Breaking

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

अमित फार्मासिस्ट दे रहे अहम योगदान -रेखा धीमान

 गाँव को कोरोना मुक्त रखना ही मेरा लक्ष्य-अमित फार्मेसिस्ट

  (संजय) नरवाना : गांव पीपलथा में अमित मेडिकोज  पर बहुत ही कम दाम  में गांव वासियों को  सैनेटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं। समाज सेविका रेखा धीमान ने बताया कि अमित शर्मा जी पीपलथा गांव के ही निवासी है,और गांव में अमित मैडिकोज के मालिक भी हैं। विश्वस्तर पर कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां हर कोई किसी न किसी तरीके से समाज सेवा में लगा है, वहीं अमित शर्मा भी गांव में ही गांव वासियों को बहुत ही कम दामों में सैनेटाईजर उपलब्ध करवा रहे हैं।
और जो परिवार गांव में जरूरतमंद हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो समाजिक संस्था उड़ान होंसलो की फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क उन लोगों तक सैनेटाईजर पहुंचा रहे हैं। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक सैंकड़ों की संख्या में सैनेटाईजर संस्था के माध्यम से गांव में वितरित कर चुके हैं, 
वहीं 
अमित शर्मा ने  कहा कि सामाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को मास्क व सेनेटरी पैड वितरण कर रही है, ये बहुत ही पुण्य का कार्य है । इस के लिए हम सभी संस्था प्रधान का आभार प्रकट करते हैं । इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में मेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि क्षेत्र में कोई भी परिवार ऐसा ना हो जो आर्थिक तंगी के चलते भोजन, दवाईयां या फिर सेनेटाइजर के लिए संघर्षरत और वंचित हो । इस लिए मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए संस्था के माध्यम से क्षेत्र वासियों को सहयोग करता रहूँगा और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा । 
 इस पर संस्था की डायरेक्टर रेखा धीमान व संस्था सदस्य मंजू कांगरा ने उड़ान हौसलों की समस्त कार्यकारिणी व गांव वासियों की तरफ़ से अमित शर्मा का सादर धन्यवाद व्यक्त किया।
April 24, 2020

जाखल मंडी के आढ़तियों ने गेहूं की खरीद में आ रही समस्याओ पर उपमंडल अधिकारी से की मुलाकात- सुरेश गर्ग

जाखल मंडी मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे उप मंडल अधिकार टोहाना से मिलने पहुंचे जाखल मंडी के आढ़तियों ने गेहूं की खरीद में समस्या आ रही उपमंडल अधिकारी के समस्त रखी जाखल मंडी के सुरेश गर्ग पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा हमने प्रशासन के साथ मिलकर काम काम किया लेकिन जो समस्या गेहूं की खरीद लेकर एजेंसियों द्वारा अलग-अलग गेहूं खरीदा जा रहा है सुरेश गर्ग ने बताया ऐसी ही समस्या आती रही तो किसान सड़कों पर आ जाएंगे हमारी प्रशासन से मांग है जैसे हम ने प्रशासन के साथ सहयोग किया और हम चाहते हैं सरकार के देशों की पालना करें लेकिन वही स्थिति बनने जा रही है
April 24, 2020

जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को झटका पैरोल की अर्जी एक बार फिर खारिज मां की बीमारी का हवाला देकर मांगा पैरोल

 
(संजय) रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का जेल की सलाखों से बाहर आने का सपना एक बार फिर टूट गया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मां नसीब कौर ने बेटे की पैरोल के लिए आवेदन किया था,जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल देने की मांग की थी। सुनारिया जेल प्रशासन से होते हुए पैरोल की अर्जी सरकार तक पहुंची। सरकार ने शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से आए राम रहीम की मां के आवेदन को खारिज कर दिया है। इससे पहले भी दो बार उसकी पैरोल की अर्जी खारिज की जा चुकी है। इस बार उसने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांगा था। उसने इस बार इमरजेंसी पैरोल मांगी थी। बता दें कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 25 अगस्त 2017 से बंद है । 28 अगस्त 2017 को जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगाकर राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी । इसके बाद उसे पत्रकार हत्या के मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाइ्ईगई थी। गुरमीत राम रहीम ने मां की बीमारी का हवाला देकर इमरजेंसी पैरोल मांगी थी। बताया जाता है कि उसने पैराल की अर्जी में कहा था कि उसकी माता की अधिक तबीयत खराब है और इस कारण उसे इमरजेंसी पैरोल दी जाए। उसने यह अर्जी सुनारिया जेल प्रशासन को दी थी। प्रशासन और सुनारिया जेल प्रशासन ने उसकी पैरोल की अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉक डाउन में भीड़इक्कठी होने का अंदेशा जताते हुए राम रहीम की अर्जी को अस्वीकार कर दिया। इस तरह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फिर निराशा मिली है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम इससे पहले भी दो बार पैरोल की अर्जी लगा चुका है। दोनों बार उसे निराशा हाथ लगी और उन अर्जियों को खारिज कर दिया गया। गुरमीत ने एक बार मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल की मांग की थी। इसके खारिज होने के बाद उसने खेती-बाड़ी करने के लिए पैरोल मांगी थी। इसे भी खारिज कर दिया गया था। बता दें कि राम रहीम तीन सप्ताह की पैरोल चाहता था। उसकी मां नसीब कौर ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन किया था। लेकिन सरकार डेरा प्रमुख को पैरोल देकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर कोई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहती। वर्तमान में कोरोना संकट के चलते राम रहीम को पैरोल देना और भी बड़ी मुसीबत बन सकता है।
सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट व अन्य सभी पहलुओं को देखते हुए उसकी पैरोल की अर्जी खारिज कर दी है।
April 24, 2020

कल से रमजान शरू अबकी बार रमजान तरावी भी जरुर पढ़े, आओ जाने बड़ी जामा मस्जिद नुह , मेवात के इमाम मोहम्मद जाहिद हुसैन से कोरोना व रमजान पर ख़ास बातचीत


कल से रमजान शरू अबकी बार रमजान तरावी भी जरुर पढ़े, आओ जाने बड़ी जामा मस्जिद नुह , मेवात के इमाम मोहम्मद जाहिद हुसैन से कोरोना व रमजान पर ख़ास बातचीत

April 24, 2020

46 लाख परिवारों का हुआ सर्वे 9 हजार से ज्यादा में मिले सांस और निमोनिया के लक्षण,अब होगा कोरोना टेस्ट

(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते प्रदेश के 46 लाख 8 हजार 84 परिवारों का सर्वे करवाया है। इन घरों में स्वास्थ्यकर्मियों और आशा वर्कर ने जाकर स्क्रीनिंग की है। इन परिवारों में से 9 हजार 977 लोगों में सांस और निमोनिया के लक्षण मिले हैं। इन लोगों का अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। इसकी पुष्टि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की है। वहीं हरियाणा में लगातार ठीक हो रहे मरीजों की रिकवरी रेट पर केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार की सराहना की है।
मंत्री विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सोनिया गांधी द्वारा बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाने पर अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता कांग्रेस ने फैलाई है। सांप्रदायिकता कांग्रेस के डीएनए में है। जब-जब मौका आता है, वो ऊभर कर सामने आता है। कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा सांप्रदायिकता के आधार पर करवाया। 10 लाख लोगों का नरसंहार हुआ। 1984 में कांग्रेस का सांप्रदायिकता का वायरस फिर जागा और लगभग 4 हजार सिखों का कतलेआम किया। कांग्रेस को जब भी मौका मिला इन्होंने सांप्रदायिकता फैलाई।
April 24, 2020

पति ने पत्नी को पढ़ाकर बनाया टीचर, उसी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट

(प्रवीन) चरखी-दादरी-  प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करने के जुर्म में पुलिस में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र सिंह प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा आरोपी जयवीर पुत्र दरियावसिंह वासी घसौला हाल वार्ड न0 17 चरखी दादरी को गिरफ्तार कर अदालत चरखी दादरी से दिनांक 25 अप्रैल तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित साॅगवान ने बताया कि अभियोग मे आगामी कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा अपने पति की हत्या करवाने की आरोपी मोनिका देवी पत्नि मृतक प्रदीप वासी चरखी पुत्री श्रीराम सिंह वासी छप्पार जिला झज्जर को गिरफतार करके गहनता से पुछताछ की गई।
आरोपी मोनिका ने पुछताछ मे बताया कि जयवीर से करीब दो वर्ष पहले कुरूक्षेत्र मे बीएड करने के दौरान आपस मे दोस्ती हो गई थी। जिसका आरोपिता मोनिका के मृतक पति प्रदीप को शक होने पर प्रदीप मोनिका के साथ लडाई झगडा करने लग गया था। जिसके कारण दोनो ने आपस मे मिलकर प्रदीप को ठिकाने लगाने की ठान ली।
दोनो की योजना के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल को मोनिका ने अपने पति प्रदीप को जयवीर के घर भेज दिया व जयवीर को फोन से बता दिया जयवीर ने मोनिका के कहे अनुसार प्रदीप को जूस मे नींद की गोलिया पिलाकर व उसके बाद ईन्जैक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मोनिका को आज अदालत मे पेश किया गया जो अदालत द्वारा आरोपी को जिला जेल झज्जर में बन्द करने के आदेश दिए।
April 24, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता चौधरी नीतिसेन भाटिया को किया फोन, जाना प्रदेश का हाल

पीएम नरेंद्र मोदी ने चौ.नीतिसेन भाटिया से प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, लेबर की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉक डाउन से हरियाणा में पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की।
(अरुण मलिक)पानीपत। Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी नीतिसेन भाटिया से उनके निजी मोबाइल फोन पर करीब पांच मिनट तक कॉल कर चौधरी साहब व उनके परिवार का हालचाल जाना। वहीं लॉक डाउन के चलते हरियाणा के हालात पर चर्चा की। 

गौरतलब है कि चौ.नीतिसेन भाटिया पानीपत में भाजपा के स्तंभ माने जाते है। भाटिया ने शुरूआती युवा अवस्था में ही जनसंघ का दामन थाम लिया था व 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने थे, कामकाज के मसले में हमेशा सख्त मिजाज रहे नीतिसेन ने सन् 1991 व 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है, वहीं पालिका अध्यक्ष के रूप में भाटिया ने पानीपत का तेजी से विकास करवा कर पिछडेपन को दूर किया।

पानीपत की जनता आज भी बुजुर्ग भाटिया के पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की मिशाल देती है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री व हरियाणा में भाजपा के प्रभारी के रूप में व मुख्यमंंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में चौ.नीतिसेन भाटिया के साथ काम कर चुके है। इस दौरान भाटिया पानीपत भाजपा के अध्यक्ष थे। 

अनेक बार पानीपत के मॉडल टाउन स्थित भाटिया भवन में नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल, नीतिसेन भाटिया आदि पार्टी नेता बैठकें कर चुके है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ रैली के दौरान जब पीएम मोदी पानीपत आए थे, तब पीएम कार्यालय से मोदी के स्वागत करने वालों की सूची में चौ.नीतिसेन भाटिया का नाम सबसे उपर रहा था। वहीं संजय भाटिया ने अपने मौसा नीतिसेन भाटिया का हाथ पकड कर राजनीति में कदम रखा और संजय  पानीपत नगर परिषद के अध्यक्ष रहे। वहीं करनाल-पानीपत लोकसभा सीट से देश में दूसरी सबसे बडी जीत दर्ज कर सांसद बने। 

इधर, पीएम मोदी ने चौ.नीतिसेन भाटिया से प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, लेबर की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉक डाउन से हरियाणा में पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्सवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की। पीएम मोदी से फोन वार्ता के बाद प्रसन्नचित चौ.नीतिसेन भाटिया ने कहा कि भाजपा में कोई बडा छोटा नहीं होता, सब कार्यकर्ता हैं। वे आज भी पार्टी के सिपाही है और मोदी व मनोहर लाल कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर जैसा आम कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकता है यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है। इसी लिए भाजपा को कार्यकर्ताओं की पार्टी कहा जाता है।
April 24, 2020

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शरू


(मनवीर) महेंद्रगढ़- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने इन्फ्लिबीनेट के साथ मिलकर नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च करने वाला देश पहला विश्वविद्यालय बन गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरुआत हुई है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ ने नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम http://lmscuh.inflibnet.ac.in लॉन्च किया है। इन्फ्लिबीनेट केंद्र के सहयोग से बने इस प्लेटफॉर्म को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ व इन्फ्लिबीनेट केंद्र के निदेशक प्रो. जेपी सिंह जुरेल ने स्काइप के माध्यम से लॉन्च किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को एक मंच पर ई-पीजीपी सामग्री उपलब्ध होगी। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि शुरूआत में इस पोर्टल पर 37 पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम में परिचर्चा, असाइनमेंट व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली ऐसी स्थिति में बहुत कारगर साबित होगी जब विद्यार्थी व शिक्षक किसी कारणवश प्रत्यक्ष संपर्क में न हों। प्रो. कुहाड़ ने कहा कि इन्फ्लिबीनेट सॉफ्टवेयर की यह सुविधा उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी और यह देश में शिक्षा के प्रतिमान को बदलने वाली होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की दिशा में सरकार के स्तर जारी प्रयासों में हमारा यह कदम उल्लेखनीय साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह शुरुआत करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है।
April 24, 2020

कल देर रात पानीपत में भीड़ से लॉक डाउन की पालना कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, आज आई दो लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट


(अरुण मलिक) पानीपत। पानीपत के हुडा सेक्टर 11-12 में गौस अली मोहल्ले में गुरुवार देर रात जुटी भीड़ से लॉक डाउन की पालना कराने गई पुलिस की सीआइए वन की टीम पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बेकाबू हुए हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। जिसके बाद मोहल्ला निवासी डरकर अपने घर में छिप गए। वहीं इस पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक घायल हो गया, जिसको पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है। 

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सीआइए वन से प्रभारी राजपाल स‌िंह व उनकी टीम गौस अली में भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी, वहां पर पहुंचते ही जैसे ही टीम नीचे उतरी वैसे ही मोहल्ला निवासियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने कंट्रोल रूम को सुचना दी व चांदनीबाग थाना और सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस मौके पर बुलाई। 

जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ला निवासियों को डराने के लिए हवाई फायर ‌किए। फायरिंग होते ही मोहल्ला निवासी अपने अपने घरों में जाकर छिप गए। ‌वहीं इस बीच हुई पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक शहजाद घायल हो गया। जिसका पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस को कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है वह सभी ठीक है। वहीं मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है, वहां पर बेरीगेट्स लगाए गए है। इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी के जुर्म में सीआइए वन प्रभारी राजपाल सिंह के बयान पर 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वही आज जारी प्रदेश के हेल्थ बुलेटिन मे पानीपत से दो नई कोरोना मरीज आने की पुष्टि हुई है, एक और जिले मे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही दूसरी और लोग लॉक डाउन का पालन न करके अपने साथ साथ औरो की जान को भी खतरे मे दाल रहे है , ये एक चिंतनीय विषय है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ आम जनता से अपील कर्तास है कि घरो मसि रहे, सुरक्षित रहे पुलिस व् प्रसाशन आपके सहयोग के लिए है लेकिन यदि आप सहयोग नही करोगे तो आपके खिलाफ कानूनन कार्यवाही होना जरुरी है ताकि बाकि आम जन मानस को सुरक्षित रखा जा सके |
April 24, 2020

