ ममता बनर्जी को ‘काबू’ करने का आग्रह कर रही थीं।
उनके इस ट्वीट पर विवाद पैदा हुआ और उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग हुई। कंगना के कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं।
May 04, 2021

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

हरियाणा बिजली वितरण निगमों के बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के कारण 16 अप्रैल, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 की अवधि के दौरान लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं के स्पॉट बिल गलत बकाया राशि के साथ जारी हो गए थे। इस त्रुटि के कारण कई शहरों में उपभोक्ताओं को पिछले बिलों का भुगतान करने के बावजूद गलत बकाया राशि मिली यद्यपि बिलिंग सिस्टम में उपरोक्त बिल बिल्कुल ठीक बने हैं और जो उपभोक्ता ऑनलाइन या विभाग के काउंटर पर जाकर बिल भरते हैं, वहां दिखाई गई बिल की राशि में बकाया संबंधित कोई त्रुटि नहीं है। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के मद्देनजर बिजली निगमों द्वारा प्रभावित उपभोक्ताओं के बिजली बिल भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर नए बिल जारी कर दिए गये हैं। इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी/स्पष्टीकरण के मामले में उपभोक्ता 'ग्राहक सेवा केंद्र' से संपर्क करने के लिए यूएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 तथा डीएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 18001804334 पर कॉल कर सकते हैं या यूएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 9815961912 और डीएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 8813999708 पर मैसेज कर सकते हैं। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं के हितों के प्रति सदैव तत्पर हैं और प्रदेश में निरंतर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं।
May 04, 2021

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

अंबाला : लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वालों पर अब पुलिस का डंडा जमकर चल रहा है। बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की पुलिस जमकर परेड कर रही है। मंगलवार को सुबह सैर पर निकलने दर्जनों लोगों की पुलिस ने बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाकर कसरत करवाई। कैंट एसएचओ विजय कुमार भी बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त दिख रहे हैं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को थ्प्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। उधर सिटी की सदर पुलिस ने रोक के बावजूद बकरा मंडी का आयोजन करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा-144 की उल्लघंना करने का भी आरोप है। बीएसएनएल ऑफिस के बाहर करवाई परेड
मंगलवार को सुबह ही पुलिस ने गश्त के दौरान सैर पर निकले दर्जनों लोगों को पकड़ लिया। ये लोग कैंट में बीएसएनएल ऑफिस के पास ही सैर कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बीच सड़क पर ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया। फिर सभी को उठक बैठक लगाने के आदेश दिए। मुश्किल फंसे लोगों को पुलिस के डंडे की वजह से मजबूरी में कई उठक बैठक लगानी पड़ी। उठक बैठक कर रहे लोगों की वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। इसी तरह पुलिस ने हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी में भी बिना वजह घर से बाहर घूम रहे कई लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों से भी पुलिस ने उठक बैठक लगवाई। इसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को घर से बाहर न निकलने की भी अपील की गई ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
एसएचओ पर थप्पड़ मारने का आरोप एसएचओ कैंट विजय कुमार भी लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूमने वालों पर खासे सख्त दिखाई दे रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे गश्त के दौरान एक युवक से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ के इस बर्ताव की विपक्षी पार्टियों के लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं
 पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है पुलिस सख्ती नहीं करना चाहती पर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जब जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ तब भी लोग बाहर घूम रहे हैं। पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है। पर कुछ लोग ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सरकार के आदेशों की पालना के लिए कानून के दायरे में हर उचित कदम उठाया जाएगा।

