Breaking

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

क्रिकेट के दो महानायकों ने ऑक्सिजन के लिए किया डोनेट, दी इतनी रकम

क्रिकेट के दो महानायकों ने ऑक्सिजन के लिए किया डोनेट, दी इतनी रकम

नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं। अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है। चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कई लोग कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं।

*ऑक्सीजन के लिए धोनी ने दिए 15 करोड़*
क्रिकेट के महानायक महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड रूपयों की राशि दान की है।

*ऑक्सीजन के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया 1 करोड़ डोनेट*
सचिन तेंदुलकर ने भी ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है। सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई यह सहायता बहुत ही सराहनीय है।
May 03, 2021

लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर बंद दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी

लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर 'लॉक' दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी

रेवाडी : हरियाणा में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के पहले ही दिन सोमवार कई जिलों में बाजार बंद होने के अलावा कोई असर नहीं दिखाई दिया। दुकानों पर जहां लॉक लगा दिखा। वहीं आवाजाही पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं दिखी। लोग आम दिनों की तरफ सड़कों पर बे वजह घूमते हुए दिखाई दिए। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी खोली, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानें तो बंद करा दी, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की कोई रोका-टोकी नहीं की गई। 
वहीं रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। सोमवार को सीएम मनोहर लाल के दौरे वाले रूट को छोड़कर शहर के किसी भी चौक चौराहे पर पुलिस नहीं दिखी। पूरा प्रशासनिक अमला सीएम मनोहर लाल के दौरे में जुटा हुआ था। जिसकी एक वजह ये रही कि लोग बगैर किसी डर के आम दिनों की तरह सड़कों पर घूमते फिरते दिखे।
May 03, 2021

नीम-हकीमी नुस्खों से खतरे में न डालें जान, कोरोना को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी

नीम-हकीमी नुस्खों से खतरे में न डालें जान, कोरोना को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी

रोहतक : कोरोना महामारी काफी लोगों निगल चुकी है। जैसे-जैसे महामारी का फैलाव बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस बीमारी से बचने और ठीक होने के नुस्खे नीम हकीम द्वारा बताए जाने लगे हैं। ऐसी सूचनाएं प्रशासन को मिली हैं।तभी तो उपायुक्त को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसका स्वास्थ्य इस समय ठीक नहीं है, वे चिकित्सक की सलाह बिना दवाइयों का सेवन न करें। बिना सलाह दवाई लेना अपने आपको सीधे-सीधे खतरे में डालना है। अपने यहां एक कहा जाता है कि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे सैकड़ों लोग सलाह दें कि यह खाएं और यह पिएं। यानि के दूसरे व्यक्ति के अस्वस्थ्य होने पर सलाह देने वालों की हमारे यहां कमी नहीं है। 

 कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य पहनने। दिन में कई बार साबुन व सेनिटाइजर से हाथ साफ करें। छींकते वक्त नाक और मुंह को ढके। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। टीकाकरण ही कोरोना की रोकथाम का समाधान है। इसलिए सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण अवश्य करवाएं। दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना कि दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेल्पलाइन का लें सहारा डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही इसका बचाव है। वायरस को लेकर घबराए नहीं और इससे जुड़ी अफवाहों से भी बचे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 108 जारी किया है। इसके अलावा चिकित्सा परामर्श के लिए दिल्ली परामर्श हेल्पलाइन नंबर 1075 भी जारी किया गया है। वायरस से बचाव के लिए नाक और कान को बार-बार ने छुए। बुखार या शरीर में कमजोरी महसूस होने पर यात्रा करने से बचें। छींकने वाले लोगों से दूरी बनाए। सार्वजनिक स्थानों पर न थूंके। चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाई न लें।
May 03, 2021

सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं श्मशान घाटों में जलने वाले शव

सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं श्मशान घाटों में जलने वाले शव

बहादुरगढ़:  बीते एक पखवाड़े में कोविड ने तेजी से मरीजों की सांसों को तोड़ा है। बिगड़े हालात में मरीजों का इलाज पहले ही मुश्किल था, लेकिन देहांत होने के बाद श्मशान भूमि में सम्मान के साथ दाह संस्कार भी मुश्किल भरा साबित होने लगा है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बीते एक पखवाड़े में जिले में 115 से अधिक अंतिम संस्कार हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते एक महीने में केवल 10 संक्रमितों की मौत ही अधिसूचित हुई है। कोरोना के म्यूटेशन में आए बदलाव ने झज्जर जिले के लाइफ ग्राफ को डिस्टर्ब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौतों के बढ़ते ग्राफ ने श्मशान घाटों में हाहाकार मचा दिया है। कोविड प्रोटोकाल से शहर के श्मशान घाटों पर शवों को जलाने की प्रक्रिया में भले ही जगह कम पड़े, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अप्रैल महीने में सिर्फ 10 संक्रमितों की मौत ही रिकार्ड हुई है। सवाल उठता है कि कोविड संक्रमितों के दाह संस्कार के लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की कोई व्यवस्था नहीं थी। कोरोना की धधकती आग ने श्मशान गृह में तांडव मचा रखा है। 
बस अड्डे के निकट स्थित रामबाग श्मशान घाट में इन दिनों प्रतिदिन 10 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। हालात ये है कि एक चिता की राख ठंडी नहीं होती, दूसरी अर्थी आ जाती है। इससे इस कदर दशहत व्याप्त है कि अपनी परंपराओं की डोर कमजोर हो रही है। अंतिम संस्कार के बाद लोग फूल (अस्थियां) चुनने तक नहीं आ रहे हैं। कोरोना के भय के चलते दोबारा कोई श्मशान घाट में आना नहीं चाहता है। जगह कम पड़ते देख बहादुरगढ़ के रामबाग शमशान घाट में 6 नए अस्थाई कुंड बनाए जा रहे हैं।
May 03, 2021

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

रेवाड़ी : लंबे समय से शांत गुरुग्राम के खुंखार अपराधी कौशल की गैंग ने जिले में एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है। गैंग के गुर्गों ने कसौला थाना क्षेत्र के एक निवासी किरयाना व्यापारी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी दी है। पांच मई तक रंगदारी नहीं देने पर गैंग के गुर्गे ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद व्यापारी के परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए है। जानकारी के अनुसार कसौला थाना क्षेत्र एक निवासी एक किरयाना व्यापारी को दो मई को सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को गुुरुग्राम की कुख्यात कौशल गैंग का गुर्गा बताते हुए 5 मई तक 10 लाख रुपये की रंगदगारी मांगी। व्यापारी ने कहा कि वह छोटा-मोटा दुकानदार है, लेकिन गुर्गे ने कहा कि पांच मई तक रंगदारी नहीं दी तो तुझे गोली मार देंगे। इसके बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।
 व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित की पहचान के प्रयास तेज कर दिए। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आई थी। उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू भी कर लिया जाएगा। - बलवान सिंह, एएसआई, कसौला थाना।
May 03, 2021