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, सरकार बनाये SC,ST की नई सूची

(मनवीर) दिल्ली- आज सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के बारे मे कहा कि वर्षों से आरक्षण का लाभ सही मायने में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सूची फिर से बनानी चाहिए।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण का लाभ किसी भी किम्मत पर 'महानुभावों' के वारिसों को नहीं मिलना चाहिए जो 70 वर्षों से आरक्षण का लाभ उठाकर धनाढ्य की श्रेणी में आ चुके हैं। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा ऐसा नहीं है आरक्षण पाने वाले वर्ग की जो सूची बनी है वह पवित्र है और उसे छेड़ा नहीं जा सकता। आरक्षण का सिद्धांत ही जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है।
संविधान पीठ में अपने एक आदेश में कहा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के भीतर ही पात्रता को लेकर आपस में संघर्ष है कि योग्यता क्या होनी चाहिए।

पीठ ने कहा सरकार का दायित्व है कि सूची में बदलाव करें जैसा कि इंदिरा साहनी मामले में नौ सदस्यीय पीठ ने कहा था। संविधान पीठ ने कहा आरक्षित वर्ग के भीतर ही सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत लोग हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को सामाजिक मुख्यधारा में लाने की आवाज को लेकर संघर्ष चल रहा है। बावजूद इसके उन्हें आरक्षण का सही मायने में लाभ नहीं मिल पा रहा। इसे लेकर आवाजें उठ रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह सिफारिश आंध्र प्रदेश के अनुसूचित अधिसूचित क्षेत्रों में शिक्षकों की भर्ती में अनुसूचित जनजातियों को 100 फ़ीसदी आरक्षण देने के फैसले को असंवैधानिक करार देने के फैसले में की है। पीठ ने कहा वह वरिष्ठ वकील राजीव धवन की इस दलील से सहमत हैं कि आरक्षित वर्गों की सूची पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। आरक्षण प्रतिशत के साथ बिना छेड़छाड़ किए भी सूची में बदलाव किया जा सकता है।

इसमें राज्यों में आयोगों ने भी सिफारिश की है पीठ ने कहा ऐसा देखने को मिला है कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में बनाए गए आयोग की रिपोर्ट में सूची में बदलाव की सिफारिश की गई है। आयोग ने सूची में किसी जाति समुदाय व श्रेणी को जोड़ने या हटाने की सिफारिश की है। जहां ऐसी रिपोर्ट उपलब्ध हैं वहां राज्य सरकार मुस्तैदी दिखाकर तार्किक तरीके से इसे अंजाम दे।

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

कोरोना काल के बाद होने वाले बदलाव पर आप दे अपनी राय

स्पेशल स्टोरी (नेहा)- कोरोना कहर अब ठहर, हम उम्मीद करते है कि जल्द ही कोरोना देश व प्रदेश से चला जाएगा | आज अच्छी खबर आई कि प्रदेश मे रोहतक और गुरुग्राम को छोड़ बाकि 20 जिलो से कोई नया कोरोना केस नही मिला | लेकिन आज कल आम चर्चा का विषय यही है कि कोरोना के बाद जीवन मे क्या क्या बदलाव होने वाले है | जिसमे सबसे मुख्य है निजी कम्पनियो मे वर्क फ्रॉम होम काफी प्रचलित होने की संभावना है क्योकि इस कोरोना काल मे काफी कम्पनियो ने ये माना है कि वर्क फ्रॉम होम से भी वो सब काम किया जा सकता है जो ऑफिस आने के बाद किया जाता है | 

वही जानकारों की माने तो कोरोना काल खत्म होने के बाद भी कुछ महीने तक आम जनता मे वायरस के प्रति खौफ रहेगा जिसके मध्यनजर कपड़ा उधोग ने कपड़ो के साथ डिज़ाइनर या मैचिग मे मास्क बनाने की तैयारी कर दी है | जी हाँ, हो सकता है जब आप बाजार मे नए सूट, शाडी या पेंट कमीज लेने जाए तो आपको साथ मे मास्क जरुर मिले | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि कोरोना काल के बाद आप और हम यदि मास्क का प्रयोग अपने जीवन मे करने की आदत बना ले तो इसके फायदे बहुत है लेकिन नुकसान कोई नही |

अगले आर्टिकल मे इसके फायदों का जिक्र करेगे तब तक आप भी हमसे साँझा करे इस बारे अपनी राय आप हमे ईमेल करे haryanabulletinnews@gmail.com

April 23, 2020

सिरसा: किसान व्यापारियों के लिए आगे आया डेरा सच्चा सौदा

रामफल सिरसा : (डेरा सच्चा सौदा) करोना महामारी के चलते हुए एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा ने अपना योगदान दिया इस समय जब सारी दुनिया करोना महामारी से लड़ रही है ठीक उसी समय डेरा सच्चा सौदा ने  किसान व्यापारियों के हित को ध्यान रखते हुए आगे आकर अपना योगदान दिया और सरकार का साथ देते हुए अपने पास मौजूद शैडो प्रयोग करने की अनुमति दी | यहाँ पर इस समय गेहूं खरीद सेंटर बनाया गया हैं, जहा आस पास के किसान सोशल डिस्टेंस रखते हुए अपनी फसल व्यापारियो के माद्यम से बेच सकते है , यहां पर डेरे की तरफ से आने वाले सभी व्यापारियों के लिए लंगर पानी शौचालय की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जिससे यहा पर आने वाला हर व्यापारी खुश नजर आया और ऐसी व्यवस्था के लिए डेरा मैनेजमेंट का बहुत-बहुत धन्यवाद किया | 

ज्ञात  है किरा सच्चा सौदा इसके अलावा सन 1950 से मानवता भलाई के कार्य समाज हित में करता आ रहा है जिसमें की 134 मानवता भलाई के काम किए जाते हैं संत डॉक्टर  गुरमीत राम रहीम जी इंसा  द्वारा बनाई गई  ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स  देश भर मे ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के लिए जानी जाती है | आज पूरी  कोरोना महामारी युग मे दुनिया में डेरे के सेवादारों द्वारा गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है व अपने-अपने शहर को सेवादारों द्वारा सेनीटाइज किया जा रहा है | इस मुश्किल समय में डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है वह सराहनीय है |

डेरा प्रेमिओ की द्वारा किये जा रहे प्रयासों की आने वाले  व्यापारी  और किसान प्रसंशा कर रहे है व उनके द्वारा किए गए कामों को मान सम्मान दे रहे हैं | हरियाणा बुलेटिन न्ययूज़ आम जनमानस व देश की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ से अपील करता है कि आज कोरोना काल के समय हर तरह के मतभेद भुला डेरा सच्चा सौदा की तरह काम समाज हित के लिए आगे आना चाहिए |
April 23, 2020

बाल कलाकार आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर आजमा रहे हाथ

(संजय) जींद :  वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल जींद के विद्यार्थी बाल कलाकारों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी पर अपने उत्कृष्ट ड्राइंग बनाकर अपनी बेहतर कलाकारी का परिचय दिया है।  स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज से जो समय बचता है उसमें आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। विद्यार्थियों ने अनेक मोटीवेटिंग स्केच, कलर्ड स्केच बनाकर बेहतर कलाकार होने का परिचय दिया।