May 04, 2021

एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे कोरोना संक्रमित

एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे कोरोना संक्रमित

बहादुरगढ़ :  तुम्हारी फाइलों में गांव का रंग गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावे किताबी हैं... जिले की मौजूदा परिस्थितियों पर किसी शायर की यह पंक्तियां सटीक बैठ रही हैं। यहां कोरोना संक्रमित व सांस के मरीज एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मांगने पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिल नहीं रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन ऑक्सीजन पर्याप्त होने का दावा कर रहे हैं। असलियत यह है कि कई लोग खतरे की स्थिति और आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इतनी मारामारी मचेगी, इसका किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था। हालात ऐसे बन चुके हैं कि मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए तीमारदारों को सही समय पर उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। झज्जर जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण के दो सौ से मामले सामने आ रहे हैं। कई मरीजों की हालत में सुधार नहीं होने के कारण ऑक्सीजन की जरूरत भी महसूस की जा रही है। 

*ज्यादातर मरीजों के स्वजन इन ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों के लिए भटकते देखे जा रहे हैं। *
अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे मरीजों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए स्वजन दौड़ लगा रहे हैं। परिजन कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने पर उन्हें अपनी हिम्मत टूटती दिखाई दे रही है। एक मरीज के परिजन मनोज के अनुसार जहां-जहां भी सिलेंडर मिलने की उम्मीद थी, सबने मना कर दिया है। पार्षद पति समुंद्र सहवाग के अनुसार ऑक्सीजन की इतनी किल्लत है नहीं, जितनी बताई जा रही है। अजीब स्थिति है, सांसों पर कारोबार हो रहा है।
May 04, 2021

हरियाणा में अब ये नियम लागू, विज का यह सख्त आदेश न मानने पर कार्रवाई पक्की

हरियाणा में अब ये नियम लागू, विज का यह सख्त आदेश न मानने पर कार्रवाई पक्की

चंडीगढ़  : कोरोना वायरस तो एक सबसे बड़ा संकट है ही लेकिन इसने जो देश में ऑक्सीजन की त्राहि-त्राहि मचाई है उससे देश पर संकट की स्थिति डबल हो गई है । अब यही कारण है कि देश में ऑक्सीजन के उत्पादन पर पुरजोर तरीके से जोर दिया जा रहा है । देश की विभिन्न जगहों पर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। नए-नए ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि देश में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु रूप से हो सके । वहीं इस क्रम में अब हरियाणा में एक अलग पहल देखने में आई है। हरियाणा सरकार द्वारा यह नियम ही बना दिया गया है कि प्रदेश में 50 से ज्यादा बेड्स के साथ चलने वाले अस्पतालों को ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाना अनिवार्य है।
बतादें कि, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में आदेश जारी किया है। जिसमें एकदम साफ कहा गया है कि वह सभी अस्पताल जो 50 बेड्स से ज्यादा के साथ चल रहे हैं उनको अपने यहां ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाना ही होगा। विज ने कहा कि यह कदम उठाना बेहद जरुरी था क्योंकि कोरोना ने हमें बहुत बड़ा सबक दिया है। हम देख रहे हैं कि इस समय किस प्रकार से ऑक्सीजन की बड़े स्तर पर जरुरत है और इसके लिए मारामारी नजर आ रही है। इसलिए अगर हमारे पास ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट अधिक होंगे तो ऑक्सीजन संकट से उभरा जा सकेगा।
*6 महीने का समय….*
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 50 बेड से ज़्यादा वाले जो पुराने अस्पताल हैं उन्हें ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाने के लिए 6 महीने का समय दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में नए अस्पताल को चालू करने की अनुमति तभी मिलेगी जब अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट तैयार हो जायेगा।  विज का कहना है कि अगर आदेश का उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई के जाएगी। विज ने कहा कि करोड़ों रूपए लगाकर प्राइवेट अस्पतालों को बनाने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें ऑक्सीजन प्लांट भी हो।
*दान का आग्रह…..*
विज ने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए हमें अतिरिक्त बेड्स क्षमता रखने की आवश्यकता है। विज ने लोगों से हेल्थकेयर उपकरण दान करने का आग्रह किया ।
May 04, 2021

