Breaking

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

पुलिस इंस्पेक्टर ने दो पुत्रों और पुत्रवधुओं को मारी गोली , एक की मौत


(अमन बांगर) कैथल : पुलिस कॉलोनी में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटे की गोलियां मार कर हत्या कर दी , लगभग आधी राञि के समय घरेलू कहासुनी को लेकर इंस्पेक्टर सतवीर ने अपने दोनों बेटों पर किए फायर , इसमें दोनों पुत्रों को गोली लगी है और उनकी दोनों पुत्रवधू अपने आप को बचाते समय छत से कूद गई जिसमें गंभीर चोटें आई, एक पुत्र व दोनों पुञवधुओ को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया ,

गौरतलब है कि लाकडाउन शुरू होने से अब तक हरियाणा पुलिस के कर्मचारी डिप्रेशन में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हिसार में सिपाही विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी , कल गुड़गांव में तैनात इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली और देर रात कैथल में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटों पर गोलियां चलाई ,
इन घटनाओं से तो यही लगता है कि दिन रात ड्यूटी करते करते हैं पुलिस कर्मचारी मानसिक संतुलन का शिकार हो गए हैं

Monday, April 20, 2020

April 20, 2020

प्रदेश के इन जिलों को किया हॉटस्पॉट घोषित

दिल्ली (मनवीर) केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में सशर्त छूट देने का एलान किया है, लेकिन हरियाणा के पांच जिलों में यह छूट नहीं दी जाएगी। तीन मई तक इन सभी जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा, जिसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा। क्योंकि इन जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और कंटेनमेंट जोन (संक्रमित क्षेत्र) में रखा गया है। ऐसे में यहां प्रत्येक सार्वजनिक गतिविधि पर सख्ती से प्रतिबंध जारी रहेगा। गुरुग्राम, पंचकूला, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और का नाम इस
सूची में है।
April 20, 2020

प्रदेश सरकार के यू – टर्न पर सुरजेवाला ने कहा – देर आए दुरूस्त आए


पंचकूला, 19 अप्रैल।
सुरजेवाला ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने यह मुद्दा उठाया था कि 7 करोड़ हिंदुस्तान के दुकानदार व 10 लाख हरियाणा के दुकानदार उनकी रोजी-रोटी पर क्यों लात मार रही है भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय व हरियाणा की सरकार। 20 अप्रैल से यानी कल से ही ई – कॉमर्स कंपनियों को हर प्रकार का माल सप्लाई करने की इजाजत दे दी गई थी और हमारा दुकानदार घर बैठा रहता।आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार ने भी अब मान लिया है उन्होंने आदेश जारी किया की ई-कॉमर्स कंपनियों को ये माल सप्लाई करने पर अब प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम भारत सरकार के भाजपा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।हमारे दुकानदार भाइयों की रोजी रोटी बचेगी तो। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी की तरफ से हमने यह मुद्दा भी उठाया था कि आढ़तियों के 7 प्राइवेट बैंकों में खाते खट्टर साहब क्यों खुलवा रही है। बार-बार हम ये मुद्दा उठा रहे हैं।हमने उनके तुगलकी फरमान के बारे में बार-बार सवाल उठाए हैं। कल देर रात खट्टर साहब ने भी अपने तुगलकी फरमान को कांग्रेस की मांग पर वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब को इसके लिए धन्यवाद।आढ़तियों व किसानों को परेशान मत करिए। सरसों और अब आगे आने वाली गेहूं यह दोनों मंडियों के अंदर पीट रही हैं। इसका इंतज़ाम करिए बजाए प्राइवेट बैंकों के और ई-कॉमर्स कंपनियों के एजेंट बनने के।

April 20, 2020

रेलवे द्वारा चलाई जा रही पार्सल स्पेशल एवं अन्य गुड्स ट्रेनें सतर्कता के साथ ट्रेनों को चला रहे लोको पायलट


संजय जींद, 19 अप्रैल।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रेलवे अब केवल पार्सल स्पेशल और आवश्यक सामान को ले जाने के लिए गुड्स ट्रेनों का ही संचालन कर रही है। मगर इन ट्रेनों को चलाने से पहले रेलवे पूरी सुरक्षा को सुनिश्रित कर रही है ताकि लोको पायलट एवं अन्य रनिंग स्टाफ संक्रमण से बचे रहें। स्टाफ को सेफटी किट प्रदान की जा रही है। रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए अन्य सुरक्षा के कदम भी रेलवे द्वारा उठाए जा रहे हैं।
रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रस्थान के लिए तैयार हो रहे लोको इंजन को ठीक से कीटाणु रहित किया जाए। संपूर्ण लोको लॉबी और आम क्षेत्र जो कर्मचारियों के लगातार संपर्क में आता है उसे ठीक तरह से साफ किया जाए। रनिंग स्टाफ के विश्राम करने के लिए बनाए गए रनिंग रूम को उनके सामने ही साफ और स्वच्छ किया जा रहा है। जींद के वरिष्ठ चालक दल नियन्त्रक आरएन राणा ने बताया कि आगामी आदेशों तक रनिंग स्टाफ के लिए यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि उनका बचाव किया जा सकेंं । संकट की घड़ी में रेलवे आवश्यक सेवाओं का अब भी संचालन कर रही है।
सोशल डिस्टेसिंग के लिए एक रेस्ट रूम में दो से अधिक कर्मचारी न हो यह तय किया गया है। प्रत्येक लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को ट्रेन के संचालन से पहले एक किट प्रदान की जा रही है। किट में 1 तीन लेयर मास्क, एक जोड़ी दस्ताने, 1 डिटॉल साबुन, 1अल्कोहल आधरित सेनिटाइजर आदि उपयोग के लिए दिए जा रहे हैं। डयूटी के लिए हस्ताक्षर/आरंभ करने से पहले लोको लॉबी में प्रत्येक चालक दल के कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है। एंट्री के साथ ही यह स्क्र्रीनिंग हो रही है।