इन कलाकारों में आयुष, अल्विन हार्दिक ,देवांश श्रीनिका, अंशु ,जयंत, मिहिर ,मेरी प्रमुख हैं । इन बच्चों ने स्टे होम, स्टे सेफ और टू बेस्ट एट होम समय का सदुपयोग करें । घर पर रहें व कुछ रचनात्मक कार्य करें तथा समाज के लिए एक मिसाल कायम करें । विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ गणेश कौशिक ने कहा है की बेहतर समय है कि बच्चे घर पर रहकर इस प्रकार के रचनात्मक वह समाज के मोटिवेशन के लिए ऐसे कार्य करें जिससे समाज को प्रेरणा मिले । बच्चों ने  संयुक्त रूप से बचाव में ही सुरक्षा है का संदेश दिया है जो कि प्रशंसनीय है ।
April 23, 2020

केंद्र सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक

(मनवीर) नई दिल्ली - आज देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना संकट की वजह से बड़ा असर हुआ है। इस बीच आज गुरुवार को भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए पर रोक लगा दी गई है और ये रोक एक जुलाई 2021 तक जारी रहेगी।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, कोरोना वायरस के संकट की वजह से 1 जनवरी, 2020 के बाद से केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनधारी को मिलने वाली डीए की राशि नहीं दी जाएगी। वहीं, 1 जुलाई 2020 से जो एडिशनल डीए मिलना था उसको भी नहीं दिया जाएगा।

ये 1 जुलाई 2021 को साफ होगा. ये आदेश केंद्रीय कर्मचारी और केंद्र सरकार द्वारा पेंशन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा।
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाओं में कटौती की जा रही है। इससे पहले गुरुवार को ही रक्षा बजट में कटौती की बात सामने आई है, जहां पर नए प्रोजेक्ट्स की खरीद को कुछ वक्त के लिए रोकने की बात कही गई है। इस फैसले का असर राफेल विमान, एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद पर भी पड़ सकता है।
इससे पहले भारत सरकार ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सांसद, मंत्रियों की सैलरी में तीस फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, सांसद निधि फंड को भी दो साल के लिए निरस्त कर दिया गया था।
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट की वजह से देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लागू है। जिसके कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, सबकुछ बन्द है। इसका सीधा असर जीडीपी और रेवन्यू पर भी पड़ता दिख रहा है।
April 23, 2020

हरियाणा के निजी स्कुलो को शिक्षा विभाग के आदेश - ना बदले ड्रेस, ना बदले किताब और ले केवल फ़ीस

( मनोज) चंडीगढ़ हरियाणा के निजी स्कुलो को शिक्षा विभाग के आदेश - ना बदले ड्रेस, ना बदले किताब और ले केवल फ़ीस 




April 23, 2020

गुड़गांव में प्रदेश का यह पहला नागरिक अस्पताल है, जहां रोबोट कोरोना पीड़ितों को दवाइयां व खाना पहुंचाएगा

(मनवीर) गुरुग्राम- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए,  आए दिन देश के इंजिनियर नई नई खोज करने मे लगे इसी बचाव की दिशा में अब नया कदम उठाया है रोबोट का प्रयोग कर मरीजो तक भोजन व दवाई उपलब्ध करवाना । जी हाँ, अब गुरुग्नाराम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम अब रोबोट करेगा। यह रोबोट अन्य आवश्यक चीजों को भी वार्ड के अंदर पहुंचाने में स्टाफ की मदद करेगा।
गुड़गांव में प्रदेश का यह पहला नागरिक अस्पताल है, जहां रोबोट कोरोना पीड़ितों को दवाइयां व खाना पहुंचाने के लिए मिला है। हस्पताल प्रसाशन द्वारा इसका  सफल ट्रायल भी किया जा चूका है। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मरीजों को दवा देने, खाना देने के लिए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ या अन्य कर्मचारियों को वार्ड में जाना पड़ता था। अब ये सब काम रोबोट करेगा। इसके अलावा वार्ड में यदि किसी चीज की जरूरत होगी, तो बाहर से रोबोट ही उसे लेकर अंदर जाएगा। इसके लिए अन्य स्टाफ को आइसोलेशन वार्ड में जा कर अपने आप को खतरे में डालने की जरूरत नहीं होगी।
इसके सफल परीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसे उपयोग में लाएंगे। यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है। एक बार में पांच से अधिक कमांड देने पर भी यह एक बार में सभी काम कर लेता है।
तकनिकी रूप से इसे लेजर गाइडेड तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है, जिस भी जगह पर रोबोट को इंस्टाल किया जाएगा, वहां का नक्शा पहले इसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा। उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर इसका उपयोग किया जा सकता हैं। रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही यह बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा। यदि इस काम के दौरान रोबोट के आगे कोई अड़चन आती है, तो उसमें लगा सायरन बजने लगेगा, यदि कुछ देर प्रतीक्षा के बाद भी अड़चन नहीं हटती है, तो रोबोट अपने दूसरे सुरक्षित रूट पर चलकर गंतव्य तक पहुंचेगा।
आपको बता दें कि दि हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की ओर से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में यह रोबोट उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले कंपनी ऐसे दो रोबोट आईटीबीपी को और एक रोबोट झज्जर स्थित एम्स अस्पताल में उपलब्ध करवा चुकी है।
April 23, 2020

जुलाना में मंडी आढतीयों की हड़ताल खत्म ।गेंहू की आवक शरू



जुलाना में मंडी आढतीयों की हड़ताल खत्म ।गेंहू की आवक शरू |

मार्किट कमेटी के सचिव और चेयरमैन ने की गेहू की खरीद शरू ।

April 23, 2020

गृह मंत्री अनिल विज ने दी चेतावनी नेता लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ जुटाएगा,कार्रवाई होगी


चंडीगढ़ (मनोज ) कोरोना संकट के समय लॉकडाउन के दौरान मंडियों में जुट रही भीड़ को लेकर हरियाणा सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। ऐसे में अब जो नेता मंडियों का दौरा करने जाएंगे, वहां अगर उनके द्वारा भीड़ जुटाई गई तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उनके मंडियों में जाने से वहां पर भीड़ जुटती है। गृह मंत्री विज ने कहा कि इस समय अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हालात सुधरे हुए हैं। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से संक्रमण बढ़े और सरकार के सामने संकट खड़ा हो। मालूम हो कि इस समय गेहूं और सरसों की खरीद का जायजा लेने के लिए नेता मंडियों में जा रहे हैं। विज ने कहा कि मंडियों में जाने वाले सत्तापक्ष के हों या विपक्ष के नेता, लॉकडाउन में उल्ल्घंन बर्दाश्त नहीं हेागा। गृह मंत्री विज ने कहा कि इनेलो विधायक अभय चौटाला को एक वीडियो उन्होंने देखा है। जो बिल्कुल ठीक नही है। इस संबंध में संबंधित जिला प्रशासन के अफसरों की ओर से अपील की गई है कि सभी नेता फिलहाल लॉकडाउन का पालन करते हुए मंडियों में जाने से परहेज करें। दरअसल दो दिनों से गृहमंत्री के पास सूचना आ रही थी कि कई मंडियों में नेताओ के साथ भारी भीड़ जुट रही है। जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है।
April 23, 2020