एक कोर्ट में 4 केसों में फर्जी दस्तावेजों पर 4 को जमानत दिला ले गई निशा

एक कोर्ट में 4 केसों में फर्जी दस्तावेजों पर 4 को जमानत दिला ले गई निशा

अम्बाला : नाम-निशा आर्य। पता-यमुनानगर जिले के फर्कपुर का पृथ्वी नगर। व्यवसाय-फर्जी जमानती। ये बायोडाटा भले अटपटा लगे लेकिन अम्बाला की अदालतों में सुर्खियों में आ गया है। वजह निशा का कारनामा। उसने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट  अंबरदीप सिंह की कोर्ट में 4 मामलों में फर्जी दस्तावेजों पर जमानती बनकर 4 आरोपियों को जमानत दिलाई।

उसने झपटमार, धोखाधड़ी के आरोपी व महामारी एक्ट में फंसे नेपाल के तबलीगी जमाती की जमानत कराई। अक्टूबर 2020 में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनोद कुमार ने फर्जी दस्तावेजों पर जमानत कराने का मामला पकड़ा था। तब नकली नोट के साथ पकड़े आरोपी की जमानत के लिए जमीन की फर्जी जमाबंदी व आधार कार्ड लगाया गया था।

रेलवे वर्कशॉप के मोहम्मद सलीम ने खुद को मोहन कुमार बताकर जमानत दी थी। मामले में भी निशा आर्य की भूमिका सामने आई थी। वहीं से जांच शुरू हुई और 4 मामलों में फर्जी दस्तावेजों पर जमानत दिए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने निशा आर्य के साथ उसके भाई शुभम, नंदा कॉलोनी की रेनू बाला व फर्कपुर की महिला सिमरन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

फर्कपुर में पृथ्वी नगर व नंदा कॉलोनी आमने-सामने हैं। संभावना है कि निशा ने गैंग बना रखा है। सिमरन भी 1 मामले में फर्जी जमानती बन चुकी है। उसने महाराष्ट्र के ठाणे निवासी जितेंद्र मग्गन राठौड़ उर्फ रमेश महेश अग्रवाल उर्फ अजय पंकज शर्मा उर्फ संजय श्याम नरैण को धोखाधड़ी केस में जमानत दिलाई।

इन केसों में दिए फर्जी दस्तावेज

1. महेशनगर थाने में वर्ष 2019 में दर्ज झपटमारी के मामले में कैंट की अमरपुरी कॉलोनी के शुभम को जमानत दिलवाई। जमानती निशा आर्य की तरफ से कोर्ट में फर्जी दस्तावेज दिए गए। 2. यही दस्तावेज सिटी थाने में 6 जुलाई 2019 को दर्ज धोखाधड़ी केस के आरोपी लुधियाना के सुनील डेनिस की जमानत में दिए थे। जमीन से संबंधित दस्तावेज पटवारी व तहसीलदार ने फर्जी बताए। 3. कैंट थाने में 4 फरवरी 2020 को दर्ज धोखाधड़ी केस में यूपी के सुलतानपुर निवासी आरोपी अविनाश उर्फ अर्पित ढींगरा की जमानत के लिए जेएमआईसी नीलम कुमारी की कोर्ट में फर्जी दस्तावेज लगाए। 4. महेश नगर पुलिस द्वारा फॉरेनर्स एक्ट व आपदा अधिनियम में गिरफ्तार किए गए नेपाल के तबलीगी जमाती मोहम्मद गनी मियां तेली की जमानत भी फर्जी दस्तावेजों पर कराई गई। 24 जून 2020 को आरोपी की जमानत के लिए जेएमआईसी नीलम कुमारी की कोर्ट में रेनू बाला ने जो दस्तावेज लगाए थे, वो फर्जी मिले। जाली दस्तावेज तैयार करने में निशा आर्य, उसके भाई शुभम व सिमरन की भी संलिप्तता मिली।

*निशा के घर से फर्जी मुहरें मिली थी*

3 सितंबर 2020 को 26 हजार के नकली नोट के साथ पकड़े कमल विहार के अजीत सिंह उर्फ सोनू की 9 अक्टूबर को एडिशनल सेशन जज कमल कांत शर्मा ने 6 दिन की अंतरिम जमानत मंजूर की थी। अंतरिम जमानत के लिए 80 हजार रुपए का श्योरिटी बांड देने आए व्यक्ति ने मजिस्ट्रेट विनोद कुमार के सामने अपनी पहचान मोहन कुमार के तौर पर बताई। आधार कार्ड, साल 2014-15 की जमाबंदी, 25 सितंबर 2020 का प्रॉपर्टी वेल्युएशन डॉक्यूमेंट व शपथ पत्र दिया था। व्यक्ति की शिनाख्त आरोपी अजीत कुमार की पत्नी रणबीर कौर ने की थी। कोर्ट को दस्तावेजों पर शक हो गया।

जांच में पाया कि फर्कपुर की जमाबंदी के दस्तावेज में कुल भूमि का उल्लेख नहीं किया था। जगाधरी के तहसीलदार को छोटू राम ने जमाबंदी फर्जी होने की रिपोर्ट दी। पकड़े जाने पर मोहन कुमार ने बताया कि वो तो रेलवे वर्कशाप का मोहम्मद सलीम है। सलीम निशा आर्य के ही संपर्क में था। निशा भी गिरफ्तार हुई और उसके घर से दस्तावेजों पर उपयोग की गई मुहरें बरामद की थी। निशा बैंक फर्जीवाड़े में भी फंसी थी। पति मेघराज रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता है।
May 03, 2021

अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगी HPSC की सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं, नौकरी चाहने वालों के लिए झटका

अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगी HPSC की सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं, नौकरी चाहने वालों के लिए झटका

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी लगातार दूसरे साल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लॉकडाउन लगाने और बसें बंद करने के बाद हरियाणा सरकार ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। अगले आदेशों तक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

*हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किया गया लेटर।*

बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह ही एक फैसला लिया था। मनोहर सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बंद कर दी। सरकार के अगले आदेशों तक सड़कों पर बसें नहीं दौड़ेंगी। अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी। अन्यथा बसें बंद रहेंगी, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है तो इमरजेंसी हो तो ही सफर करें। वरना घर पर रहकर लॉकडाउन में सहयोग करें।

*रविवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई थी*

हरियाणा सरकार ने रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए 7 दिन के पूर्ण बंद का ऐलान किया था। हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। राशन, दूध, सब्जी, कैमिस्ट शॉप आदि खुली रहेंगी। वैक्सीनेशन सेंटर चालू रहेंगे। कृषि विभाग ने मंडियों को भी इस अवधि में बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस दौरान मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को यह पाबंदियां सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग पालना नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे।
May 03, 2021

तलाक दिए बिना पति करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गई

तलाक दिए बिना पति करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गई

झज्जर : में पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी किए जाने की कोशिश का मामला सामने आया है। शादी हो ही रही थी कि फेरे होने से ठीक पहले पत्नी महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की टीम और पुलिस को लेकर पहुंच गई। पुलिस ने शादी रुकवाई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पहली पत्नी के साथ दहेज का केस अदालत में पिछले 7 साल से चल रहा है। केस का अभी फैसला नहीं हुआ और न ही दोनों का तलाक हुआ। इसके बावजूद आरोपी झज्जर शहर के एक होटल में गोपनीय तरीके से शादी रचा रहा था। आरोपी सोनीपत जिले का रहने वाला है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आरोपी युवक के साथ साल 2014 में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। बाद में उसे घर से निकाल दिया गया। अब वह अपने मायके में रह रही है। ससुराल के ही रिश्तेदार से दूसरी शादी करने का पता लगा था।

महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की टीम के सदस्यों ने बताया कि शिकायत मिलने पर वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने युवक को दूल्हे की वेशभूषा में शादी करते हुए पकड़ा है। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
May 03, 2021

कोरोना पॉजिटिव पूर्व एसडीओ ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी

कोरोना पॉजिटिव पूर्व एसडीओ ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी 

रेवाड़ी : रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती बिजली निगम के पूर्व एसडीओ ने सोमवार को खिड़की से कूदकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।झज्जर के गांव दोहड़ निवासी 60 वर्षीय युद्धवीर सिंह पिछले माह की बिजली निगम में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हुए थे। कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उसके बाद कोरोना की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को उन्हें नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। तीसरी मंजिल पर स्थित आईसोलेशन वार्ड में भर्ती पूर्व एसडीओ ने सोमवार को करीब सवा 11 बजे खिड़की से कूदकर जान दे दी। उनके खिड़की से कूदने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पहले खिड़की के साथ छज्जे पर बैठे और फिर नीचे कूद गए। उन्हें तुरंत अस्पताल के साथ ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। पूर्व एसडीओ के बेटे ने बताया कि वह मानसिक रूप से भी परेशान थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
May 03, 2021

हरियाणा में HCS के 14 अधिकारियों की कोविड ड्यूटी के लिए किया स्थानातंरित, देखें नोटिस

हरियाणा में HCS के 14 अधिकारियों की कोविड ड्यूटी के लिए किया स्थानातंरित, देखें नोटिस

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना को लेकर HCS अधिकारियों को नई जगहों पर भेजने के नोटिस जारी कर दिए हैं। जिसमें 14 अधिकारियों के नाम है। जिन्हें तत्काल ही अपने स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करनी है।
May 03, 2021

7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहें

7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहें

चंडीगढ : 7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, अपील- इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहे

अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी।
*हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगाा*

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह एक और बड़ा फैसला लिया। रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए 7 दिन के पूर्ण बंद का ऐलान किया गया था। सोमवार को मनोहर सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बंद कर दी हैं।

सरकार के अगले आदेशों तक सड़कों पर बसें नहीं दौड़ेंगी। अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी। अन्यथा बसें बंद रहेंगी, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है तो इमरजेंसी हो तो ही सफर करें। वरना घर पर रहकर लॉकडाउन में सहयोग करें।
बता दें कि हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। राशन, दूध, सब्जी, कैमिस्ट शॉप आदि खुली रहेंगी। वैक्सीनेशन सेंटर चालू रहेंगे। कृषि विभाग ने मंडियों को भी इस अवधि में बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस दौरान मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी।

सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को यह पाबंदियां सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग पालना नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। जरूरी आवाजाही के लिए इंसीडेंट कमांडर पास जारी करेंगे। सरल हरियाणा के पोर्टल से ऑनलाइन पास ले सकते हैं।
May 03, 2021

जिला अध्यक्ष राजू मोर के दिशा निर्देश से सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया

 जिला अध्यक्ष राजू मोर के दिशा निर्देश से सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया

जींद : सेवा ही संगठन के प्रयास के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला जींद के जिला अध्यक्ष राजू मोर जी के दिशा निर्देश से   करोना महामारी से बचाव के लिए  जुलाना विधानसभा के बरा मंडल के अंदर सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया इस दौरान मंडल अध्यक्ष महावीर पथरी व वरिष्ठ मंडल  उपाध्यक्ष हरकेश  शर्मा के दिशा निर्देश से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा ने आसन  वाटर वर्क्स में कार्य कर रहे मध्यप्रदेश आए 
मजदूरों को सैनिटाइजर वितरण किया और करोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व हाथों को बार-बार साफ करने के बारे में जागरूक किया और उन्हें यह भी आश्वासन दिया की आपको यहां पर किसी की  समस्या हो तो उसका निदान के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा
May 03, 2021

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाजार से गायब, ऑनलाइन पर 50% तक प्रीमियम देने काे तैयार, ई-काॅमर्स वेबसाइट पर डिलीवरी 18 हफ्ते बढ़ी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाजार से गायब, ऑनलाइन पर 50% तक प्रीमियम देने काे तैयार, ई-काॅमर्स वेबसाइट पर डिलीवरी 18 हफ्ते बढ़ी

रोहतक :  ने कोविड-19 के बिगड़ते हालातों के बीच ऑक्सीजन सप्लाई और कृत्रिम उत्पाद की डिमांड को लेकर की स्टडी
कोरोना के नए भारतीय स्ट्रेन के कारण सूखते फेफड़ों के लिए कृत्रिम ऑक्सीजन की एकमात्र सहारा बची है, लेकिन राज्यों के बीच सामान वितरण ना होने के कारण सप्लाई और डिमांड में गहरा अंतर बना है। हालात ये हैं कि अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाला यंत्र) बाजार से गायब हाे चुका है। अब इसे ई-काॅमर्स कंपनियों से भी खरीदना मुश्किल हो गया है।