Sunday, April 19, 2020

April 19, 2020

कोई भी व्यक्ति घर से बिना मास्क के न निकले : उपायुक्त बिढ़ान


- सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर 20 अप्रैल से मास्क पहनना अनिवार्य
सिरसा, 19 अप्रैल।
उपायुक्त एवं चेयरमैन जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर भारत सरकार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनाना अनिवार्य कर दिया है। उपायुक्त ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त बिढ़ान रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ये आदेश 20 अप्रैल से लागू होंगे। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों / कार्य स्थलों, परिवहन के प्रभारी सोशल डिस्टेंसिंग के भी मांपदंडों का अनुसरण करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में प्रत्येक व्यक्ति को किसी आवश्यक काम से घर से निकलते समय कपड़े या तीन प्लाई फेस मास्क पहनना जरुरी है। यह आदेश रेहड़ी चालक, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और किसी भी प्रकार के वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर समान रुप से लागू होंगे। साथ ही मंडियों और खरीद केंद्रों सहित किसी भी साइट / कार्यालय / कार्यस्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति / अधिकारी / कर्मचारी इन मास्क को पहने बिना किसी भी बैठक / सभा / कार्यस्थल पर नहीं जाएगा। आदेशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि उनके सभी कर्मचारी मास्क पहनें।
जारी आदेशों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (1860 के 48) की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्यवाही की जा सकती है और पुलिस अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने का अधिकार है। जिला के प्रत्येक नागरिक को इन आदेशों की अनुपालन करना अनिवार्य है।
बॉक्स
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सभी दुकानदार लॉकडाउन की पालना के तहत सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और मास्क लगाएं तथा दस्ताने जरूर पहनें। सामान देने से पूर्व दुकानदार ग्राहक को मास्क लगाने के लिए कहें और सैनिटाइजर से उसके हाथों को साफ करें। बिना मास्क लगाए हुए ग्राहक को सामान न दें। इसके अलावा रेहड़ी चालक व होम डिलिवरी ब्वाय भी मास्क जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मास्क उपलब्ध करवाए जाए। पुलिस नाकों पर भी समुचित मात्रा में मास्क दिए जाएं और बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काटे जाएं। सभी एसडीएम पुलिस अधिकारियों से तालमेल बना कर सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए लगातार निगरानी करें।
बॉक्स
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सभी पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा सशर्त अनुमति पत्र दिए जाएंगे। अनुमति पत्र के अनुसार लॉकडाउन की दी गई हिदायतों की पालना न करने वाले दुकानदार की दुकान सील कर दी जाएगी। दुकानदार मास्क तथा दस्ताने का प्रयोग जरूर करें। लॉकडाउन की उल्लंघना करने वाले, मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आह्वïान किया कि अभीतक जिला में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी संस्थाओं, दुकानदारों व आमजन ने जिला प्रशासन का पूर्णत: सहयोग किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने का खतरा अभी टला नहीं है। इसके लिए हमें भविष्य में पूरी सजगता के साथ एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा। सभी नागरिक कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन का सहयोग करें और हिदायतों की पालना करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में योगदान दें।

April 19, 2020

रमजान के दौरान नही होगी बिजली, पानी की किल्लत:- उपायुक्त पंकज।

लोग घरों से पढ़े नमाज, सोसल दूरी का रखे ध्यान:- मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन
नूंह 19 अप्रैल:- उपायुक्त पंकज ने जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आज एक बैठक का आयोजन किया। उपायुक्त पंकज ने बताया कि रमजान माह जो 25 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा इस संदर्भ में जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील है कि वे अपनी मस्जिदों के माध्यम से इस बात की मुनादी करें कि कोई भी व्यक्ति रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए कहीं इक_ा न हो और वे अपने घरों से ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में किसी भी त्योहार के लिए सरकार के द्वारा कोई छूट नहीं दी गई है, उन्होंने कहा कि यदि सोशल डिस्टेंस हटेगा तो कोरोना का संक्रमण फैलने के आसार बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की भी अपील समुदाय के लोगों से की जाए कि रोजे के दौरान यदि किसी व्यक्ति का सैंपल लिया जाता है तो उसमें भी किसी प्रकार का भ्रम / संदेह न करें क्योंकि किसी भी सैंपल से किसी का कोई रोजा नहीं टूटता है। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं को आश्वस्त किया कि उन्हें रमजान माह के दौरान 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी तथा पानी की सप्लाई भी घर-घर टैंकर के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कि संकट की घड़ी में किसी भी दूसरी बात को मुद्दा न बनने दें केवल करोना पर ही लोगों का ध्यान रहे ताकि जल्द से जल्द हमें इस बीमारी से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह बिजारणिया, मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन, मौलाना तोफिक अहमद, मौलाना याया करीमी, मौलाना हकीमुद्दीन आदि मौजूद रहें।
April 19, 2020

जींद में कल से क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा


जींद 19 अप्रैल : जिला प्रशासन, स्वास्थ्य तथा पुलिस विभागए सफ़ाई कर्मियों सहित आमजन के सहयोग के चलते लॉकडाउन के दौरान 2० अप्रैल को जींद के लोगों कुछ राहत मिलना तय है। इसके लिए डीसी डॉ आदित्य दहिया के दिशानिर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के दिशा.निर्देशों अनुसार कुछ सुविधाएं संचालित की गई है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तीन मई तक के लॉकडाउन को लेकर जो दिशा.निर्देश दिए गए हैं वो ज्यों के त्यों रहेंगे। जींद में कोरोना संक्रमण न फैले इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपनी तरफ से कोई कोसर नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में जरूरत की दुकानों व सुविधाओं को देने के लिए मापदंडों अनुसार कुछ राहत प्रदान की गई है।
ये गतिविधियां रहेंगी पूर्ण रूप से बंद:
सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय हवाई यात्राएं, सुरक्षा उद्देश्यों को छोडक़र ट्रेन, सार्वजनिक परिवहन के लिए बसें, इंटर डिस्टक और इंटर स्टेट मूवमेंट, सभी शैक्षणिक व शिक्षण ;कोचिंग संस्थान, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा, सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग काम्पलैक्स, जिम, स्पोर्टस काम्पलैक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार, धार्मिक स्थलों पर पूजा, धार्मिंक मंडली पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में 2० से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे।
ये गतिविधियां रहेंगी संचालित:
सरकार द्वारा दिए गए दिशा.निर्देशों के अनुसार अस्पताल, पशु अस्पताल और मेडिकल से संबंधित केमिस्ट, फ़ार्मासिस्ट, मेडिकल से संबंधित दुकानें, मेडिकल लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस की सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। इसके अलावा मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, जिनमें मेडिकल पर्सनल,नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अस्पताल से जुड़े अन्य सेवाओं को ले जाने के लिए परिवहन सुविधाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा चिकित्सा प्रयोगशालाएं, पशु चिकित्सा अस्पताल, अधिकृत निजी प्रतिष्ठान जो कोविड- 19 के समावेश के प्रयासों पर होम केयर प्रोवाइडर होंगे। एम्बुलेंस, आक्सीजन उपकरण, कृषि बागवानी गतिविधियां, कृषि मशीनरी की दुकानें, स्पेयर पार्टस और ठीक करने के लिए मुरम्मत करने वाली दुकानें, कस्टम हायरिंग सेंटर, खाद, कीटनाशक, बीज की दुकानें, दुग्ध एकत्रिकृत वाहन, गौशालाओं सहित पशु आश्रय ग्रहों का संचालन, बैंक, एटीएम, बीमा कंपनियां, विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं का पालन पोषण, आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, जिसमें लाभार्थी के दरवाजे पर 15 दिनों में एक बार खादय पदार्थो और पोषण का वितरण, मनरेगा को अनुमति, पैट्रोल पम्प और गैस एजेंसियों का संचालन को अनुमति दी गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी इसमे शामिल रहेगी और इनके खुलने व बंद होने का समय निर्धारित होगा। दुकानें ,किरयाणा और आवश्यक सामान बेचने वाले एकल दुकानें और राशन की दुकानों, भोजन और किरयाणा का सामान सहित गाडिय़ां शामिल हैं। पोल्ट्री मास और मछली, पशु चारा और चारा आदि को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी लेकिन इनके समय निर्धारित होगा। प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, डीटीएच और केबल सेवाएं जारी रहेंगी। ई कॉर्मस कंपनियों के वाहनों को आवश्यक अनुमतियों के साथ अप्लाई करने की अनुमति होगी। कोरियर सेवाओं को भी अनुमति होगी। भारत सरकार के कार्यालय एवं उसके स्वायत अधिनस्त कार्यालय खुले रहेंगे। राज्य संघ शासित प्रदेश के कार्यालय भी खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
April 19, 2020

