Breaking

Tuesday, April 14, 2020

April 14, 2020

अनूठा बंधन लॉकडाउन मे रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाकर रोहतक के लड़के की मैक्सिको की लड़की से शादी

डीएम ने रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाकर रोहतक के लड़के की मैक्सिको की लड़की से करवाई शादी लॉकडाउन के चलते शादी अटकी हुई थी,मजिस्ट्रेट को सूचना मिली तो कोर्ट खुलवाया और शादी कराई मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर रोहतक आई थी लड़की,नागरिकता के चलते नहीं हो पाई थी शादी


रोहतक। लॉकडाउन के दौरान लोग विदेश जाने ही नमेहीं उसके नाम तक से कतराने लगे हैं। ऐसे समय में रोहतक की सूर्य कॉलोनी के निरंजन कश्यप ने विदेशी युवती के साथ अपने प्यार को परवान चढ़ाया। तीन साल पहले मैक्सिकन लड़की से ऑनलाइन हुई दोस्ती के बाद अब लॉकडाउन में दोनों ने रोहतक की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सोमवार रात 8 बजे शादी की रस्में पूरी की। जिला मजिस्ट्रेट आरएस वर्मा ने स्पेशल रात 8 बजे कोर्ट खुलवाकर उन्हें शादी के बंधन में बंधवाया। इस मौके पर लड़के के पिता और लड़की की मां बतौर गवाह प्रस्तुत हुई। डीसी ऑफिस के कुछ कर्मचारी इस अनोखी शादी के मौके पर मौजूद रहे।
सभी ने हमारा सहयोग दिया
निरंजन ने कहा कि इस बात की खुशी है कि सभी ने हमारा सहयोग किया और हम शादी के बंधन में बंध सके। निरंजन और मैक्सिकन मूल की लड़की डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की दोस्ती 2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करते हुए हुई। निरंजन ने पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ था। इसके बाद उसने ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स में दाखिला ले लिया। 2017 में वह लड़की से मिलने मैक्सिको भी गया। नवंबर 2018 में लड़की डाना मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर मां मिरियम क्रूज टोरेस के साथ रोहतक पहुंची। उस समय निरंजन के जन्मदिन पर ही सगाई की रस्मों को पूरा कर लिया गया, लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी। ऐसे में मंजूरी के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां पर अप्लीकेशन लगाई गई। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से लॉकडाउन से पूर्व शादी पर किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पब्लिक नोटिस निकलवाया गया। अब लॉकडाउन के चलते शादी की रस्में अटकी हुई थी। जैसे ही जिला मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिली तो सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रात में 8 बजे अपना कोर्ट खुलवाया और शादी हुई।
24 अप्रैल को लड़की की मां को जाना था वापस,अब 5 मई की फ्लाइट की बुक
निरंजन कश्यप के पिता श्याम कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को यहां पर डाना अपनी मम्मी के साथ आई थी। सोचा था एक महीने में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते सब अटका हुआ था। इसके चलते 24 अप्रैल को जो फ्लाइट बुक की गई थी, वह भी बदलकर 5 मई तक करवा दी है। असल में मैक्सिको में इनके पिता, छोटी बहन और दादी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। वहां भी कोरोनावायरस का असर है। कानूनी पेचिदगियों को दूर कर वापस लौटना जरूरी था। अब लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह का भी ठीक से आयोजन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि डाना रोहतक में आकर रम गई है और घर के सभी काम भी खुद करती है।
April 14, 2020

राशन कार्ड का रंग नही बल्कि व्यक्ति की जरूरत को समझे सरकार- शैलजा

चंडीगढ़, 14 अप्रैल।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य सरकार को घेरते हुए हमला बोला है । कुमारी सैलजा ने महामारी से लड़ाई में जुटे योद्धाओं के जीवन को खतरे में डालने का आरोप भी जड़ा । सैलजा ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए जरूरी एन-95 मास्क, पीपीई किट कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पलवल में एक सफाई कर्मचारी मोंटी की सफाई कार्य के दौरान हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि लापरवाही की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। 25 हजार से ज्यादा लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से अभी तक केवल 2800 लोगों के ही टेस्ट के नतीजे सामने आए हैं। वहीं, डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि राशन कार्ड का रंग नहीं, बल्कि व्यक्ति की जरूरत को देखते हुए राशन मुहैया करवाना चाहिए। जो बीपीएल (पीले कार्ड) वर्ष 2014 के बाद लाखों की संख्या में काटे गए हैं, उन्हें लॉकडाउन के चलने तक अस्थाई रूप में चालू कर देना चाहिए, ताकि जरूरतमंद परिवारों को राशन आसानी से मिल सके।उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिनका किसी प्रकार का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। उनके लिए भी अस्थाई राशन कार्ड बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर 31 फीसद हो गई है। अगर इस और जल्द ध्यान न दिया गया तो कहीं बेरोजगारी भुखमरी का रूप धारण न कर ले।
April 14, 2020