वेबसाइट पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नजर ताे अाते हैं, लेकिन डिलीवरी की वेटिंग 18 सप्ताह तक बढ़ चुकी है। इसके अलावा पे-ऑन डिलीवरी विकल्प भी गायब हो गया है। आईआईएम रोहतक के डायरेक्टर प्रो. धीरज शर्मा की टीम ने कोरोना काल में इन्हीं बदलते ट्रेंड को लेकर एक स्टडी की है। शोध टीम ने पिछले तीन हफ्तों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर डिलीवरी और उपलब्धता को लेकर आंकलन किया। इन हालातों पर अस्पताल प्रशासकों से भी बातचीत की।

पे-ऑन डिलीवरी विकल्प गायब, 3 सप्ताह में बदला डिलीवरी का पैटर्न

आईआईएम रोहतक के शोधकर्ताओं की टीम ने अध्ययन में पाया कि मात्र पिछले तीन सप्ताह में हालात बदल गए हैं। अगर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑनलाइन चाहिए तो इसकी अब डिलीवरी एक सप्ताह से 18 सप्ताह में बदल गई है। डिलीवरी की तारीख अप्रैल के पहले सात दिनों तक एक सप्ताह से भी कम थी और अब यह 18 सप्ताह तक पहुंच गई है।

इसके अलावा पे-ऑन डिलीवरी विकल्प भी हटा दिया गया है। इस उत्पाद को अब अगर खरीदना है तो इसके लिए ग्राहकों को पहले ही ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। बेशक, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो ना हो।

लोग 50% तक प्रीमियम चुकाने काे तैयार

ऑनलाइन खरीदने के लिए लोग ज्यादा पैसे चुकाने को भी तैयार बैठे हैं, बस प्रोडक्ट मिल जाए। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर भुगतान करने की इच्छा का पता लगाने के लिए कुल 1140 ऑनलाइन फीडबैक लिए गए। ज्यादातर फीडबैक शहरों के हैं। लगभग 94 फीसदी लोगों ने अपने घरों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की इच्छा जताई है।

उत्तरदाताओं से पूछा कि वे कितने प्रतिशत प्रीमियम पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए भुगतान करने को तैयार हैं। ऐसे में 78 फीसदी ग्राहक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर 50 फीसदी तक प्रीमियम का भुगतान करने को तैयार हैं। 92 फीसदी लोग कम से कम 30 फीसदी प्रीमियम देने को तैयार हैं। इसके अलावा, 29 फीसदी ने जरूरत पड़ने से ही पहले ही ऑक्सीजन सिलेंडर की खोज शुरू कर दी है और 16 फीसदी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चाहते हैं।
May 03, 2021

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

चण्डीगढ़ : देश की सेना और खेलों में सर्वाधिक भूमिका निभाने वाले युवाओं ने घर की चौखट छोड़कर वैक्सीन सेंटरों में कदम रखा। इनके बढ़ते कदमों से मानो यही आवाज निकल रही हो, कि कोरोना हारेगा और हम ही जीतेंगे। प्रदेश में पहले दिन 18 से 44 वर्ष की आयु के 14 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन के टीके लगाए।
कई जिलों में वैक्सीन देरी से पहुंची, लेकिन युवा डटे रहे। युवाओं की लंबी लाइन उत्साह बढ़ाती नजर आई। हर कोई वैक्सीन लगवाने को बेचैन दिखा। युवाओं का कहना है कि कब से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पोर्टल नया होने के कारण जींद में 20 मिनट व नरवाना में आधा घंटा वैक्सीनेशन कार्यक्रम लेट शुरू हुआ। जींद में नरवाना व जींद पीपी सेंटर में कुल 247 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नरवाना में वैक्सीन भी लेट पहुंची थी। महेंद्रगढ़ में वैक्सीन न पहुंचने से निराश होकर लाैटना पडा। यहां टीका लगवाने आए लोगों को कई घंटे इधर-उधर भटकना पड़ा।
*जानिए- वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं में कैसे बढ़ा आत्मविश्वास*
*फतेहाबाद के गौरव बोले*- मैंने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं सभी से यही कहूंगा की कोरोना महामारी को हराने के लिए टीका जरूर लगवाएं।

*कैथल के प्रिंस कुमार ने कहा-* वैक्सीन लगने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। कोरोना काल में वह पहले ही सावधानी बरत रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं मन में एक अजीब सा डर बन रहा था, कहीं पॉजीटिव न हो जाए, अब आत्मविश्वास बढ़ा है।

*रेवाड़ी के पंकज ने कहा*- एक सप्ताह पहले तक उन्हें लग रहा था कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, मगर रेवाड़ी में रोज 100-200 केस आ रहे हैं, 5-6 मौतें हो रही हैं। हमने पढ़ा कि वैक्सीन लगवाने वालों को जान का खतरा कम है। इसलिए वैक्सीन में विश्वास बढ़ा और हमने पहले दिन ही टीका लगवा लिया।

*कुरुक्षेत्र के जतिन बोले*- कोरोना वैक्सीन के लिए वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। रविवार को उन्हें कोरोना वैक्सीन लगी। अब वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वैक्सीन लगने से पहले उनके मन में एक डर सा रहता था।

*करनाल की गुंजन ने कहा-* वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब हमें एकजुट होकर वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगवाकर कोरोना को हराना होगा। युवाओं को आगे आकर कोरोना को हराना होगा।

*यूके से लौटी बहन थी सोनीपत में सबसे पहला कोरोना केस, भाई ने बचाव के लिए पहले दिन ही लगवाई वैक्सीन*
सोनीपत, कोरोना की पिछले साल चीन से शुरुआत हुई तो विदेशों में पढ़ रहे छात्र घर लौट आए थे। उसकी बहन भी मार्च 2020 में यूके घर लौट आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव मिली थी। नितिन जैन ने बताया कि बहन का बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में 14 दिन इलाज चला था। बहन ने कोरोना को हराया और घर लौट आई थी। अब कोरोना को हराने वाली वैक्सीन बन गई है तो वह सब बेहद खुश हैं।
18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की खबर पता चली तो काफी खुशी मिली। उसने कोविन एप पर खुद का तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाया। यही नहीं अपने दोस्तों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। रविवार को जैन स्थानक में पहुंचकर उसने वैक्सीन लगा ली है। युवाओं से अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं।
May 03, 2021