प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के साथ चर्चा की - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

COVID-19 के दृष्टिगत छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के विषय पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के साथ चर्चा की।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि : मुझे इस बात की ख़ुशी भी है कि सभी यूनिवर्सिटीज इस दिशा में काफी बेहतर प्रयास कर रही हैं।
April 19, 2020

जींद के डीसी ने जारी किए आदेश 20 अप्रैल से जींद में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य जिसने नही की पालना 188 के तहत होगी कार्रवाई


जींद । संजय कुमार । जींद के डीसी डॉ आदित्य दहिया ने लोगों से अपील की है की वे कोवीड- 19 के चलते मास्क अवश्य पहने ताकि इससे फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सके । उन्होंने बताया कि कोविड.19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 20 अप्रैल सोमवार से सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनाना अनिवार्य कर दिया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए या आदेश जारी किए है।
उपायुक्त ने बताया कि कि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सभी सभी कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि जब भी व्यक्ति किसी आवश्यक काम से घर से निकले उस समय कपड़े या तीन प्लाई फेस मास्क पहनना आवश्यक है। यह आदेश रेहड़ी चालक, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और किसी भी प्रकार के वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर समान रुप से लागू होंगे। इसके अलावा मंडियों /खरीद केंद्रों सहित सभी कार्यालय , कार्यस्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति, अधिकारी व कर्मचारी मास्क को पहने बिना किसी भी बैठक , सभा एवं कार्यस्थल पर नहीं जाएगा। आदेशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि उनके सभी कर्मचारी मास्क अवश्य पहनें।
इन आदेशों के तहत अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना करें और सोशल डिस्टैंस बनाए रखें।
April 19, 2020

फंदे पर लटका मिला ट्रैफिक एसएचओ का शव

रेवाड़ी : रेवाड़ी में एक ट्रैफिक एसएचओ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह इस समय गुरुग्राम में बतौर ट्रैफिफ एसएचओ के पद पर तैनात था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
ट्रैफिक एसएचओ सतेंद्र सिंह का शव रविवार सुबह रेवाड़ी हुडा बाईपास स्थित फ्लैट में लटका हुआ। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ लंबे समय से रेवाड़ी में ही अपनी पत्नी व बेटी के साथ रह रहा था। यहां पर कई थानों में बतौर एसएचओ तैनात रह चुका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सतेंद्र गुरुग्राम से ड्यूटी से आने के बाद रात को खाना खाकर सो गया था लेकिन सुबह दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। एसएचओ का कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम तबादला हुआ था।  

Saturday, April 18, 2020

April 18, 2020

मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।



मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।

ज्ञात है कि उक्त युवक ने 15 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट डाली थी जिसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ 17 अप्रैल को बिछोर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

बावजूद इसके आज गांव के सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के घर पर देर रात किया हमला कर दिया, जिसमें उक्त युवक के पिता और छोटे भाई को गंभीर चोट आईं, जिसके देखते हुए घायलों को अलाफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में भर्ती करवाया गया है ।

वही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

मेवात ब्यूरो चीफ कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट
April 18, 2020

जिले में कीटनाशक, खाद व बीज की दुकानें सोमवार से शनिवार पूरा दिन खुलेंगी

जींद : जिले में कीटनाशक, खाद व बीज की दुकानें सोमवार से शनिवार पूरा दिन खुलेंगी। इससे पहले इन दुकानों के सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलने की इजाजत थी। जिला प्रशासन के आदेशानुसार बीज, खाद व कीटनाशक विक्रेताओं को अपने यहां सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा और हैंडवाश, सैनटीज़र सहित मास्क का प्रबंध करना होगा। जिला पेस्टिसाइड एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन डाहौला ने बताया कि प्रशासन ने यह कदम एसोसिएशन की मांग पर उठाया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन का आभार जताया।
April 18, 2020

विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी - उपायुक्त

रोहतक : जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि जिला में बनाई गई विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी । उपायुक्त शनिवार को जिला के खंड सापला में बनाए गए विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों एवं अनाज मंडी सापला में 20 अप्रैल से होने वाली गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई गेहूं खरीद नीति अनुसार जिला के किसानों का दाना दाना खरीदा जाएगा । अनाज मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए मंडियों में उचित प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला की अनाज मंडियों में सरसों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा भी साथ थे।।  
April 18, 2020

जींद के जाने माने चित्रकार कल जींद की सड़कों पर चित्रकारी करते नजर आएंगे।

सड़कों के बीचोंबीच कोरोना के सन्देश को लेकर बनाई जाएंगी ये चित्रकारियां
साथ ही लिखे जाएंगे कोरोना को भगाने को लेकर अच्छे अच्छे स्लोगन।

लोग जब सड़कों से गुजरेंगे तो ये चित्रकारियां देख दंग रह जाएंगे।

रुपया चौक, रानी तालाब, लघु सचिवालय, देवी लाल चौक इत्यादि प्रमुख प्रमुख स्थानों पर बनाई जाएंगी ये चित्रकारी।

जींद के पांच चित्रकार दीपक कौशिक नवीन मारीचि, राजेश कुमार, सुमित कुमार, मोहित बब्बर कल जींद की इन सड़कों पर चित्रकारी बना कर देंगे कोरोना को भगाने का सन्देश।