लॉक डाउन में पत्नी की बाजार जाने की जिद्द पति ने नहीं की पूरी, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पलवल (मनवीर)- पलवल में लॉक-डाउन के चलते पति-पत्नी का झगड़ा आपस मे इतना बढ़ गया की महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि यह अभी जाँच का विषय है की महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है या उसे मारकर डाला गया है।
जानकारी के अनुसार पलवल चांदहट थाना क्षेत्र में आगरा केनाल अलावलपुर पुल के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। बाद में उसकी पहचान पलवल की शिव कोलोनी निवासी 27 वर्षीय ज्योति पत्नी धीरज पंचाल के रूप में हुई।
मृतिका के पति धीरज ने बताया की सोमवार की शाम पत्नी ज्योति उससे बाजार जाने की जिद कर रही थी, लॉक डाउन के चलते घर से बाहर जाने से मना किया था, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। सुबह वह साढ़े आठ पौने नौ बजे घर से निकलकर चली गई थी। बाद में दोपहर को अलावलपुर नाका पुलिस से फोन आने पर अस्पताल आया तो यहाँ पहले से मौजूद मिले मायके वालों ने पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अब चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति धीरज, ससुर बालकिशन,सास कृष्णा,जेठानी कांता तथा जेठ रामकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतका की भाभी सविता तथा जीजा बीरसिंह के अनुसार मृतका ज्योति की शादी 15 फरवरी 2015 में धीरज पुत्र बालकिशन के साथ की गई थी। धीरज शराब का आदि होने के कारण ज्योति को बहुत तंग करके मारपीट किया करता था। इनका पूरा परिवार लालची है। लालच के चलते बार –बार पैसों की मांग करते रहते थे। ज्योति को कई बार इतना पीटा की समाज की पंचायतें भी हुई। झगड़े के कारण ज्योति कई-कई माह मायके में भी रही।
April 23, 2020

छात्रों के हित मे बड़ा फैसला - हरियाणा सरकार ने कोटा भेजी 31 बसें , फसें हुए छात्र आएगे अपने घर

(मनोज) चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार का छात्रों के हित मे बड़ा फैसला ,31 रोड़वेज की बसों को राजस्थान के कोटा भेजा जाएगा और कोटा में कोचिंग ले रहे 858 छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मामले की जानकारी दी  | सभी बसे रेवाड़ी और नारनौल से भेजी जाएगी।
राजस्थान का कोटा जिले को  देश मे कोचिंग का हब कहा जाता है। यहां देश के सभी राज्यों से छात्र कोचिंग लेने पहुंचते है। हरियाणा के विज्ञान सकाय के छात्रों की कोचिंग के लिए पहली पसंद कोटा ही रहती है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हरियाणा के लगभग 858 छात्रों के यहां फंसे होने की सुचना सरकार के पास है।
ज्ञात है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोटा से बस भेज कर छात्रों को घर भुलाया था, और  अब हरियाणा सरकार ने इन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। रोडवेज डिपो रेवाड़ी से 16 तो नारनौल डिपो से 15 बसों का संचालन इन 858 छात्रों को प्रदेश के हर जिले में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किया गया है।
April 23, 2020

रमजान के पवित्र महीने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुख्यमंत्री की अपील

24अप्रैल से शुरू होने जा रहे रमजान कर पवित्र महीने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील है #घरों में रहते हुए धार्मिक कर्तव्यों को निभाएं व SocialDistancing का भी पालन अवश्य करें ।

Wednesday, April 22, 2020

April 22, 2020

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे कैश डिलीवरी की सुविधा



(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकडाउन के इस समय में एक पोर्टल लांच किया हैं जिसका नाम Haryana Bank Slot and Cash Delivery at Home Portal हैं. इस पोर्टल का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे कैश डिलीवरी की सुविधा देना है. यानी आपको आपके अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नही हैं लोकडाउन के इस समय में हरियाणा सरकार आपके पैसे की डिलवरी घर पर कर रही हैं.

पोर्टल के बारे में जरूरी जानकारी

इस पोर्टल का नाम Haryana Bank Slot and Cash Delivery at Home Portal – bankslot.haryana.gov.in हैं

इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे

जिसमे एक में स्लॉट बुक करने का ऑप्शन दिखाएगा

दुसरे में कैश की होम डिलवरी के लिए ऑप्शन दिखायेगा

इन दोनों ही सुविधाओ को लेने के लिए आपको नाम पता , पिन कोड और बैंक जानकारी भरनी होगी

उसके बाद आपको बैंक कैश डिलवरी सुविधा घर पर आकर दी जायेगी
April 22, 2020

लॉकडाउन से हरियाणा में बिजली कंपनियों को 433 करोड़ का फटका

हरियाणा। लॉकडाउन में हरियाणा की बिजली वितरण निगमों को अभी तक करीब 433 करोड रुपये का फटका लग चुका है। उद्योग और गैर घरेलू प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से कम बिलिंग जनरेट हुई और लॉकडाउन के 26 दिनों में ही बिजली वितरण कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है। इस नुकसान को लेकर जहां बिजली निगम के अधिकारी चिंतित है,वही सरकार भी लॉकडाउन की बंदिशों के चलते इस दिशा में फिलहाल कुछ कर पाने में असमर्थ दिख रही है। निगम सूत्रों के अनुसार नुकसान राशि का आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा।
कुल 6798055 बिजली उपभोक्ताओं में से 110636 औद्योगिक और 676129 गैर घरेलू बिजली उपभोक्ता है। शेष उपभोक्ता कृषि, घरेलू और अन्य कैटेगरी के हैं। लेकिन इन सभी उपभोक्ताओं में से औद्योगिक और गैर घरेलू कैटेगरी के उपभोक्ता ही बिजली निगम कंपनियों के लिए सबसे ज्यादा कमाऊ माने जाते हैं। इसी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं से कंपनियों को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है।
दूसरी ओर,बिजली वितरण पर भी नजर डालें तो हरियाणा में 23.05 प्रतिशत बिजली शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को जाती है। जबकि 31.05 प्रतिशत बिजली अर्बन और सेमी अर्बन उपभोक्ताओं को (इसी में गैर घरेलू उपभोक्ता यानी दुकानदार, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि भी शामिल हैं), 23.35 प्रतिशत कृषि उपभोक्ताओं को और 22.55 प्रतिशत औद्योगिक एवं इंडिपेंडेंट फीडर उपभोक्ताओं को सप्लाई होती है।
बिजली वितरण कंपनियों को एक बड़ा राजस्व औद्योगिक और गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई के बाद बिलिंग के रूप में प्राप्त होता है। गत वर्ष की तुलना करें तो इस सीजन में इस सेक्टर से एक महीने की बिलिंग 520 करोड़ से अधिक होती है। मगर लॉकडाउन के महज 26 दिनों में ही बिजली वितरण कंपनियों को इस सेक्टर से अभी तक लगभग 433 करोड का फटका लग चुका है। इस सेक्टर से लगभग 85 फीसद बिलिंग कम हुई है। जबकि सरकार द्वारा पिछले दिनों लॉकडाउन की वजह से उद्योगों का फिक्स्ड सरचार्ज माफ करने से भी बिजली कंपनियों का वित्तीय संकट और गहराया है।
उधर,हरियाणा बिजली वितरण कंपनियों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर के अनुसार लॉकडाउन में इंडस्ट्री और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। इसी वजह से बिजली वितरण निगमों की बिलिंग अपेक्षाकृत कम रही है। उनके अनुसार सारी स्थिति से सरकार और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग को अवगत करवा दिया जाएगा। बताते चलें कि करीब 15 साल बाद हरियाणा की बिजली कंपनियां लगभग 450 करोड़ के फायदे में आई थी। लेकिन लॉकडाउन का ये दौर लंबा चला तो निसंदेह बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति काफी हद तक गड़बड़ा जाएगी।
एआरआर पर आयोग का फैसला लटका
लॉकडाउन की वजह से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग ने हरियाणा बिजली निगमों एवं कंपनियों की एआरआर (एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट) पर दिए जाने वाला अपना फैसला भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। बीते 30 नवंबर को बिजली कंपनियों ने आयोग के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी के समक्ष अपनी वित्तीय लेखा-जोखा की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी। इसके बाद पब्लिक हियरिंग में आयोग के चेयरमैन ने आमजन, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों, बिजली क्षेत्र के जानकारों और बिजली निगमों के अफसरों की दलीलें भी सुन ली थी। अब आयोग को अपना फैसला देना था। जिसमें आयोग यह तय करता है कि भविष्य में बिजली दरों का टैरिफ क्या रहेगा। इस फैसले को 1 अप्रैल से प्रदेश में लागू किया जाना था। लेकिन फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यह फैसला भी लटक गया है।
-----
लॉकडाउन की वजह से बिजली निगमों एवं कंपनियों का बजट कुछ गड़बड़ा गया है। निगम से मौजूदा परिवेश में संशोधित वित्तीय रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के बाद ही एआरआर पर आयोग अपना फैसला दे पाएगा। आयोग मौजूदा वित्तीय रिपोर्ट पर भी विचार करेगा। ताकि मालूम चल सके कि इस दौर में बिजली निगमों एवं कंपनियों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
- दीपेंद्र सिंह ढेसी,चेयरमैन
हरियाणा बिजली विनियामक आयोग।
April 22, 2020