हरियाणा कमेटी 400 साला प्रकाश शताब्दी पर जारी करेगी यादगारी सिक्के

हरियाणा कमेटी 400 साला प्रकाश शताब्दी पर जारी करेगी यादगारी सिक्के

कैथल : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 400 साला प्रकाश शताब्दी को हरियाणा में भी मनाया जाएगा।

हरियाणा कमेटी की तरफ से पहले भी इस शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा साहिब पातशाही 6वीं और 9वीं चीका, गुरुद्वारा ड्यूढी साहिब पातशाही 9 वीं कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही 9वीं झीवरहेड़ी, गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब सिरसा में समागम किए हैं। अब एक मई को प्रकाश पर्व के दिन से शुरू हुए समागमों की लड़ी पूरा साल जारी रहेगी।

जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी गुरुद्वारों में श्री अखंड पाठ साहिब और गुरमति समागम किए जाएंगे। गुरुद्वारों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से धन गुरुतेग बहादुर महाराज के 400 साला प्रकाश दिहाड़े को श्रद्धा भावना के साथ मनाते हुए सोने व चांदी के ऐतिहासिक यादगारी सिक्के भी जारी किए जाएंगे, जिसको हरियाणा कमेटी के प्रबंध के अंतर्गत आते गुरुद्वारों में श्रद्धालु संगतें प्राप्त कर सकतीं हैं।

दादूवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज चाहे बड़े नगर कीर्तन और बड़ी सभा के गुरमति समागम रद्द किए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के खत्म होते ही हरियाणा में बड़े शताब्दी समागम शुरू किए जाएंगे।
May 03, 2021

जेजेपी लॉकडाउन में प्रदेश के लोगों की मदद के लिए शुरू करेगी हेल्प लाइन

जेजेपी लॉकडाउन में प्रदेश के लोगों की मदद के लिए शुरू करेगी हेल्प लाइन

चंडीगढ : एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही आम लोगों की सहायता के लिए जननायक जनता पार्टी आगे आई है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटा जबला टीम के साथ लोगों की मदद करने का काम करेंगे। सभी जिलों में जेजेपी द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के जरिए जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं संबंधित मदद पहुंचाई जाएगी।
May 03, 2021

हरियाणा के इन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे शुरू मुख्यमत्री

हरियाणा के इन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे शुरू मुख्यमत्री

सोनीपत /गोहाना : मुख्यमत्री मनोहर लाल ने गोहाना के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों तथा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश का चिकित्सीय ऑक्सीजन का कोटा बढाकर 257 मीट्रिक टन कर दिया गया है। जिसके बढ़ने से प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शेष पांचों ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू किए जाएंगे। इनमें सबसे पहले करनाल, पंचकुला, हिसार, सिरसा और फरीदाबाद के ऑक्सीजन प्लांटों का सामान आया हुआ है। सोनीपत जिला के प्रोफेसर जोगिन्द्र सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोनीपत की तर्ज पर अल्प अवधि में दिन-रात मेहनत कर सभी प्लांटों को चालू करें।
इन ऑक्सीजन प्लांटों को चालू करने में उन्हें समय से पहले सभी सामान जिला प्रशासन द्वारा तैयार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर में 100 डॉक्टर डिग्री इंटरनशिप के लिए तैयार है इन सभी डॉक्टरों को प्रत्येक जिला में जहां पर भी जरूरत होगी इन्हें तुरंत वहां भिजवाया जाएगा ताकि डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्रतिदिन ऑडिट करवाया जाए ताकि कोरोना मरीज को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती रहे। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले तथा जमाखोरो पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने कहा कि जिस मरीज का ऑक्सीजन लेवल 92 है और कोरोना संक्रमित है तो उसे घर पर ही होम आईसोलेशन किया जाए और सरकारी तंत्र के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।
May 03, 2021

बैंककर्मी बन ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाले

बैंककर्मी बन ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाले

*5 रु. का मैसेज भेजा, लिंक पर क्लिक करते ही फाेन-पे से निकाली रकम*
पानीपत : बैंककर्मी बनकर ठग ने युवक के खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाल लिए। पहले खाते में 5 रुपए जमा कराने के लिए मैसेज भेजा। मैसेज के लिंक पर क्लिक करते ही फाेन-पे के माध्यम से 6 बार में रकम निकाल ली। अब ठग पीड़ित काे धमका रहा है। उसने अज्ञात ठग के खिलाफ सेक्टर-29 थाना में ठगी का केस दर्ज कराया है।

डाडाेला गांव के श्रवण कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसका सनाैली राेड पर सब्जी मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 7 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे अज्ञात नंबर से उसके पास काॅल आया। काॅल करने वाले ने कहा कि वह पंजाब नेशनल बैंक एटीएम हेड ऑफिस मुंबई से बाेल रहा है।

ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताई। श्रवण ने कहा कि 29 मार्च काे पिता की माैत हुई थी और 7 काे ब्राह्मण भाेज के कारण वह ज्यादा सवाल जबाव नहीं कर पाया। ठग ने जाे कहा उसकी मानता रहा। ठग ने खाते में पांच रुपए जमा कराने के बहाने एक मैसेज भेजा।

मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करने के बाद ठग ने उससे काेड पूछ लिए और खाते से रुपए निकाल लिए। जब पीड़ित ने उससे खाते से रुपए कटने की बात कही ताे ठग ने कहा कि खाते में रुपए डाल देंगे और फिर फाेन बंद कर दिया।
May 03, 2021

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

 रेवाड़ी : लॉकडाउन की सूचना के बाद अपने घरों के लिए रवाना प्रवासी।क्षेत्र की कई कंपनियों में भी चल रहा शटडाउन, इसलिए श्रमिक घरों को लौट रहे |राज्य सरकार के 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा का पता लगते ही रातों-रात प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया। रविवार रात को रेवाड़ी से प्राइवेट बसों में सैकड़ों लोग यूपी बिहार के लिए रवाना हुए। कंपनियों के शटडाउन के साथ ही मजदूरी का काम भी ठप होने के चलते श्रमिक लौट रहे हैं।

रायबरेली के रवि और लोकेश ने बताया कि बावल स्थित उनकी ऑटो पार्ट्स कंपनी में सप्ताहभर के लिए शटडाउन हो गया है। इसलिए घर वापस जा रहे हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जब काम शुरू होगा तो वापस बुला लेंगे।