अभय चौटाला बोले- सरकार किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है

अभय चौटाला बोले- सरकार किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है

चंडीगढ :इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा-गठबंधन सरकार जहां कोरोना महामारी से प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने में असफल रही है वहीं इस महामारी की आड़ में किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है। भाजपा गठबंधन-सरकार किसान विरोधी है इसका उदाहरण सभी के सामने है, पहले तो अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर प्रदेश से बाहर का गेहूं धड़ल्ले से प्रदेश की मंडियों में खरीद कर बड़ा घोटाला किया। जब इनेलो ने इसका विरोध किया और इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मंडियों में गेहूं की खरीद ही बंद कर दी। इस पर इनेलो नेता ने सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान जिसकी गेहूं अभी तक नहीं खरीदी गई वो अपनी गेहूं कहां बेचने जाएगा। साथ ही जिन किसानों का गेहूं खरीदा जा चुका है उनका बकाया लगभग साढ़े 7 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। किसान विरोधी होने का दूसरा प्रमाण है कि प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार ने किसानों को डीएपी का कट्टा पुराने रेट पर देने का वायदा किया था लेकिन किसानों को डीएपी का कट्टा आज पुराने रेट 1200 रूपए की बजाय मजबूरी में 1900 रूपए में खरीदना पड़़ रहा है।
इनेलो नेता ने प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार को चेताते हुए कहा कि मंडियों में तुरंत प्रभाव से गेहंू की खरीद शुरू करे और डीएपी को पुराने रेट में किसानों को उपलब्ध करवाए, साथ ही किसानों की गेहूं का जो बकाया है उसका तुरंत भुगतान करे नहीं तो इनेलो प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेगी
May 04, 2021

4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसदी ही चलाने के इच्छुक, 50% से ज्यादा श्रमिक पलायन कर गए

4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसदी ही चलाने के इच्छुक, 50% से ज्यादा श्रमिक पलायन कर गए

बहादुरगढ़ : कोरोना की दूसरी लहर का प्रतिकूल असर औद्योगिक क्षेत्र पर दिखने लगा है। दिल्ली और राजस्थान के बाद हरियाणा में लॉकडाउन होने का असर यह रहा कि सोमवार को बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के अधिकांश उद्योगों पर ताला पड़ा रहा। इन हालातों में बड़ी कंपनियां भी उत्पादन लगातार कम करने लगी हैं। छोटी कंपनियों में भी अधिकतर प्रवासी कामगार अपने गृह राज्यों की ओर कूच कर चुके हैं। करीब 4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसद फैक्ट्री संचालक भी काम करने के इच्छुक नहीं हैं। बता दें कि बहादुरगढ़ में करीब 4 हजार फैक्ट्रियां पंजीकृत हैं। लेकिन अनाधिकृत रूप से यह संख्या 6 हजार तक बताई जा रही है। इनमें 20 फीसद से अधिक फुटवीयर की फैक्ट्रियां हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उद्योग जगत अछूता नहीं है। 
कच्चे माल की आपूर्ति, परिवहन, तैयार माल का निर्यात, कामगाराें की किल्लत के बीच उत्पादन जारी रखना संभव नहीं है। उद्यमियों के अनुसार गत वर्ष के अनुभव को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन से आशंकित 50 फीसद लेबर पहले ही पलायन कर चुकी है। पहले सरकार की तरफ से कहा गया कि लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। फिर बंगाल चुनाव के परिणाम आते ही अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गई। बेशक सरकार और प्रशासन ने उद्योग जगत को कोरोना लॉकडाउन से मुक्त रखा है, लेकिन इसके लिए सरल पोर्टल से गत वर्ष की भांति अनुमति लेनी आवश्यक है। लॉकडाउन से पहले भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच फैक्ट्रियों के केवल दरवाजे खुले थे, उत्पादन करीब 70 फीसद घट गया है।
May 04, 2021

लॉकडाउन के नियम राशन डिपो पर नहीं होंगे लागू, कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज

लॉकडाउन के नियम राशन डिपो पर नहीं होंगे लागू, कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज

चंडीगढ़ : हरियाण सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन  लगाया है। लेकिन इस लॉकडाउन में राशन डिपो ओपन रहेंगे। वह जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 पालना करते हुए रूटीन की तरह राशन वितरित करते रहेंगे। लॉकडाउन में उन पर कोई पाबंदी नहीं है। इस बार केंद्र सरकार की तरफ से प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो गेहूं फ्री मिलेगा। जबकि राज्य सरकार की तरफ से 3 किलो आटा और 2 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डिपो धारक मास्क 2 गज की दूरी समेत कोविड-19 की पालना करते हुए राशन वितरण कर सकते हैं। सांपला ब्लॉक में करीब 11000 राशन लाभार्थी हैं। इस बार केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना काल में गेहूं निशुल्क मिलेगा। राशन डिपो होल्डर के माध्यम से मई में बांटे जाने वाला राशन केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। जो मई महीने में उपभोक्ताओं को राशन में 2 किलो बाजरा 3 किलो गेहूं का आटा और केंद्र सरकार की तरफ से 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा। इसके अलावा 2 लीटर सरसों का तेल 1 किलोग्राम चीनी मिलेगी।
*प्रशासन की पैनी नजर राशन*

 डिपो होल्डर अपने डिपो पर लोगों की भीड़ ने होने दे। लोगों को सूचना देकर रखें कि अलग-अलग टाइम में आए। डिपो से बाहर उनको 2 गज की दूरी में खड़ा रखें और सेनीटाइजर की व्यवस्था बनाए रखें ।राशन वितरण होना जरूरी है। इसलिए राशन डिपो बंद नहीं कर सकते । सभी को नियमो की पालना करते हुए वितरण करवाएं। लॉकडाउन में भी राशन डिपो पर राशन वितरण किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से 5 किलो गेहूं के अलावा 3 किलो आटा और 2 किलो बाजरा के हिसाब से भी राशन वितरण होगा। इसके अलावा सरसों का तेल, चीनी भी बाटी जाएगी। राशन वितरण में गड़बड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

May 04, 2021

सब्जियों के गिरे दाम, पास न बनने की वजह से रेहड़ी संचालकों के सामने गहराया आर्थिक संकट

सब्जियों के गिरे दाम, पास न बनने की वजह से रेहड़ी संचालकों के सामने गहराया आर्थिक संकट

सोनीपत : कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सप्ताह भर का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिसके बाद सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। मार्केट कमेटी की तरफ से सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम तय किए गए है, परन्तु ग्राहकों की कमी की वजह से सब्जियां खराब होने के भय से विक्रेता कम दामों में सब्जियां बेचने के लिए तैयार है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्केट कमेटी ने टमाटर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किए है, परन्तु रेहड़ी संचालक ग्राहकों की कमी में 10 से 12 रुपये प्रति किलोग्राम में भी सब्जियां बेचने के लिए तैयार है। 
इसी तरह मार्केट कमेटी ने 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भिंडी का भाव तय किया है। परन्तु रेहड़ी संचालकों ने सोमवार को 30 रुपये में भिंडी बेची। रेहड़ी संचालकों ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद उम्मीद थी कि सोमवार को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, परन्तु एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में सुबह अधिक सब्जियां आढ़तियों से खरीद ली, अब ग्राहकों की कमी की वजह से बिक नही रही है। ऐसे में सस्ती सब्जी बेचकर नुकसान से बचने की कोशिश की जा रही है।
May 04, 2021