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर सरकार सख्त, दोषी को होगी सात साल तक की सजा

दिल्ली (मनवीर) 
कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए कड़ी सजा का एलान किया है।

सरकार इसको लेकर एक अध्यादेश लाई है। अध्यादेश में स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा करने का दोषी पाए जाने पर छह महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि इस महामारी से देश को बचाने की कोशिश कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्भाग्य से हमलों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ हिंसा या इस तरह की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक अध्यादेश लाया गया है, इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।
April 22, 2020

अभय चौटाला का बड़ा ब्यान : दुष्यन्त चौटाला , ओमप्रकाश चौटाला के नाखून के बराबर भी नहीं

जींद (संजय) अभय चौटाला का बड़ा ब्यान : दुष्यन्त चौटाला , ओमप्रकाश चौटाला के नाखून के बराबर भी नहीं
April 22, 2020

पुस्तकों की दुकानों पर बिक्री छूट वापिस लेगा गलत : प्रवीण मित्तल


नरवाना : 22 अप्रैल ( ब्यूरो ) लाॅक डाउन 2 में कुछ अन्य चीजों के साथ सरकार ने विद्यार्थियो को राहत देते हुए पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तक बेचने की रियाअत दी थी।पर एक दिन बाद यह आदेश वापिस ले लिया।यह छात्रों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ छल है।यह कहना है नरवाना पुस्तक विक्रेता संघ के प्रधान प्रवीण मित्तल का।उन्होने आगे कहा कि यह आदेश सामाजिक दूरी टूटने की आशंका पर वापिस लिया गया है।जबकि किरायाना व सब्जी मंडी,बैंक जैसी सुविधाएं खुली है,जहाँ यह खतरा सबसे ज्यादा है।लाॅक डाउन अवधि मे बच्चो की पढाई बाधित हो रही है,जिससे वे तनावग्रस्त हो रहें है।बच्चो को सोशल मीडिया द्वारा पढाया जा रहा है।पर अधिकांश लोगो के पास मंहगे फोन नहीँ है।पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है।हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संगठन मंत्री अचल मित्तल ने कहा कि पुस्तक विक्रेता से यह छूट वापिस लेने का निर्णय सरासर गलत है।सभी विक्रेता सभ्य और जिम्मेदार नागरिक है और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।शिक्षक वर्ग भी यही चाहता है कि बच्चों तक किताबें पहुँचनी चाहिए अन्यथा इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।प्राइवेट स्कूल संघ के ब्लाक प्रधान सतीश कुमार ने भी पुस्तक विक्रेताओं की इस मांग का समर्थन किया है ।इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से आवश्यक शर्तों के साथ पुस्तक विक्रेताओं को यह छूट देनी चाहिए।
April 22, 2020

1 किलो चरस सहित भम्भेवा निवासी सतबीर गिरफ्तार


-सीआईए टीम ने लुदाना के पास आरोपी को बाइक सहित किया काबू
-अदालत से लिया 1 दिन के रिमांड पर,
जींद, (संजय) 21 अप्रैल।
जींद सीआईए टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव भम्भेवा निवासी सतबीर को लुदाना से 1 किलो चरस सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करते है मंगलवार को सफीदों अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सतबीर गांव भम्भेवा निवासी मोटरसाइकल से नशीला पदार्थ लेकर जींद से गांव की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सु हना मिलते ही लुदाना व भम्भेवा के बीच रोड पर उसे 1 किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सफीदों अदालत से आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा सके।
April 22, 2020

राकेश जैन चेयरमैन आर. के. इंफ़्रा ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए उपायुक्त पंकज को दिए दान ।

(कमल कांत शर्मा)  इससे पहले भी" हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड" में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर के खाते में पाँच लाख रुपए भेज चुके हैं । कुल मिलाकर छ: लाख इक्यावन हजार रुपये दान दे चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी जिला नूह ने हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया है । 
April 22, 2020

ये महिलाएं नहीं होंगी विधवा पेंशन की हकदार, जानिये हाई कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला ?


पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कैथल की एक महिला की याचिका को खारिज करते हुए एक अहम फैसला सुनाया है। साथ ही हाई कोर्ट ने कहा कि पुनर्विवाह व करेवा दोनों अलग-अलग हैं। करेवा वह होता है जब विधवा महिला को बग़ैर शादी के अपने देवर या जेठ की पत्नी बनाकर बैठा दिया जाता है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट कर दिया कि विधवा महिला जिसने पुनर्विवाह या करेवा कर लिया है, विधवा के रूप में मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की हकदार नहीं है। हाई कोर्ट ने यह आदेश कैथल की एक महिला की याचिका को खारिज करते हुए दिया।
दरअसल याचिकाकर्ता महिला ने अपनी याचिका में उसकी विधवा पेंशन दोबारा शुरू करने और सरकार के उस आदेश पर रोक की मांग की थी, जिसमें सरकार ने उसे विधवा पेंशन के नाम पर ली पेंशन राशि रिकवरी के आदेश जारी किए थे।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि उसके पति की मृत्यु अप्रैल 2007 में हो गयी थी। उसका पति मजदूर था और वह एक गरीब महिला है। उसके पति की मौत के बाद विधवा पेंशन योजना के तहत उसे पेंशन मिलनी शुरू हुई थी।
महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि महिला पूरी तरह अपने देवर व ससुर पर निर्भर है। पति की मौत के बाद साल 2011 में उसका देवर के साथ करेवा कर दिया गया। जिसके बाद उसको एक पुत्री भी हुई। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने उसकी पेंशन लेने की शिकायत विभाग को कर दी। जिसके बाद सरकार ने उसकी पेंशन पर रोक लगा दी और पेंशन के रूप में पहले ली गई राशि लगभग 1.82 लाख रुपए जमा करने के निर्देश जारी कर दिए।
मामले में सुनवाई के दौरान महिला के वकील ने हाईकोर्ट को शांति देवी बनाम हरियाणा सरकार मामले में दिए गए फैसले का हवाला दिया कि विधवा द्वारा पुनर्विवाह करने के बाद फैमिली पेंशन नहीं रोकी जा सकती। जबकि इस मामले में तो याचि का पुनर्विवाह भी नहीं हुआ केवल करेवा हुआ है। ऐसे में पेंशन रोकना उचित नहीं है।
याची के वकील का विरोध करते हुए सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि विधवा पेंशन योजना विधवा को पति की मृत्यु के बाद होने वाली कठिन परिस्थितियों में निपटने में मदद करने के लिए दी जाने वाली राशि है। हालांकि याची ने फिर से शादी कर ली ऐसे में वह पेंशन पाने के लिए अयोग्य हो गई है।
सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने भी माना कि महिला जिसने अपने पति के निधन पर अपने देवर के साथ करेवा किया है, वह विधवा के रूप में दी गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की हकदार नहीं होगी। हाईकोर्ट ने उस तर्क को भी खारिज कर दिया कि पुनर्विवाह वह करेवा दोनों अलग-अलग हैं, हालांकि हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता महिला को राहत देते हुए सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें सरकार ने पेंशन के नाम पर ली गई 1.82 लाख रुपए की राशि रिकवरी के आदेश दिए थे।
April 22, 2020