*सीट बुक कराई, दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया दिया*
यूपी के सुल्तानपुरी निवासी समीर ने बताया कि वे 12 साल से रेवाड़ी की मेटल फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। पहले भी लॉकडाउन लगा था, तब पैदल भी चलना पड़ा था। उस समय 3 महीने घर रहकर अब काम पर लौटे थे। अभी तक कहा जा रहा था कि इस बार लॉकडाउन नहीं लगेगा, इसलिए रुके रहे।

अब लॉकडाउन लग गया तो वापस जा रहे हैं। संध्या और झलकारी ने बताया कि वे लोग ऑटो पार्टस कंपनी में काम करते हैं। कंपनी बंद होने से उन्हें कहा गया है कि घर जाएं। कुछ दिन में बुलाया जाएगा। उनसे दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया लेकर सीट बुक की गई है।
May 03, 2021

भाजपा की हार पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, धारा-144 तोड़ी, न मास्क पहना, न दो गज की दूरी

भाजपा की हार पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, धारा-144 तोड़ी, न मास्क पहना, न दो गज की दूरी

बहादुरगड़ :   बंगाल में भाजपा की हार के बाद टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने रविवार शाम ट्रैक्टर यात्रा निकाली। शाम 5:00 बजे शुरू हुई यात्रा रात 7:00 बजे तक सेक्टर-9 से टिकरी बॉर्डर के बीच में घूमती रही। इस दौरान धारा-144 टूटी, न किसी ने मास्क पहना था और न ही दो गज की दूरी जरूरी समझी। इसी तरह घरौंडा में बसताड़ा टोल पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी व अन्य किसानों ने मास्क न पहनकर गलत उदाहरण पेश किया। अपनी व औरों की जान जोखिम में डालने वाली यह जिद्द सही नहीं है। इधर, किसानों ने कहा कि यह ममता बनर्जी नहीं, किसानों की जीत है।
May 03, 2021

महिला को 4 घंटे तक नहीं मिला सिविल अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन, जींद से भिवानी किया रेफर

महिला को 4 घंटे तक नहीं मिला सिविल अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन, जींद से भिवानी किया रेफर

जींद : सरकारी अस्पताल में एक महिला मरीज 4 घंटे तक इमरजेंसी के बाहर तड़पती रही, लेकिन उसे बेड नसीब नहीं हो सका। हालांकि वह ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए सिलेंडर लेकर आई थी, लेकिन उसमें ऑक्सीजन काफी कम थी। अस्पताल में सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो सका। परिजनों ने खुद निजी अस्पताल से एक सिलेंडर की व्यवस्था की।
इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिये भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला कोरोना पॉजिटिव थी। उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसके परिजन सुबह 11 बजे सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने डॉक्टरों से महिला को दाखिल करने की गुजारिश की, लेकिन डॉक्टरों ने बेड न होने से हाथ खड़े कर दिया।
परिजन लगभग 2 बजे तक इमरजेंसी के बाहर स्ट्रैचर पर ही महिला को लेकर खड़े रहे। साथ आए परिजनाें में से एक युवक सिटी स्कैन रिपोर्ट के कागजों से महिला को हवा कर रहा था तो दूसरा छाती दबा रहा था। परिजन महिला को भिवानी ले जाना चाहते थे, लेकिन एंबुलेंस चालक या उनके पास इतनी आक्सीजन नहीं कि पूरे सफर तक चलती रहे।
परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद निजी अस्पताल से एक सिलेंडर की व्यवस्था की। सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि अस्पताल में इस समय 135 मरीज दाखिल हैं। बेड खाली नहीं है। कई मरीजों को तो स्टूल तक पर आक्सीजन दी जा रही है, ऐसे में कुछ नहीं किया जा सकता।
*पटौदी में कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला को नहीं मिली ऑक्सीजन, एम्बुलेंस में ही तोड़ दिया दम*
पटौदी, पटौदी विधायक के निवास स्थान से कुछ दूरी पर 8 माह की एक गर्भवती महिला ने आक्सीजन की कमी से दम तोड़ गई। मूल रूप से बक्सर बिहार निवासी 27 वर्षीय रेनू देवी अपने पति निसोत के साथ मानेसर के सेक्टर-1 में रहती थी। बीते कुछ दिनों से उसे बुखार था। गुरुवार को ऑक्सीजन लेवल मात्र 43 रह गया था। यहां से डाक्टरों ने बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो निसोत अपनी बीबी को लेकर एक नामी अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां उसे ऑक्सीजन न होने के बात कह वापस भेज दिया।
May 03, 2021

वैक्सीन संजीवनी:78 साल के पति और 74 साल की पत्नी ने 6 दिन में कोरोना को हराया

वैक्सीन संजीवनी:78 साल के पति और 74 साल की पत्नी ने 6 दिन में कोरोना को हराया

फ़तेहाबाद : टोहाना के एक परिवार में एक-एक कर 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। व्यापारी विनोद सिंगला के परिवार में 15 अप्रैल को उनका बेटा व भांजा कोरोना पॉजिटिव हुए। 19 अप्रैल को उनके पिता अमरनाथ (78 वर्ष) व माता शकुंतला देवी (74 वर्ष) संक्रमित हो गईं। घर के दो बुजुर्ग के संक्रमित होने पर परिवार की चिंता अधिक बढ़ गई। उन्हें 26 अप्रैल को आरएमसी अस्पताल के कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया।
चूंकि दोनों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी थी, इसलिए सिर्फ 6 दिन में एक मई को कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से सकुशल घर लौट आए। विनोद सिंगला ने बताया कि इस दौरान वह संक्रमण से बचे रहे, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी।
विनोद ने कहा कि एक साथ पूरे परिवार का कोरोना पॉजिटिव होना बड़ा चिंताजनक था। घर के अन्य सदस्य होम आइसोलेशन में देसी नुस्खे अपनाए। अब सभी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। भारतीय वैक्सीन संजीवनी साबित हुई है। इलाज करने वाले डॉ. राकेश राणा ने कहा कि बुजुर्ग दंपती ने वैक्सीन की एक डोज ले रखी थी, इसलिए उन्हें अधिक संक्रमण नहीं हुआ।
May 03, 2021

मजदूरों का पलायन शुरू, बोले यहां रहेंगे तो रोटी भी नही मिलेगी

मजदूरों का पलायन शुरू, बोले यहां रहेंगे तो रोटी भी नही मिलेगी

सोनीपत : प्रदेश सरकार द्वारा एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपना सामान बांधकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन का रुख करते हुए नजर आए। लॉकडाउन के कारण सवारी न मिलने के कारण प्रवासी मजदूर सिर पर सामान रखकर पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दिए। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि उन्होंने पिछले साल का दंश झेला था, उस समय उन्हें न रोटी मिली थी, ना पानी। इस बार भी कहीं वैसी ही स्थिति पैदा ना हो जाए, इसलिए उससे पहले ही अपने घर जाना चाहते हैं।