प्रमुख चित्रकार दीपक कौशिक का कहना जो बात 1000 शब्दों में नही कही जा सकती वह एक चित्र के माध्यम से कही जा सकती है।
  
April 18, 2020

आरोग्य एप डाउनलोड करने में सबसे फिसड्डी नूंह

चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
हरियाणा में कोरोनावायरस के अभी तक सबसे ज्यादा मामले नूंह में मिले हैं। यहां 56 मरीज मिल चुके हैं। 22 जिलों में से 20 तक कोरोना पहुंच गया है, इनमें नूंह सबसे अव्वल है। वहीं भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को नूंह जिले में सबसे कम डाउनलोड किया गया है। आरोग्य एप को डाउनलोड करने में यह जिला सबसे फिसड्डी है। 16 अप्रैल तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो आरोग्य सेतू एप को गुरुग्राम में 489585 व फरीदाबाद में 356937 लोगों ने डाउन किया है। कोरोना के हॉट स्पाट नूंह में केवल 22281 और पलवल में 48342 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने में रूचि दिखाई है। इसके अतिरिक्त जिलवार स्थिति में सोनीपत में 128707, हिसार में 123060, अंबाला में 113126, करनाल में 109221, पानीपत में 103227, पंचकूला में 97064, भिवानी में 95704, झज्जर में 93863, रोहतक में 90182, रेवाड़ी में 82502, यमुनानगर में 79857, जींद में 78563, कुरुक्षेत्र में 78082, सिरसा में 67360, महेंद्रगढ़ में 61860, कैथल में 56099, फतेहाबाद में 48470 लोगों ने डाउनलोड किया है। एप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताता है। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपका डाटा को सरकार के साथ साझा करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा साझा नहीं करता है। बाकायदा इस एप से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स भी मिलते हैं। एप फोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट डिटेक्ट करता है। यह यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर नोटिफाई करता है।  
April 18, 2020

सोमवार से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

-क्लास वन व टू के अधिकारी रहेंगे मौजूद

-तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाएगा

-हर सप्ताह 33 प्रतिशत के हिसाब से आएंगे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी

चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
लॉकडाउन के बीच छुट्टी पर चल रहे हरियाणा सरकार के कर्मचारी सोमवार से दफ्तरों में नजर आएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक क्लास वन व टू श्रेणी के अधिकारी दफ्तरों में मौजूद रहेंगे जबकि ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार बुलाया जाएगा। शनिवार को हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के अध्यक्षों व बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों व जिला उपायुक्तों को जारी पत्र में सरकार ने कहा है कि क्लास-वन और टू के सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर आएंगे। अब विभागों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारियों को आना होगा। वहीं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाएगा। पहले, दूसरे व तीसरे सप्ताह में 33-33 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी देंगे। सभी मास्क लगाकर आएंगे और सैनिटाइजर दफ्तरों में मिलेगा।
  
April 18, 2020

2800 नर्सों ने भी किया दोगुनी सैलरी लेने से इनकार -एक दिन का वेतन भी सरकार को दान किया कहा-अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ानी चाहिए

चण्डीगढ़, 18 अप्रैल। कोरोनावायरस की लड़ाई के बीच हरियाणा की नर्सों ने भी दोगुनी सैलरी लेने से मना कर दिया है। यह फैसला हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया है। कोरोनावायरस के चलते हरियाणा सरकार ने सभी डॉक्टर और स्टाफ नर्स की सैलरी दोगुनी करने का ऐलान किया था। स्वास्थ्य विभाग की 2800 नर्सों ने सरकार से दोगुनी सैलरी लेने से मना कर दिया। खास बात यह है कि नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने इस लड़ाई में एक कदम आगे चलते हुए अपनी एक दिन की सैलरी भी कोरोना राहत कोष में दान देने का निर्णय लिया है। यानी सीधे तौर पर प्रदेश की नर्सें 75 लाख से अधिक सैलरी कोरोना राहत कोष में दान देंगी।
-कोरोना की लड़ाई में नर्सों का सबसे अहम योगदान
एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता देवी, महासचिव विनीता कुमारी, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुदेश चौधरी औरउप प्रधान संतोष मलिक ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ सरकार के दोगुनी सैलरी देने के निर्णय का स्वागत करती है। महामारी के इस दौर में सरकार वित्तीय संकट में है।कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए एसोसिएशन दोगुनी सैलरी लेने से इनकार करती है। मगर संकट की इस घड़ी में वह हर समय देश औरप्रदेश के साथ खड़ी हैं। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार को इस पैसे से आईसीयू में सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए।
  
April 18, 2020

करोना रिलीफ फंड हरियाणा में हरियाणा के एक गांव ने साढ़े 10 करोड़ दिये, दिल जीता,मुख्‍यमंत्री भी हुए मुरीद

जींद (हरियाणा)। कोरोना वायरस से जंग में कई लोगों ने खुलकर दान किया है। लेकिन, एक गांव ऐसा भी जहां के लोगों ने अब तक सबसे बड़ा दान देकर दिल जीत लिया है। पानीपत जिले के गांव बाल जाटान के लोगों का हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने भी धन्‍यवाद किया है।
कोरोना महामारी के चलते सरकार के साथ सामाजिक संगठन व समाजसेवी लोग मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। उनमें से एक नाम गांव बाल जाटान के लोगों का भी है। गांव बाल जाटान की ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अब तक की सबसे बड़ी राशि दान दी है। बाल जाटान हरियाणा में अब तक सबसे बड़ी राशि दान करने वाली ग्राम पंचायत है।

10.50 करोड़ रुपये पंचायत निधि से दिए
गांव बाल जाटान की सरपंच सरिता देवी ने बताया कि इस समय फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 10.50 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी। इसके लिए 50 लाख रुपये का चेक दो दिन पहले दे दिया गया था। इसके बाद 10 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने के लिए बीडीपीओ,बीडीपीओ व डीसी के माध्यम से उच्च अधिकारियों के पास पत्र लिख मंजूरी मांगी गई थी। सभी उच्च अधिकारियों से इसकी मंजूरी मिली। शनिवार को चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कोरोना रिलीफ फंड के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया।
 