किसानों को अनुदान पर कीटनाशक देगी चीनी मिल

किसानों को अनुदान पर कीटनाशक देगी चीनी मिल

गोहाना :  गांव आहुलानामें गोहाना-महम मार्ग स्थित चौ. देवीलाल चीनी मिल अपने गन्ना उत्पादक किसानों को दस प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाएगा। मिल द्वारा किसानों को गन्ने की फसल में लगने वाले कीड़ों की रोकथाम के लिए कीटनाशक उपलब्ध करवाए जाएंगे। किसानों को कीटनाशक चीनी मिल के गन्ना विभाग से लेने होंगे। चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि चीनी मिल क्षेत्र के अंतर्गत गन्ना उत्पादक किसानों को मिल दस प्रतिशत अनुदान पर कोराजन कीटनाशक उपलब्ध करवाएगा। 
इस कीटनाशक का उपयोग गन्ने की फसल में सभी लेपिडोप्टेरा व अन्य प्रजातियों के कीटों को नियंत्रत करने के लिए किया जाता है। गन्ना प्रबंधक दहिया ने बताया कि चीनी मिल में सीधे कंपनी से यह कीटनाशक मंगवाए जाते हैं। चीनी मिल की प्राथमिकता है कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के कीटनाशक उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि किसान अपने गन्ने की फसल अच्छी पैदावार के लिए फसल की समय पर निराई-गुड़ाई करें। किसान समय पर फसल की सिंचाई व कीटनाशकों का छिड़काव करें।
May 04, 2021

IPL पर लगी रोक, अब नहीं होगा कोई मैच, अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

IPL पर लगी रोक, अब नहीं होगा कोई मैच, अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

नई दिल्ली : कोरोना का कहर दुनियाभर में कहर बनकर टूट रहा है। इस वायरस से अब आईपीएल भी नहीं बच पाया। आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि आईपीएल-2021 यानि इसके 14वें सीजन को कोरोना के चलते रोका जा रहा है। बतादें कि, आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है|
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है। बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम  के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।
वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
May 04, 2021

भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया सस्पेंड

भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया सस्पेंड

सोनीपत : भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया गया सस्पेंड।।
 बी.पी.एस में भर्ती कोविड के मरीजों ने डी.एम.ओ पर लगाए थे बदतमीजी से बात करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप।।

May 04, 2021

ऑक्सीजन को लेकर सीएम ने की उपायुक्तों की खिंचाई

ऑक्सीजन को लेकर सीएम ने की उपायुक्तों की खिंचाई

चंडीगढ़ : हरियाणा में आक्सीजन का कोटा लगातार बढऩे के बावजूद ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। बुरी तरह गड़बड़ाई ऑक्सीजन की आपूर्ति का सबसे बड़ा कारण पोर्टल पर मरीजों का आंकड़ा पूरी तरह मिस मैच होना है। कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों में निजी अस्पतालों में दाखिल मरीजों तथा पोर्टल पर पंजीकृतों का डाटा मेल नहीं खा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्तों से लेकर सिविल सर्जनों व ऑक्सीजन निगरानी कमेटी के अधिकारियों को लताड़ लगाई है।हरियाणा में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है। इनमें से 1400 मरीज ऐसे हैं, जिनकी सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 13 हजार 100 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 2800 से ज्यादा खाली हैं। इसके साथ ही आइसीयू व वेंटिलेटर बेड 1399 हैं, जिनमें से 499 खाली हैं। मगर पोर्टल पर ऑक्सीजन बेडों का पंजीकरण मरीजों की संख्या के हिसाब से नहीं है।
इसी कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह गड़बड़ाई हुई है। सिविल सर्जनों की मिलीभगत के चलते प्राइवेट अस्पताल अंदर खाते ऑक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं, लेकिन उसे पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा रह हैं। इस गड़बड़ी के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति की बात की जाए तो शनिवार को 121.83 टन सप्लाई हुई थी, जो रविवार को बढक़र 144.75 टन पहुंच गई है।मुख्यमंत्री को शिकायत मिली थी कि पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों की तुलना में प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा है। इसी गड़बड़ को जांचने के लिए सीएम ने रविवार को कुरुक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, भिवानी व गुरुग्राम जिलों का दौरा किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधों की समीक्षा में पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों व जिला सिविल सर्जन की सूची में मरीजों की संख्या का मिलान किया तो पूरा खेल उजागर हो गया। इसके बाद उन्होंने डीसी से लेकर सीएमओ व ऑक्सीजन निगरानी कमेटी के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन बेडों की संख्या को पोर्टल पर अपडेट रखें, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न आए। जीटी रोड बेल्ट के निजी अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की भरमार जीटी रोड बेल्ट के निजी अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की भरमार है। इससे भी ऑक्सीजन की आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। निजी अस्पताल पोर्टल पर दाखिल मरीजों की सही संख्या पंजीकृत नहीं करा रहे और ऑक्सीजन की डिमांड निर्धारित कोटे से ज्यादा कर रहे हैं। सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला सहित यमुनानगर व कैथल के प्राइवेट अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
May 04, 2021