वहीं वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसकर्मियों ने घर से निकले लोगों से पूछताछ की और सही कारण न बताने पर लोगों को सबक भी सिखाया। पुलिसकर्मियों ने लोगों से कहा कि जरूरी हो तभी घर से निकले। बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस की सख्ती का ही नतीजा रहा कि ज्यादातर सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सभी वाहनों को रुकवाकर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा और आईकार्ड की जांच करने के बाद ही वाहनों को जाने की अनुमती प्रदान की। जो लोग बिना वजह ही घरों से बाहर निकल रहे थे, उनके चालान भी किए गए। पुलिस की सख्ती का ही असर रहा कि लोग पुलिस से बचने के लिए गलियों के रास्तों से निकलते हुए नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
May 03, 2021

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और 12 अन्य के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
टिकैत और अन्य नेताओं ने शनिवार को अंबाला छावनी के पास एक गांव में महापंचायत को संबोधित किया था।
जिन अन्य किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें रतन मान सिंह, बलदेव सिंह और जसमेर सैनी शामिल हैं।
महामारी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है, जिसमें चार या अधिक व्यक्तियों के जमावड़े को रोकने का प्रावधान है।
May 03, 2021

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

बहादुरगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्कूल ही दसवीं के परीक्षार्थियों  का परिणाम तैयार करेंगे। स्कूलों द्वारा आयोजित इंटरनल असेस्मेंट, पीरियोडिक या यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का औसत निकालकर फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा। स्कूल रिजल्ट तैयार कर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और बोर्ड इसे जारी करेगा। महामारी के दौर में सीबीएसई ने देशभर के स्कूलों के लिए एक फार्मूला तैयार किया है। स्कूल के प्रिंसिपल व पांच भिन्न विषयों के शिक्षकों समेत एक परिणाम कमेटी बनेगी। जो स्कूल में हुए टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगी। इस फार्मूले के तहत 10 अंक पीरियोडिक टेस्ट के, अर्धवार्षिक परीक्षा के 30 अंक और 40 अंक प्री-बोर्ड के होंगे। वहीं 20 अंक पहले की तरह इंटरनल असेस्मेंट के रहेंगे। सीबीएसई के अनुसार स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट औसत से दो फीसद ऊपर-नीचे ही रिजल्ट होना चाहिए। विषयवार अंकों का औसत भी पिछले तीन सालों में मिले अंकों के आस-पास होना चाहिए। इसकी जांच के लिए सीबीएसई स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच कर सकता है। सीबीएसई ने स्कूलों को पांच मई परिणाम कमेटी बनाते तथा 5 जून तक सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि सीबीएसई की ओर से 20 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सके।
May 03, 2021

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

 चंडीगढ़ : लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा में सभी अनाज मंडियां भी बंद रहेंगी। इस दौरान किसानों से ना तो गेहूं की खरीद की जाएगी और ना ही किसानों को गेट पास जारी किए जाएंगे। सरकार ने किसानों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले। बता दें कि 2 मई तक 83.53 लाख टन गेहूं की आमद प्रदेश की मंडियों में हो चुकी है और अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। 2 मई तक लगभग 9270 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जा चुके है
May 03, 2021

सीएम फ्लाइंग ने पकड़े गेहूं से भरे यूपी नम्बर के तीन ट्रक

सीएम फ्लाइंग ने पकड़े गेहूं से भरे यूपी नम्बर के तीन ट्रक

-कट्टों में भरी गेहूं को ट्रॉलियों में किया जा रहा था खाली
-मार्केट कमेटी ने जुर्माना लगाकर छोड़ा 
जींद /सफीदों : सीएम फ्लाइंग ने रविवार सुबह छापामारी करके नगर के पानीपत रोड पर स्तिथ एक मंदिर के पास से उत्तर प्रदेश नंबर के 3 ट्रकों में कथित रूप से अवैध बिक्री के लिए लाई गई गेहूं को पकड़ा। सीएम फ्लाइंग के पास पिछले कुछ दिनों से सफीदों की नई अनाज मंडी में उत्तर प्रदेश से सस्ते भाव में गेहूं लाकर सरकारी रेट पर बिक्री किए जाने की गुप्त शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन शिकायतों को लेकर सीएम फ्लाइंग का दस्ता सफीदों में सक्रिय था।
रविवार सुबह किसी ने दस्ते को गुप्त सूचना दी कि पानीपत रोड पर एक मंदिर के पास उत्तर प्रदेश नंबर के तीन ट्रक गेहूं के कट्टो से भरे खड़े हैं और गेहूं के कट्टों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खाली करके नई मंडी की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तीनों ट्रकों को मौके पर काबू कर लिया गया। मामले की सूचना फ्लाइंग ने मार्केट कमेटी सफीदों के अधिकारियों व सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी अब्बास खान व मार्किट कमेटी की ओर से सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला व सोमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की।
जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक तीन ट्रकों में से एक ट्रक का माल खाली करके ठिकाने लगा दिया जा चुका था और मजदूर अन्य दो ट्रकों का माल ट्रॉलियों में खाली कर रहे थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को रोका और ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ड्राइवरों से पूछताछ की। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ड्राइवरों ने माना कि वह कुछ गेहूं नई अनाज मंडी में उतारकर आए हैं। मौके पर पहुंचे मंडी सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला व सोमवीर सिंह ने आरोपियों से 38514 रुपए का जुर्माना वसूला। भले ही सीएम फ्लाइंग में इन ट्रकों को मशक्कत से पकड़ा हो लेकिन मार्केट कमेटी ने इन ट्रकों पर जुर्माना करके उन्हें छोड़ दिया। मौके पर आए मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला ने कहा कि यह गेहूं मंडी में बेचने के लिए नहीं बल्कि डेयरी मैं प्रयोग करने के लिए लाया गया था। नियमानुसार मार्केट कमेटी द्वारा जुर्माना वसूल कर लिया गया है।
May 03, 2021