April 18, 2020

विदेश से लौटे 339 लोग भूमिगत -पुलिस को भी नहीं मिल रहे

चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
कोरोना से जंग के बीच 339 लोग विदेश से लौटने के बाद हरियाणा में भूमिगत हो गए हैं। पुलिस अभी तक इनका सुराग लगाने में नाकाम रही है। इसे देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने अब एसपी को हर हाल में इन्हें ढूंढने के निर्देश दिए हैं। सरकार को यह भी आशंका है कि इनमें से कुछ ने हरियाणा से फर्जी पासपोर्ट बनाए हों।
पहले यह सूचना थी कि 200 लोग भूमिगत हुए हैं। मगर जिला वार डाटा सामने आने पर इनका आंकड़ा 339 तक जा पहुंचा है। सबसे ज्यादा 185 लोग पानीपत जिले के भूमिगत हैं। इनके न मिलने पर सरकार ने केंद्र सरकार को भी सूचित कर दिया है। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि विदेश से लौटकर छिपे हुए लोगों का पता लगा रहे हैं। कुछ ने गलत पते पर पासपोर्ट बनाए हैं। सबको ढूंढने का काम चल रहा है।  
April 18, 2020

जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक खत्म -20 अप्रैल से होंगी शुरू


चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
हरियाणा में कोरोना महामारी के कारण जमीनों की रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक सरकार ने हटा ली है। 20 अप्रैल से जमीनों की रजिस्ट्री करा सकेंगे। बंद के दौरान रजिस्ट्रेशन की मंजूरी से जहां जनता को बड़ी राहत मिली है, वहीं वित्तीय संकट से जूझ रही सरकार को राजस्व भी मिलेगा। कोरोना से बंद के पहले तक ई-अपॉइंटमेंट के जरिये रोजाना 60 रजिस्ट्री की मंजूरी थी, जिसे कम कर 30 कर दिया गया है।
-इसमें से पचास फीसदी रजिस्ट्री की अनुमति ऑनलाइन ई-अपॉइंटमेंट मिलने पर होंगी और पचास प्रतिशत तहसील, सब तहसील कार्यालय से समय मिलने पर की जाएंगी। किसी भी ब्लॉक में 10 मिनट में 5 से ज्यादा ई-अपॉइंटमेंट नहीं मिलेगी। पुरानी सभी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई हैं। रजिस्ट्री कराने वालों को नए सिरे से अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन करना होगा।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों व डीसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। तहसील व सब तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। तहसील व सब तहसील पर पुलिस के उचित प्रबंध होंगे। एक समय पर एक ही रजिस्ट्री से संबंधित लोग मौजूद रहेंगे। जमीनों के इंतकाल भी हो सकेंगे। मकान के लिए एससी-बीसी के सर्टिफिकेट बनाने व शपथ पत्र जारी करने की भी मंजूरी रहेगी।
-सभी विभागों में काम करेगा 33 फीसदी स्टाफ
वित्तायुक्त के नाते राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी पब्लिक डीलिंग वाले विभागों को 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। ए, बी श्रेणी के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कर्मचारियों से रोटेशन आधार पर काम लिया जाएगा। इन निर्देशों के बाद कई विभागों ने पहले चरण के लिए 33 फीसदी स्टाफ की सूची तय कर सूचना संबंधित कर्मियों को भेज दी है।



Friday, April 17, 2020

April 17, 2020

महिला पहलवान बबीता फोगाट को मिल रहीं धमकियां, वीडियो जारी कर कहा मैं डरने वाली नहीं हूं


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के ज्यादा बढ़ने का कारण माने जा रहे जमात पर हरियाणा की रहने वालीं दंगल गर्ल महिला पहलवान बबीता फोगाट एक ट्वीट कर ट्रोल होने लगी हैं।आलम यह है कि उन्हें अब धमकियां मिल रही हैं।
इस बात के खुलासा खुद बबीता फोगाट ने किया है।बबीता फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वह यह बता रही हैं कि उन्हें उनके ट्वीट के बाद से धमकियां दी जा रही हैं।
बबीता फोगाट अपने विरोधियों पर करारा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि उन्हें धमकाने वाले सुन लें कि वह उनकी धमकियों से कतई डरने वाली नहीं हैं।यह बात वह कान खोल कर सुन लें।उन्हें जायरा वसीम न समझे रहना वह बबीता फोगाट हैं।
वीडियो में क्या कहा बबीता फोगाट ने…
बबीता ने कहा, ‘पिछले दिनो से मैंने कुछ ट्वीट पोस्ट किए हैं, जिसके बाद से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं और कुछ लोग फोन करके भी धमकियां दे रहे हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगी कि कान खोलकर एक बात सुन लो और दिमाग में बिठा लेना कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं कि तुम्हारी धमकियों से डरकर घर पर बैठ जाऊंगी। मैं तुम्हारी धमकियों से नहीं डरने वाली। मैं असली बबीता फोगाट हूं। मैं जो ट्वीट किया है, मैंने उसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा है। मैं उस पर अभी भी कायम हूं। मैंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया। क्या तबलीगी जमात वाले नंबर वन पर नहीं बने हुए हैं। तबलीगी जमात ने कोरोना संक्रमण नहीं फैलाया होता, तो अब तक लॉकडाउन खुल गया होता।
बबीता ने कहा मैंने देश के लिए लड़ी हुं और उसके सपोर्ट में बोलती रही हूं और बोलती रहूंगी।।मैंने हमेशा सच बोला है और बोलती रहूंगी।’मैं आप सबसे पूछना चाहूंगी कि आप ही बताइए कि क्या यह सच नहीं है कि तबलीगी जमात वालों की वजह से ही कोरोना वायरस फैला।अगर वह जमा नहीं होते तो अभी तक हम इस वायरस से आजाद हो गए होते।
इस वीडियो के साथ बबीता ने कैप्शन दिया है- ‘यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।’

क्या ट्वीट किया था बबीता ने….
अर्जुन अवॉर्डी, गोल्ड मेडलिस्ट 30 साल की महिला रेसलर बबीता ने एक ट्वीट कर तबलीगी जमात पर निशाना साधा था।बबीता ने लिखा था, ‘कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।’इस ट्वीट में बबीता ने #जाहिलजमात हैशटैग का प्रयोग किया था जो कई लोगों को नागवार गुजरा।इसके बाद लोगों ने बबीता को घेरना शुरू कर दिया।

कौन थीं जायरा वसीम …जिसका उदाहरण बबीता ने दिया..
कश्मीरी मूल की जायरा वसीम एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं हम रह चुकी हूं इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब वह एक्टिंग नहीं करती हैं।जायरा ने साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था और यहीं से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी।हालांकि इसके कुछ दिनों के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला भी ले लिया।
आपको जानकारी हो कि बबीता एक बीजेपी नेता भी हैं वह हाल ही में पार्टी में शामिल हुई थीं।पार्टी की तरफ से बबीता को हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी उतारा गया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