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

रेवाड़ी:  कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मंत्री डा. बनवारी लाल की मीटिंग में वेंटिलेटर से लेकर बैड तक की कमी का रोना रोने वाले सीएमओ सोमवार को कोविड को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली गई बैठक में पर्याप्त संसाधन की बात करते दिखे। बैठक में मंत्री डा. बनवारी लाल भी थे, लेकिन मंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी। यह सबकुछ देख कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से राह नहीं किया और उन्होंने सीएम मनोहर लाल के सामने ही सीएमओ के वेंटिलेटर सहित पैनपावर की कमी बताने वाले झूठ का पर्दाफाश कर दिया। कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने पर्याप्त वेंटिलेटर के मामले में बेबाकी के साथ स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की मीटिंग में सीएमओ की ओर से जिले में पर्याप्त वेंटीलेटर होने का दावा किया गया था। सीएमओ ने सीएम के समक्ष पर्याप्त मैनपावर की कमी बताई थी। उस समय मंत्री डा. बनवारी लाल भी मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी, लेकिन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव चुप नहीं रह सके।
 उन्होंने सीएम के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में वेंटिलेटर की कमी है। जब चिकित्सा अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है, तो वह वेंटिलेटर की कमी की बात स्वीकार करते हैं। इस समय पर्याप्त वेंटिलेटर होने का दावा कर रहे हैं। विधायक की इस बात को सुनते ही सीएमओ असहज नजर आने लगे। इसके साथ ही विधायक ने सीएमओ के ऑक्सीजन बैड खाली होने के सच को भी उजागर किया। विधायक ने कोसली की स्वस्थ्य सेवाओं को भी उजागर किया। विधायक की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को पांच वेंटिलेटर तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
May 04, 2021

हरियाणा में निजी अस्पतालों में कोरोना को लेकर रेट तय, देखिये पूरी लिस्ट

हरियाणा में निजी अस्पतालों में कोरोना को लेकर रेट तय, देखिये पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोविड मरीजों से अधिक चार्ज करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज ने बताया कि राज्य के निजी अस्पतालों में उपचार करवाने वाले कोरोना मरीजों के लिए बेड व अन्य सुविधाओं के रेट फिक्स किए गए हैं। राज्य में इस समय 42 निजी अस्पताल कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं। सरकार ने एनएबीएच व जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 10000 रुपए, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड का 15000 रुपए तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 18000 रुपये प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं। इसी प्रकार बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 8000 रुपए, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड का 13000 रुपए तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 15000 रुपये प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्राइवेट लैब में भी कोविड टेस्ट करवाने की रेट तय किए है, जिसके तहत आरटी पीसीआर के लिए 450 रुपए, रैपिड एंटीजन के लिए 500 रुपए तथा एलिसा टेस्ट के लिए 250 फिक्स किए हैं। इन तय रेट्स से अधिक यदि कोई भी अस्पताल मरीज से पैसे लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल मरीज के लिए टॉसिलिजूमैब टीके के आवश्यकता अनुसार वितरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इसमें कोविड-19 के राज्य नोडल अधिकारी डॉ ध्रुव चौधरी को कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा वरिष्ठ कंसलटेंट डॉ राजीव बडेरा तथा मेदांता की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुशीला कटारिया को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति टीके के वितरण व अन्य संबंधित मामलों को लेकर मानदंड तय करेगी। यह टीके स्थानीय सिविल सर्जन के माध्यम से निजी अस्पतालों को खरीद मूल्य पर उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को ये इंजेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे।
श्री विज ने कहा कि हरियाणा के अस्पतालों में करीब 70 फ़ीसदी मरीज दिल्ली व अन्य आसपास के प्रदेशों के दाखिल हैं, जिनका उपचार भी उसी प्रकार से किया जा रहा है। सरकार प्रदेश में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए शीघ्र ही नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे पीजी व एमबीबीएस फाइनल के करीब 1400 विद्यार्थियों को राज्य के अस्पतालों में सेवा देने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों में ऑक्सिजन की आपूर्ति करवाने में उच्च स्तरीय अधिकारियो की टीम 24 घंटे काम कर रही हैं।
May 04, 2021