पलवल के पत्रकारों के लिए कल लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर

(मनवीर)  कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा लगाया जाएगा जांच शिवर

मुंबई में 53 पत्रकारों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर। पलवल के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने लिया फैसला।

पलवल के पत्रकारों के लिए कल सुबह 10:00 बजे नागरिक सिविल अस्पताल में होगी स्वास्थ्य की जांच
April 22, 2020

निजी शिक्षण संस्थान समाजसेवा या निज हित व्यवसाय


स्पेशल स्टोरी (नेहा) आज के समय में ये बड़ा सवाल है कि जो निजी शिक्षण संस्थान प्रदेश में खुले है, वो समाजसेवा के लिए खोले गए है या वो उक्त लोगो के निजी व्यवसाय है । अक्सर आम व्यक्ति यही कहता है उक्त निजी स्कूल या शिक्षण संस्थान उस/ABC व्यक्ति का है लेकिन क्या आप जानते है अधिकतर शिक्षण संस्थान किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि संस्था के होते है । लेकिन वो लोग उस संस्था में आम जनभागीदारी को बढ़ावा न देकर अपनी निजी संपत्ति मान लेते है वो अवैध है ।

आप ये बात जानकर आश्चर्य में होगे या कहोगे कि आप गलत कह रहे हो संस्था के संस्थान तो प्रदेश के हर जिले में जाट संस्था या रोहतक में वैश्य संस्था या सोनीपत में हिन्दू संस्था या पानीपत में आर्य संस्था आदि आदि है जी बिल्कुल ये वो संस्था है जिनके आम जनभागीदारी है और हो सकता है समय के साथ इनमें सरकार की भी हिस्सेदारी हो, लेकिन जो आप अपने आस पास बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल या कॉलेज देख रहो हो इनमें से ऐसा शायद ही कोई विरला स्कूल या कॉलेज होगा जो किसी न किसी संस्था का न हो । हां, जी हां बिल्कुल आप यदि इस विषय की गहनता से जांच करेगे तो पाओगे की इनमें से कोई भी शिक्षण संस्थान प्राइवेट लिमिटेड, लिमिटेड, प्रोप्राइटर या साझेदारी फर्म के तहत नहीं है बल्कि सभी किसी न किसी संस्था के द्वारा खोले गए और इनमें जो सदस्य होते है वो या तो परिवार के होते है या निजी मित्र या बिजनेस साझेदार होते है जो कहने को कागजों में तो समाजसेवा कर रहे होते है लेकिन हकीकत में व्यवसाय कर रहे होते है ।

जी हां, इतना ही नहीं बल्कि अधिकतर शिक्षण संस्थान कागजों में नुकसान में चल रहे होते है जिसको दिखा कर हर बार फीस व दाखिला फीस बढ़ा दी जाती है , जबकि हकीकत में इन शिक्षण संस्थानों से अच्छी मोटी खासी रकम अवैध तरीके से निकाल ली जाती है, और संस्था को नुकसान में दिखाया जाता है ।

ठीक है जो जैसा कर रहा है करो आम आदमी को इससे कोई ज्यादा मतलब है भी नहीं, क्योंकि हम केवल इतना चाहते है कि हमारे बच्चे अच्छे स्कूल में जाए, जहा अच्छे अध्यापक उन्हें अच्छी व आधुनिक शिक्षा दे । लेकिन आज की विकट परिस्थितियों में एक ओर तो लोगो की नौकरी को ले कर हाहाकार मचा है वहीं महगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । हर कोई उम्मीद करता है कि बच्चे अच्छे स्कूल में तो पढ़े लेकिन इतने पैसे देने को है नहीं ।

वही सरकार भी कह चुकी है कि बच्चो को केवल एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई हो व फीस लेकर दबाव न बनाया जाए । वही स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि बच्चो की तीन माह की फीस माफ कर दे या एडमिशन चार्ज न लेकर हर महीने केवल फीस लेते रहे व निजी प्रकाशक की किताबों कि जगह केवल NCERT कि किताबों से ही पढ़ाई करवाए । लेकिन स्कूल प्रबंधक मनमानी कर रहे है शायद वो ये नहीं जानते कि अब स्थिति पानी सर के ऊपर आने वाली हो गई है मतलब या तो समस्या का समाधान हो नहीं तो आम आदमी मारा जाएगा और उसकी हैसियत बच्चो को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने की नहीं रहेगी और जब ग्राहक नहीं रहेंगे तो आप क्या करेगे

हरियाणा बुलेटिन न्यूज निवेदन करता है प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों से या तो कुछ सोच समझकर आम जन हित को ध्यान रखते हुए निर्णय ले लो नहीं तो आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाए ।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

आस्ट्रेलियाई पीएम ने मदद से किया इन्‍कार हरियाणा की बेटी सगनदीप ने उठाया बीड़ा


(मनोज) चंडीगढ़- आस्ट्रेलिया में रह रही हरियाणा की बेटी सगनदीप को उसकी सेवा की लगन के लिए वहां पढ़ रहे विदेशी विद्यार्थी नमन कर रहे हैं और वह इसकी पूरी हकदार है। सिडनी में आइटी की छात्रा सगनदीप ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को कहते सुना कि वहां अध्ययनरत विदेशी विद्यार्थियों की मदद करने में वह असमर्थ हैं और ऐसे विद्यार्थी चाहें तो स्वदेश जा सकते हैं। इससे हरियाणा की इस बेटी का मन विचलित हो उठा। उसने आस्‍ट्रेलिया में रह रहे विदेशी विद्यार्थियों की मदद का बीड़ा उठा लिया।

सगन की लगन को सभी कर रहे नमन
सगनदीप ने बिना समय गंवाए व्हाट्स एप पर हेल्पिंग एट रिस्क स्टूडेंट्स ग्रुप बना दिया। इसके बाद देखते ही देखते चहुं ओर सेवा की अलख जगने लगी और कारवां बन गया। किसी ने बेघर छात्रों को आश्रय दिया तो किसी ने खाने-पीने की मदद मुहैया कराई। यह सिलसिला अब दिन-रात जारी है।

आस्‍ट्रेलिया में मदद की मुहिम में जुटी सगनदीप
सगनदीप मूलत: करनाल के निसिंग से ताल्लुक रखती है। दो वर्ष से वह सिडनी के आस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नॉलोजी में अध्ययनत है। आइटी की पढ़ाई कर रही सगन ने बताया कि पिछले दिनों काेरोना के खौफ से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने साफ कह दिया कि वह लॉकडाउन में फंसे विदेशी विद्यार्थियों की मदद में असमर्थ हैं और वे स्वेदश जा सकते हैं। उड़ानें रद होने से यह मुमकिन नहीं था।
सगनदीप ने बताया कि यह सुन वह बेचैन हो उठी। उसने तय किया कि हर हाल में इन विद्यार्थियों की मदद करेगी। उसने विदेशी विद्यार्थियाें की मदद के लिए मुहिम छेड़ने की निश्‍चय किया। इसके लिए उसने व्हाट्स एप ग्रुप हेल्पिंग एट रिस्क स्टूडेंट्स बनाया। उसने इसके माध्‍यम से परिचितों और अन्‍य लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए इस मुहिम आगे बढ़ाने की अपील की। इसके बाद लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाए और इसके लिए सक्रिय हो गए।
April 21, 2020