हरियाणा के रेड जोन अब ‘कोरोना कमांडो’ के हवाले



चंडीगढ़, 16 अप्रैल।
हरियाणा में कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई में अब कमांडो भी मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश सरकार ने रेड जोन में मोर्चा संभालने के लिए कोरोना कमांडो तैयार किए हैं। फिलहाल 15 कोरोना कमांडो की टीम तैयार हुई है। इस टीम को रेड जोन (कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका) में काम करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रदेश सरकार हर जिले में ऐसे कोरोना कमांडो तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रत्येक जिले के एसपी को यह कोरोना कमांडो तैयार करने को कह दिया गया है।

-सीएम फ्लाइंग के एसपी के नेतृत्व में 15 कमांडो की टीम बनी
इससे पहले पंजाब में भी इसी तरह से पुलिस जवानों में से ही कोरोना कमांडो की टीम बनाई गई थी। हरियाणा पुलिस की सीआइडी विंग व सीएम फ्लाइंग में तैनात 15 जवानों को कोरोना कमांडो के तौर पर स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। यह कमांडो कोरोना संक्रमण में किसी भी बुरी से बुरी स्थिति से निपटने में माहिर होंगे। कोरोना कमांडो डॉक्टरों के साथ काम करने में दक्ष होंगे। आइपीएस अधिकारी पंकज नैन के नेतृत्व में यह टीम तैयार की गई है। पंकज नैन सीएम सिटी करनाल में एसपी रह चुके हैं और अब सीएम फ्लाइंग में एसपी हैं। इस कमांडो टीम को कोरोना से लड़ने वाले आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है।

-प्रदेश के हर जिले में तैयार की जाएगी ऐसे कमांडो की एक-एक टीम
कोरोना कमांडों के लिए वाहन भी विशेष रूप से तैयार करवाया गया है। यह टीम प्रदेश के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंचेगी और वहां की स्थिति को कंट्रोल करेगी। पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ही कमांडो को मेडिकल ट्रेनिंग दिलवाई गई।

-कोरोना संक्रमण में किसी भी स्थिति से निपटने में माहिर यह कमांडो
हरियाणा पुलिस का मुख्यालय भी इसी सेक्टर में है और स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक का दफ्तर भी यहीं है। कोरोना कमांडो को डिस-इंफेक्शन के उपकरण दिए गए हैं। उनके वाहन को भी इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वे पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाएं। सभी 15 कमांडो ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों व उनके परिजनों का सामना करने के तौर-तरीके भी
सीखे हैं।
April 16, 2020

पलवल में जमातियों को खाना खिलाने वाला मिला पॉजिटिव

पलवल में 1 नया केस पॉजिटिव मिला है। इसके बाद अब वहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मरीज ने जमातियों को खाना खिलाया था। वहीं पलवल के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनके पास कुल 1017 लोग सर्विलांस पर है। उनमें से 99 लोग ऐसे है जो विदेश से आए थे। इनमें से काफी लोग का सर्विलांस पूरा हो चुका है। हमारे पास अभी तक 30 लोग ऐसे है की जो पॉजिटिव मिले हैं।

April 16, 2020

गेहूं काट थकान मिटाने पेड़ के नीचे करने लगा आराम, कार ने कुचला, मौत

पानीपत के समालखा कस्‍बे में दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत से गेहंं काटकर थकान मिटाने को एक मजदूर पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी एक कार ने उसे रौंद दिया। परिवार के अन्‍य सदस्‍य बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सिम्बलगढ़ वासी मजदूर वकील की कार के कुचलने से मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बुधवार दोपहर के वक्त का है, जब मृतक परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत में गेहूं काटने के दौरान सड़क किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी कार सवार ने उसे कुचल दिया।

गेहूं काटने को गया था परिवार सहित
मृतक की पत्नी सुमन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके पास दो बेटे और एक बेटी है। बीते मंगलवार को वह, उसका पति वकील, बहन पूनम, उसका पति बलवान और परिवार के अन्य सदस्य बुढऩपुर वासी पप्पू त्यागी के खेत में गेहूं काट रहे थे। दोपहर के समय खाना खाकर सभी सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ के नीचे छाया में आराम करने लगे।

तेज गति से आई कार से हुआ हादसा
डेढ़ बजे के करीब बुढऩपुर की तरफ से एक तेज गति से कार आई और देखते ही देखते पेड़ के नीचे आराम कर रहे उसके पति वकील को कार ने कुचल दिया। जबकि थोड़ा दूर होने पर वो सभी बाल-बाल बच गए। उसके पति को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने कार को कुछ सेकेंड के लिए रोका और फिर लेकर फरार हो गया। उस दौरान उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया।

कार चालक की लापरवाही
सुमन का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ और उसके पति की जान गई। पति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पुलिस ने मामले में कार चालक जगबीर वासी चिरसमी (सोनीपत) के खिलाफ केस दर्ज कर शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।
April 16, 2020

विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा ने परिवार सहित किया रक्तदान, कहा रक्तदान से बड़ा नहीं होता कोई दान

जीन्द 16, अप्रैल । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन-2 की घोषणा की गई है। अब यह हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम लॉक डाउन की पालना करें। इस लॉक डाउन के दौरान आमजन को रक्त की कमी नहीं रहे, इसके लिए जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा परिवार ने वीरवार को परिवार सहित नागरिक अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल प्रशासन ने भी विधायक परिवार के इस नैतिक कार्य को समझा और रक्त लेने में कोई देरी नहीं की। विधायक परिवार से स्वयं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, उनकी पत्नी किरण मिड्ढा, डा. अश्विनी मिड्ढा, ध्यान मिड्ढा, प्रिंसी कुमारी, करण कुमार, विधायक की बहन कोमल अरोड़ा ने रक्तदान किया। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है और इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते नागरिक अस्पताल में रक्त की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए वो परिवार सहित रक्तदान करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वो लोक डाउन तथा सोशल डिस्टिेंसिंग के नियमों की पालना करें। विधायक ने कहा की राजनेता समाज का आइना होते हैं, इसलिए आज उन्होंने यह कदम उठाया है और वह आम जन को आह्वान करते हैं की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग स्वयं आगे आएं और रक्तदान करने का काम करें। विधायक की पत्नी किरण मिड्ढा ने कहा कि अब तक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसे में हमारा यह नैतिक फर्ज बनता है कि रक्तदान करें ताकि जरूरत के समय रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जरूरतमंद के लिए रक्त की कोई कमी ना रहे। रक्तदान करके हम मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं।

t
April 16, 2020

चोरों ने चंडीगढ़ पीजीआई में तैनात सीनियर प्रोजेक्टनिस्ट के घर हाथ किया साफ

घर सूना पाकर चोरी को दिया अंजाम

एटीएम चोरी कर उससे भी उड़ाए रुपये व घर में रखी नकदी भी पार की, इसके अलावा कंप्यूटर, एलईडी के साथ अन्य सामान भी चोरी कर ले गए