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

रोहतक : सदर थाना क्षेत्र में मकड़ौली रोड पर एक्सिस बैंक लूटने आए पांच बदमाशों से निहत्था सुरक्षा गार्ड भिड़ गया। बदमाशों ने गार्ड की कनपटी के पास गोली मार दी। गार्ड फिर भी लड़ता रहा। गार्ड के साहस को देखकर बदमाश बैंक में घुसने की हिम्म्त नहीं जुटा पाए और फरार हाे गए। घायल गार्ड को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, मकड़ौली रोड पर गांव के पास ही एक्सिस बैंक की शाखा है। 
सोमवार दोपहर के समय दो बाइकों पर पांच बदमाश वहां पर पहुंचे। जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर घुस गया। गेट पर तैनात गार्ड धामड़ गांव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र ने उसे टोक दिया और बैंक में आने की वजह पूछी। इसी बीच बदमाश ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। दूसरे बदमाश भी वहां पर आ गए। तभी एक बदमाश ने गोली चला दी, जो वीरेंद्र की कनपटी को छूती हुई निकल गई और वह लहुलूहान हो गया। वीरेंद्र ने घायल होने के बावजूद उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही सदर थाना के इंस्पेक्टर शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सुरक्षा को लेकर सवाल लॉकडाउन के दौरान भी बैंक खुला हुआ था। गार्ड के पास हथियार भी नहीं है। इसके अलावा सुनसान क्षेत्र में बैंक शाखा खोली गई है। रात को चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं है। इसी बात का फायदा उठा कर बदमाशाें ने लूट का प्रयास किया। बदमाश लूटपाट की नीयत से बैंक में आए थे, लेकिन गार्ड ने उनका डटकर मुकाबला किया। घायल गार्ड की हालत में सुधार है। जिसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। - इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, थाना प्रभारी सदर
May 04, 2021

निजी अस्पताल से जब्त किए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर

निजी अस्पताल से जब्त किए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर,अस्पताल के रिकॉर्ड को भी अधिकारियों ने खंगाला

जींद /सफीदों ; प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को नगर के एक निजी अस्पताल में चैकिंग करके वहां पर कोटे से अधिक रखें 5 सिलेंडरों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने अस्पताल रिकॉर्ड को भी खंगाला। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेंडर कोटे से अधिक रखे हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम मनदीप कुमार,  एएसपी नीतीश अग्रवाल, जिला कोरोना नोडल अधिकारी विजेंद्र हुड्डा व नागरिक हस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल के रिकॉर्ड को चेक किया। चैकिंग के दौरान वहां पर ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर कोटे से अधिक मिले, जिन्हें अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा अधिकारियों में वहां पर दाखिल मरीजों व उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। 
 *-एसडीएम ने यह बताया-*
एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही थी। सफीदों के ज्ञानी राम अस्पताल से 5 सिलेंडर मिले हैं, जिन्हें लेकर जींद जिला मुख्यालय पर भिजवाया गया है। 
*- एएसपी ने ये कहा-*
एएसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सरकार द्वारा रेट फिक्स किए गए हैं। अगर किसी अस्पताल की तय राशी से अधिक चार्ज करने की शिकायत प्राप्त हुई तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि धारा 144 लगी हुई है और कोई भी नागरिक इसकी उल्लंघना ना करें अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
*-यह कहते हैं स्वास्थ्य अधिकारी-*
सफीदों नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि अस्पताल प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह से सजग है। अस्पताल में 6 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है और इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सुविधा सुचारू रखी गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस वक्त 8 कोरोना मरीज दाखिल हैं, जिनको समुचित इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को बढ़ते देख सफीदों में 60 बेड का कोविड सेंटर बनाने के लिए एसडीएम से बातचीत जारी है। इस सेंटर में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि अस्पताल प्रशासन का 50 प्रतिशत स्टाफ कोरोना की चपेट में है।
May 04, 2021