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतानारायणको पत्र लिखा है। जिसमें दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  पर लगने वाले जीएसटी को हटाया जाए। इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पायेगा।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती देर सांय तक जारी है। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में शुरू में मुकाबला सुवेंदु अधिकारी के पक्ष में दिखाई दे रहा था जबकि देर सांय ममता बनर्जी के पक्ष में चला गया पर आखिर में चेला सुवेंदु अधिकारी ने बाजी मार ही ली।
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोडक़र नंदीग्राम को चुना था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ममता को यहां से जीत का पूरा विश्वास था हालांकि देर सांय उनका यह विश्वास पूरी तरह से टूट गया है। सभी चुनावी पंडितों की नजर नंदीग्राम पर थी। बंगाल के दो सबसे कद्दावर नेता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी यहां से आमने-सामने थे। बंगाल में सरकार हालांकि टीएमसी की बनती नजर आ रही है पर नंदीग्राम में हार-जीत का अलग महत्व है। ममता और सुवेंदु दोनों के लिए ही नंदीग्राम का मुकाबला नाक की लड़ाई बन गया है।
वहीं 14 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 2331 मतों से आगे निकल गई थी। वहीं 16 वें राउंड की मतगणना के बाद नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चले गए थे। मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी 17वें राउंड में फि र 820 वोटों से आगे निकली थी। इसके बाद राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1957 मतों से हरा ही दिया। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
May 02, 2021

किसान नेता गुरनाम चढूनी की कार हादसे की शिकार, बाद में ट्रक चालक को दी माफी

किसान नेता गुरनाम चढूनी की कार हादसे की शिकार, बाद में ट्रक चालक को दी माफी

चंडीगढ : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की एसयूवी आज लुधियाना बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में किसान नेता की फोर्ड एंडेवर क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के किसान नेता की एसयूवी को एक टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। किसान नेता के काफिले में लगभग आधा दर्जन वाहन शामिल थे।

किसान नेता ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है क्योंकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक ने दुर्घटना के लिए माफी मांग ली थी।
May 02, 2021

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही : दूसरी जगह पहुंचा दिया कोरोना मरीज का शव, परिजनाें को मिली केवल अस्थियां

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही : दूसरी जगह पहुंचा दिया कोरोना मरीज का शव, परिजनाें को मिली केवल अस्थियां

 फतेहाबाद :  स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोरोना के चलते जिंदगी की जंग हार चुके एक बुजुर्ग का शव गायब होने का समाचार है। इस मामले में मृतक बुजुर्ग श्रवण भाटिया के परिजनों ने नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई की मांग की है। शव गायब होने से अस्पताल प्रशासन में भी हडकंप मच गया। देर शाम इस मामले में पता चला कि नागरिक अस्पताल में ही स्टाफ की लापरवाही से डेडबॉडी बदल गई थी। पोस्टमार्टम के बाद श्रवण भाटिया का शव किसी और परिवार को दे दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब दूसरे परिवार ने अंतिम संस्कार के उपरांत श्रवण भाटिया की अस्थियां उसके परिवार को सौंप दी है।
May 02, 2021

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

चंडीगढ़ : मिशन एकता समिति की अध्यक्ष ने कहा- हरियाणा सीएम की शह पर सांसद ने डेरे की जमीन छीनी, जिसके बाद डेरा बाबा की मौत हुई।
हरियाणा के रोहतक जिले के एक डेरे में रहने वाला औघड़ बाबा राम कुमार नाथ का 29 अप्रैल को पहले हार्ट प्रॉब्लम और फिर कोरोना संक्रमण के चलते देहांत हो गया था, जिसके बाद डेरे के अनुयायियों को बाबा का अंतिम संस्कार करने के लिए बॉडी न देकर पुलिस ने स्वयं उनका संस्कार कर दिया था। बाबा के अनुयायी पुलिस व प्रशासन पर यह आरोप लगा रहे है। आज हरियाणा CM आवास के पास आकर बाबा के अनुयायियों ने हवन किया और मौत के तीसरे दिन जो तैय्या किया जाता वह किया । इस दौरान कई पुलिस के जवान वहां मौजूद थे।

इस बारे में मिशन एकता समिति की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि उनके बाबा की मौत के बाद शव को उनके अनुयायियों को न सौंप कर प्रशासन और पुलिस ने जानबूझ कर आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि जो डेरे के बाबा होते है उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें समाधि दी जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज डेरे के लोग मुख्यमंत्री हरियाणा आवास के पास आकर बाबा की मौत के तीसरे दिन तैय्या कर हवन कर रहे थे।

कांता आलड़िया ने हरियाणा के एक बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, DC और SP से मिल कर दलितों के डेरे पर कब्जा कर लिया है, जिस डेरे का मालिकाना हक और रजिस्ट्री दलित समाज के पास है। उन्होंने कहा कि जब उनके डेरे के बाबा रामकुमार नाथ का देहांत हुआ तो उन्हें और डेरे के लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने में बंद कर दिया और झूठे मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। उसके बाद पीछे से बाबा के शव को आग के हवाले कर दिया, जिससे दलित समाज के लोगों में भारी रोष है।

*सीबीआई जांच की मांग*

उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री निवास के पास अपने बाबा की मौत के तीसरे दिन आकर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया है और BJP के सांसद, DC और SP रोहतक के खिलाफ जांच करने की मांग की गई है। आज जब हरियाणा CM के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर दलित समाज के लोग हवन कर रहे थे तो काफी संख्या में पुलिस वहां तैनात थी।

*समाधि बनाने दलित समाज की 5 हजार महिला पहुंचेंगी*

बाबा की मौत के 12 वें दिन रोहतक में जहां बाबा का डेरा था वहां पर अपने हाथों में ईंट व कस्सी लेकर अपने बाबा की समाधि बनाएगी और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा के देश में लाखों अनुयायी है जो मस्तनाथ मठ में बाबा की समाधि को बनाऐंगे।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित समाज के लोग शोक सभा आयोजित करेंगे और डेरे की जमीन को जिन्होंने हड़पने की कोशिश की है उनके खिलाफ CBI की जांच की मांग करेंगे।
May 02, 2021

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां


चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्य में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की तरफ से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाुन लगान का फैसला लिया गया है। 3 मई सोमवार से लेकर सात दिन के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है।

आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि उक्त जिलों में सभी नागरिक घरों में ही रहें। किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सडक़ पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।

 
इसके अलावा, किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड/ पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।

राज्य के अंदर व बाहर आवश्क वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।


 
नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री , फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी।
सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।

 इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।

रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी के लिए खोले जाएंगे। राज्य में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि एवं बागवानी में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।


जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस लॉकडाउन की अवधि में छूट प्रदान की गई है इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन/ नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें।

सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
जारी निर्देशों मे स्पष्टï रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।