पुलिस ने मामला दर्ज किया

चंडीगढ़: शहर के चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कर्फ्यू के दौरान दिन रात पुलिस के गली-गली सख्त पहरे और सड़कों पर होने के बावजूद वह यहां चोरी करने में जुटे पड़े हैं।लगता है चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और जैसे कह रहे हैं कि कर्फ्यू लगा रहे या कुछ भी हम तो चोरी करके ही रहेंगे।चोरी का ताजा मामला सेक्टर 24 से सामने आया है।यहां चोरों ने चंडीगढ़ PGI में तैनात एक सीनियर प्रोजेक्टनिस्ट के घर पर चोरी कर फरार हो गए।
बताते हैं कि, चोर घर से नकदी, एटीएम, कंप्यूटर, एलईडी के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए।चोरों ने उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम जब घर सूना था।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने जिस सीनियर प्रोजेक्टनिस्ट के घर को निशाना बनाया है उनका नाम हीरा सिंह है वह सेक्टर 24 में रहते हैं।
हीरा सिंह ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया है कि वह चंडीगढ़ PGI में सीनियर प्रोजेक्टनिस्ट के पद पर तैनात हैं और सेक्टर 24 में अपने परिवार समेत रहते हैं।वह अपने परिवार समेत 21 मार्च को अपने पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन गए हुए थे।इसी दौरान 11 अप्रैल को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एसबीआई अकाउंट से 20 हजार रुपए निकल गए हैं लेकिन यह कैसे हो सकता था जब उनका ATM घर की अलमारी में रखा हुआ है।यह देख उन्होंने फौरन हिमाचल प्रशासन से पास बनवाया और 14 अप्रैल को चंडीगढ़ आ गए।जब वह अपने घर पहुचें तो सन्न रह गए क्योंकि उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ATM से रुपये उड़ने के साथघर की अलमीरा में रखे 18 हजार रुपए की नगदी भी गायब थी और वह ATM कार्ड गायब मिला जिससे 20 हजार रुपये निकाले गए।इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी, सोनी की 32 इंच एलईडी, और कंप्यूटर गायब था।जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बतादेंकि की हाल ही में चोरों ने सेक्टर 41 में एक मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल शॉप में रखे मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए थे। चोर मोबाइल शॉप की ऊपर छत पर रखें विंडो एसी को साइड कर अंदर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
April 16, 2020

जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

फरीदाबाद : जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

अब तक करीब 15 हजार से अधिक डिस्पोजल फेस मास्क व 1500 से अधिक कपड़े के मास्क तैयार किए जा चुके हैं।

आप सब का यह अमूल्य योगदान सदैव याद रखा जायेगा।
April 16, 2020

जींद के डीएसपी के गनमैन ने सोटे से हमला कर की पत्नी की हत्या

हिसार, 16 अप्रैल।
जींद में कार्यरत एक डीएसपी के गनमैन ने सोटे पर चेहरे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर मृतका का तीन साल बेटा भी मौजूद था। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई। आरोपी विक्रम जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। वारदात वीरवार सुबह घरेलू झगड़े के चलते अंजाम दी गई। जब घटना घटी तो आरोपी का तीन साल का बेटा मौके पर मौजूद था। विक्रम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस वारदात की सूचना स्वयं फोन करके अपने परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार,कांस्टेबल विक्रम हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में पत्नी रिंकू और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। वीरवार सुबह करीब छह बजे किसी बात को लेकर विक्रम का पत्नी रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विक्रम ने अपनी पत्नी के चेहरे पर सोटे से वार कर दिया। उसने एक साथ कई वार किए,जिस कारण रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसार डीएसपी अशोक कुमार,सिटी थाना एसएचओ विनोद कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिंकू है और वह अपने पति विक्रम के साथ किराये पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रहती थी। पति विक्रम जींद में डीएसपी का गनमैन है। वह अपने घर हिसार आया हुआ था। इन दिनों आरोपित रोजाना आवागमन कर रहा था। सुबह करीब सात बजे ही विक्रम का अपनी पत्नी रिंकू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम शराब के नशे में था और उसने ताव में आकर अपनी पत्नी के सिर पर चोट मार दी। चटनी कूटने वाले सोटे से इतनी तेजी से वार किया गया कि कुर्सी पर बैठी रिंकू खड़ी ही नहीं हो सकी। खून इतना बह गया कि उसके वहीं पर प्राण निकल गए। जब तक डॉक्टरी मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। मृतका रिंकू का एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है। मां के साथ क्या हुआ है मासूम शायद इस बात को नहीं समझ पाए मगर उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने ही परिवार को विक्रम और रिंकू के झगड़े के बारे में सूचित किया। मृतका रिंकू के भाई प्रदीप ने उपरोक्त बयान के साथ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन रिंकू की शादी देवास गांव में की थी और वे खुद गोगलपुर गांव के निवासी है।