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सोमवार को जिलाभर में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 1051 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 312 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 2370 हो गई है।  जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14212 पर पहुंच गया है, जिनमें से 11634 मरीज ठीक हो चुके हैं।
May 04, 2021

जींद के भाजपा विधायक और किसानों में बीच हुई गलतफहमी हुई दूर

जींद के भाजपा विधायक और किसानों में बीच हुई गलतफहमी हुई दूर 

जींद ;( संजय तिरँगाधारी )  जींद के भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा और किसानों के बीच खिंची तलवारें वापिस मयान में चली गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जींद में 20 खापों के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर 29 अप्रैल को विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के निवास पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले पर मंथन किया गया। विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा भी पड़ोस  के उन बच्चों को लेकर पहुंचे, जिनके बारे में यह कहा गया था कि उन्होंने किसानों को डराने के लिए बंदूक दिखाई। 


दरअसल जा किसानों का प्रदर्शन चल रहा था उस समय एक युवक एयरगन लेकर छत पर बंदरों को भगाने के लिए चढ़ा हुआ था। उसी समय प्रदर्शनकारियों में यह बात फैल गई थी कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष मिड्डा व उनका भतीजा ध्यानू मिड्डा बंदूक से डरा रहे है। इस किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया था, ताकि इस संबंध में विधायक के खिलाफ कोई फैसला लिया जा सके। अगले दिन विधायक मिड्डा ने भी सफाई देने के साथ साथ कहा था कि किसी शरारती व असामाजिक तत्व ने शरारतवश ये बात फैलाई है। उस घटना से उनका या परिवार के सदस्य का कोई लेना देना नहीं है। विधायक ने महापंचायत के कार्यकर्ताओं को गलत बात फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी। किसान नेताओं के बुलावे पर आज विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा महापंचायत शुरू होने से एक घंटा पहले ही शुगर मिल रेस्ट हाउस पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे चली 20 खापों के प्रतिनिधियों के साथ महापंचायत में विधायक मिड्डा ने अपना पक्ष रखा तथा कहा कि किसी भी गलतफहमी को वे दूर करने के लिए तैयार है। यदि कोई शब्द उनके मुंह से ऐसा निकल गया है, जिससे किसानों के आत्मसम्मान को ठेस लगी है तो वे महापंचायत से माफी मांगते है। मेरे इलाके के किसान मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता।
विधायक ने कहा गलती हुई थी या गलतफहमी उसको दूर किया गया गया। इसके लिए किसानों का ओर इस पंचायत में जो भी शामिल हुए उन सभी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने  बड़ी शालीनता के साथ इस ग़लत फहमी को दूर किया। यह हरियाणा की खूबसूरती है कि कुछ मुद्दे पंचायत में हल हो जाते है, जिसकी वजह से लोगों को कोर्ट के धक्के नहीं खाने पड़ते। महापंचायत में शामिल खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान कहा कि विधायक ने गन  वाले लड़के को सामने लाकर गलतफहमी को दूर कर दिया और किसानों और विधायक के बीच जो भी मतभेद था वो दूर हो गया है।