प्राइवेट लैब एसआरएल ने कोरोना के 4 निगेटिव मरीजों को पॉजिटिव बताया -बैन लगाया, जांच शुरू


चंडीगढ़, (मनोज ) 20 अप्रैल।
हरियाणा सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए अधिकृत की गई प्राइवेट लैब एसआरएल पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस लैब चार निगेटिव मरीजों को पॉजिटिव बताया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लैब पर बैन लगाते हुए जांच बैठाई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के आदेशानुसार चार प्राइवेट लैब को टेस्ट की अनुमति दी गई थी। इसमें एसआरएल लैब भी शामिल थी। इस लैब में अम्बाला की स्टाफ नर्स का सैंपल भेजा गया था, जिसे पॉजिटिव बताया था। फिर उन्होंने इसी नर्स का सैंपल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल और भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुर भेजा तो वहां की रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसके बाद अम्बाला के शहजादपुर गांव के तीन मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई तो वह पॉजिटिव बताई गई लेकिन दूसरी लैब में वे भी निगेटिव निकले। रिपोर्ट सही नहीं आने पर एसआरएल लैब पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है। विज का कहना है कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को एसआरएल लैब के विरुद्ध जांच कर पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
April 21, 2020

बदलते मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील, बूंदाबांदी के आसार


हिसार, (रामफल)20 अप्रैल।
करवट लेते मौसम ने धरतीपुत्रों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं क्योंकि पिछले दो दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हवाएं चलेंगी।किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को मंडियों में लाते समय तिरपाल से ढककर लाएं।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल खिचड़ के अनुसार राज्य में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में आंशिक बादल आने व हल्की गति से हवाएं चलना संभावित है। विभाग के अनुसार 20 अप्रैल रात्रि और 23 व 24 अप्रैल को बादल व तेज हवाओ के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी संभावित है।
बदलते मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि सरसों, गेहूं, चने व अन्य फसलों की कटाई, कढाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान रखें।कटाई करके फसलों के बंडल अवश्य बांधे ताकि हवा चलने से बिखर न सके।कढाई उपरांत तूड़ी/भूसा को अवश्य ढके ताकि तेज हवाएं चलने पर उड़ न सके तथा नरमा कपास की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे।
April 21, 2020

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हैं आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सीनियर IAS प्रीति सूदन मूल रूप से हरियाणा की है


स्जीपेशल स्टोरी (नेहा)  हां, दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही सीनियर IAS प्रीति सूदन, जिनका नाम भारत में कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों के दौरान तकरीबन हर रोज मीडिया में सुर्खियां बनता है, जो इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं ।

आपका जन्म 30/04/1960 को हुआ और आप मूल रूप से हरियाणा से संबंध रखती है और विश्वविख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी और प्लानिंग में एम.फिल की डिग्री हासिल की है , आपने पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट में वाशिंगटन से पढ़ाई की है व अर्थशास्त्र से पीएचडी है ।आप पर पूरे देश को गर्व है ।

आप देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हर राज्य के साथ समन्वय के साथ काम कर रही है ।

आप 1983 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की आईएस है।

आप रक्षा मंत्रालय के अलावा, आंध्र प्रदेश के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में व भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर व 2019 से स्वास्थ्य सचिव के तौर पर काम कर रही हैं।

आप वल्डबैंक में भी कंसल्टेंट की भूमिका निभा चुकी हैं।

आपको बिजनेस वर्ल्ड ने भारत की सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में जगह दी थी ।

आप मोदी सरकार की सबसे सफल व दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही हैं ।

कोरोना से लॉक डाउन के बाद जब लाखो प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे तो आपने पलायन को रोकने व बेहतरीन रखरखाव को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था ।

विषम परिस्थितियों में भी देश के स्वास्थ्य विभाग ने जितना बेहतरीन कार्य किया वो आज पूरे विश्व में काबिलेतारिफ है । हरियाणा बुलेटिन न्यूज आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घ आयु व उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
April 21, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अन्नदाताओं का आभार प्रकट किया

(मनोज) प्रदेश के अन्नदाताओं का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ; इस मुश्किल समय में 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' में 1,63,267 रुपये का योगदान देकर एक अद्भुत मिसाल पेश की है।

इस योगदान के लिए आप सबका दिल की गहराइयों से आभार।
April 21, 2020

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया - कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब


जींद : ( संजय कुमार )
कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब द्वारा सोमवार को कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष बब्बल सैनी सुबह नागरिक अस्पताल पहुंचे और यहां कार्यरत चिकित्सकों की हौंसलाअफजाही की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने अपनी सेवाओं द्वारा अतुलनीय योगदान दिया है। जिसे कभी भी भुलाया जा नहीं जा सकता है। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दिनरात एक-एक कर कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं तो दी ही गई साथ ही कोरोना संक्रमितों, उनके परिवारों, उनके संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य तक को जांचने का काम किया गया। सीएमओ डा. जयभगवान जाटान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट है। ऐसे में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने फ्रंट फुट पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लडऩे का काम किया। इसी का नतीजा है कि जींद जिला कोरोना से मुक्त हो गया है और इसका श्रेय हर उस स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी को जाता है जिसने दिनरात एक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना अहम योगदान दिया है। क्लब द्वारा डा. गोपाल, डा. राजेश भोला, डा. जेके मान, डा. रमेश पांचाल, डा. चंद्रमोहन, डा. सतीश सुलेख, डा. संकल्प, डा. आरके शर्मा, डा. पालेराम, डा. प्रभु दयाल को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय सैनी, वेदप्रकाश, अशोक, मा. कृष्णलाल, रोहित बंसल, मनोज कंडेला, कलम सिंह मौजूद रहे।
April 21, 2020

किसानो को गेहू पर 500 रूपये क्विंटल बोनस मिले - किसान सभा


नयी दिल्ली। अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों को गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने का आरोप लगाया है और सरकार से 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा है कि निजी व्यापारी गांवों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम पर गेंहू खरीद रहे हैं। कई राज्यों में रबी फसलों की खरीद की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण किसान व्यापारियों को गेंहू बेच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों से गेंहू की खरीद करनी चाहिए।
पंजाब और कई अन्य राज्यों में हाल में हुई वर्षा तथा ओले गिरने से गेंहू की फसलों को नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा भी दिया जाना चहिए। अंजान ने कहा है कि सरकार ने गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि व्यापारी 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेंहू खरीद रहे हैं।
April 21, 2020

हरियाणा सरकार के लिए एक और बुरी खबर, पंचकूला में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव


पंचकूला। (ब्यूरो न्यूज़ ): शहर से सोमवार सुबह कोरोना का एक और मामला सामने आया।जिसने पंचकूला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया क्योंकि पंचकूला में कोरोना के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं।
अब पंचकूला में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए हैं जिनमें से दो महिलाएं ठीक हो चुकी है अब इन 16 मामलों में से 9 लोग पंचकूला के सेक्टर 15 के एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि 7 जमाती हैं जो कि राजस्थान के सीकर में जमात लगा कर आए थे आज करोना का जो मामला सामने आया है वह पिंजौर के नया नगर का मामला है जिसमें युवक को ना तो खांसी है और ना ही बुखार वह सिरमौर में जमात लगा कर आया था हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जब उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था तो उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और अब दोबारा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे पंचकूला के सेक्टर छह स्थित सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।पंचकूला के जिला उपयुक्त मुकेश आहूजा ने लोगों से सरकार के आदेशों की पालना करते हुए घर में रहने की अपील की है।