April 16, 2020

हरियाणा प्रदेश में 411 मोबाइल डिस्पेंसरियां शुरू, हर घर की होगी स्क्रीनिंग : विज


चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रदेश के हर घर में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी और यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका सैंपल लेकर टेस्ट करवाया जाएगा ताकि राज्य से कोविड-19 को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
गुरुवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, गृह तथा शहरी स्थानीय निकाय विभागों की समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए यह चारों विभाग अग्रिम पंक्ति के विभाग हैं। वर्तमान में हरियाणा में कुल एक्टिव मरीज 149 हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन पार्ट-टू के लिए भारत सरकार की एडवाइजर को हरियाणा में भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है उन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कन्टेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनेटाईजेशन की जाए और पूरे राज्य में दूसरे चरण के तहत सैनीटाईजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आईएमए) को पत्र लिखा गया है कि वह निजी डाक्टरों को उनके प्राईवेट क्लिनिक खुलवाने के लिए कहें ताकि आम जनता का अन्य बीमारियों व समस्याओं का इलाज सुनिश्चित हो सकें।
इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सेवानिवृत डाक्टरों को एक साल के लिए अनुबंध पर रखने के लिए कहा गया है ताकि कोविड-19 महामारी से भली प्रकार से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 411 मोबाईल डिस्पैंसरियों को भी शुरू किया जा चुका है जो लोगों की अन्य बीमारियों का इलाज करने में सहयोग करेगी।
नौ विशेष कोविड अस्पताल स्थापित
विज ने बताया कि हरियाणा में कोविड-19 के लिए अलग से 9 विशेष कोविड अस्पतालों को स्थापित किया गया है। इनमें आईसीयू, वैंटीलेटर व अन्य उपकरणों सहित बेहतरीन डाक्टरों की टीमों को तैनात किया गया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीज को केवल कोविड अस्पताल में ही रखा जाएगा। उन्हें दूसरे सामान्य अस्पताल में नहीं रखा जाएगा। हरियाणा में 411 मोबाइल डिस्पेंसरियों को भी शुरू किया जा चुका है, जो लोगों की अन्य बीमारियों का इलाज करने में सहयोग करेगी।
हरियाणा में एैपीडैमिक एक्ट लागू
गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा देशभर में पहला राज्य है, जहां एैपीडैमिक एक्ट को लागू किया है। इसलिए पंचकूला के सेक्टर-15 की कोविड-19 संक्रमित महिला के मामले में निजी डाक्टर की लापरवाही व सिविल सर्जन को जानकारी न देने के मामले में उक्त निजी डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने करने के आदेश दिए हैं। पंचकूला के सेक्टर-11 में इस डॉक्टर का प्राइवेट अस्पताल है। निजी डाक्टर की यह ड्यूटी बनती थी कि वह कोविड-19 मरीज की जानकारी संबंधित अधिकारियों व प्रशासन को दें।

Wednesday, April 15, 2020

April 15, 2020

जींद में ‘शेल्टर होम‘ में बैठकर कर्मचारियों ने पी शराब, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद, 15 अप्रैल।
कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉकडाऊन के बाद प्रवासी मजदूरों के शुरू हुए पलायन को रोकने के लिए बनाये गये ‘शेल्टर होम‘ में से जींद जिले के जुलाना के एक ‘शेल्टर होम‘ में कल रात विषैली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
जुलाना में यह शेल्टर होम प्रवासी मजदूरों और साधुओं के लिए बनाया गया है जहां पर साधुओं के लिए खाने और देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की लगाई गई है। होमगार्ड प्रदीप, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए, जींद में पीसीओ प्रवीण और सफाई कर्मचारी अमित ने शराब पी। शराब विषैली निकली जिससे प्रवीण और अमित की हालत बिगड़ने लगी। पहले उनको जुलाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में प्रवीण ने दम तोड़ दिया और अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर प्रदीप को भी उसके परिजनों ने जुलाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
April 15, 2020

हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती को दी हरी झंडी -इंटेंसिविस्ट, स्टाफ नर्स, ओटीए आदि को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा राज्य के लिए 21 जिला अस्पतालों के लिए होंगी भर्ती

चंडीगढ़, 15 अप्रैल।
कोरोना महामारी के दौरान राज्य के 21 जिलों में अलग-अलग 32 पदों के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन पदों में इंटेंसिविस्ट का एक पद, ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 5 पद, स्टाफ नर्स / नर्सिंग सिस्टर के 20 पद, ओटीए/ओटी टेक्नीशियन/एनेस्थिसिया टेक्नीशियन के 5 पद और काउंसलर का एक पद शामिल हैं। इससे एक वर्ष के लिए 44, 60, 40,000 रुपये का वित्तीय व्यय होगा।
-वेंटिलेटर खरीदने की दी अनुमति
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुख्यमंत्री के बजट भाषण के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों हेतू 81 वेंटिलेटर खरीदने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल पंचकूला में उपर्युक्त मैनपावर पहले से ही कार्यरत है और अब राज्य के शेष 21 जिलों में भी इसे दोहराने का निर्णय लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा महामारी के दौरान स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्स के 1584 पद, फार्मासिस्ट के 92 पद, प्रयोगशाला टेक्नीशियन के 307 पद और रेडियोग्राफर के 197 पदों को भरने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त सभी पद मुख्य सचिव की आउटसोर्सिंग नीति के भाग-2 के तहत भरे जाएंगे।
April 15, 2020

पति- पत्नी, बेटी सारा परिवार जिलेभर के लिए मास्क बनाने सुबह से रात तक लगा रहता है


जींद : पति- पत्नी, बेटी सारा परिवार जिलेभर के लिए मास्क बनाने सुबह से रात तक लगा रहता है ।
देशभगति से रसबोर इस परिवार से आप भी सीखें |

Tuesday, April 14, 2020

April 14, 2020

कमर्शियल वाहन में यात्री की मौत पर बीमा कंपनी नहीं वाहन का मालिक जिम्मेदार : हाइकोर्ट

चंडीगढ़, 14 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर एक्सीडेंट को लेकर अहम फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि यदि मालवाहक वाहन में यात्री सफर कर रहा है तो एक्सीडेंट की स्थिति में बीमा कंपनी उसकी मौत हेतू मुआवजा देने की जिम्मेदार नहीं होगी। हालांकि हाईकोर्ट ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का हकदार माना और मुआवजा राशि देने के लिए मालिक को जिम्मेदार बता उसे राशि का भुगतान करने के आदेश दिए। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ट्रक के साथ हुए हादसे को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रक का बीमा करने वाली कंपनी को मुआवजे के लिए जिम्मेदार मान भुगतान के आदेश दिए थे। इन आदेशों को चुनौती देते हुए बीमा कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कंपनी ने कहा कि ट्रक का बीमा उन्होंने किया था और बीमा की शर्त के अनुसार वे उसके हेतू मुआवजा देने के लिए बाध्य हैं। जिस व्यक्ति की मौत के लिए मुआवजा देने के ट्रिब्यूनल ने आदेश दिए थे वह भारी वाहक वाहन में मौजूद अनाधिकृत यात्री था। ऐसे में उनकी मौत की स्थिति में मुआवजे के लिए बीमा कंपनी को बाध्य नहीं माना जाना चाहिए। बीमा कंपनी ने बताया कि ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार उन्होंने क्लेम की राशि का भुगतान आश्रितों को कर दिया है और अब इस राशि को वाहन मालिक से रिकवर करने का उन्हें अधिकार दिया जाए। हाई कोर्ट ने याचिका पर सभी पक्षों को सुन इस मामले में बीमा कंपनी की दलील को सही मानते हुए अपना फैसला सुनाया। फैसले में यह स्पष्ट किया कि भार वाहक वाहन में यदि कोई अनाधिकृत यात्री है तो उसकी मौत के लिए बीमा कंपनी जिम्मेदार नहीं है, लेकिन यात्री की मौत एक्सीडेंट में हुई हैतो वह क्लेम का हकदार है जिसका भुगतान करने के लिए वाहन मालिक बाध्य है।