सैनेटाइजर बनाने के लिए शुरू होगा शराब का उत्पादन – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 14 अप्रैल।
प्रदेश में शराब का उत्पादन शुरू करने के संदर्भ ने सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । शराब उद्योग के उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा सैनिटाइजर बनाने में उपयोग किया जाता है। हमारे पास जो 70 लाख प्रूफ लीटर का स्टॉक था उसमें से हर रोज़ 2 लाख से 3 लाख प्रूफ लीटर सैनिटाइजर बनाने के लिए हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल में गया है,इसके कारण स्टॉक में कमी आई है, स्वास्थ्य उद्योग ने भी हमसे आग्रह किया था कि इसकी आपूर्ति के लिए स्टॉक बढ़ाना होगा, इसलिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि शराब प्रोडक्शन को शुरू किया जाए इससे पहले राज्य में शराब पर ही बड़े स्तर पर राजनीति हुई है । तमाम राजनैतिक दलों के निशाने पर हरियाणा सरकार आई हुई थी ।
April 14, 2020

अब 3 मई तक न ट्रेन चलेगी-न प्लेन

पीएम मोदी के ऐलान के बाद रेलवे की तरफ से बयान आया है कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानी 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. इसके अलावा फ्लाइट सेवा भी नहीं खुलेगी. सभी घरेलु और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी.

लॉकडाउन में नहीं चलेगी ट्रेन और मेट्रोहवाई सेवाएं भी 3 मई तक रहेंगी बंद
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही देश की जंग अब और लंबी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन बढ़ने के संकेत सरकार ने पहले ही दे दिये थे, लेकिन कुछ राहत की भी उम्मीद की जा रही थी, मगर ऐसा नजर नहीं आ रहा है.

पीएम मोदी के ऐलान के बाद रेलवे की तरफ से बयान आया है कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानी 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. मेट्रो सेवा भी पहले की तरह ही बंद रहेगी.

इसके अलावा फ्लाइट सेवा भी नहीं खुलेगी. सभी घरेलु और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी।
April 14, 2020

नई रोडवेज बसों में आखिरी सीट स्लीपर, सामान रखने के लिए डिग्गी भी



चंडीगढ़, 14 अप्रैल।
हरियाणा रोडवेज की नई बसों में अब आखिरी सीट स्लीपर होगी। चालक, परिचालकों के आराम करने के लिए ये सीट बनाई गई हैं। परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था रोडवेज बसों में पहली बार की है। इसके साथ ही नई बसें अब डिग्गी के साथ आएंगी। अभी तक रोडवेज बसों में डिग्गी नहीं होती थी। यात्रियों को बस के भीतर ही अपना सामान रखना पड़ता था। रोडवेज बसों में छत पर सामान रखने की सुविधा भी कम ही है। इसके चलते चालक, परिचालकों की यात्रियों के साथ नोकझोंक होती थी। इससे अब छुटकारा मिलेगा। साथ ही चालक, परिचालक ढंग से आराम भी फरमा सकेंगे। चूंकि, स्लीपर सीट न होने से उन्हें रात में सोने या रूट पूरा होने पर आराम में दिक्कत आती थी। वे यात्री सीट पर ही सोते थे या रात में बस की छत का सहारा लिया जाता था। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी देश भर में 68 सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में यात्रियों को परिवहन सेवा देने में एक नंबर पर हैं। गुरुग्राम स्थित हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कारपोरेशन के कर्मचारी हमेशा ही अन्य प्रदेशों की सरकारी व प्राइवेट बसों से हरियाणा रोडवेज की बसों की बाडी मजबूत, सस्ती व सुविधाजनक बनाने में मशहूर हैं। पंजाब रोडवेज की बसें भी यहां बनती हैं। रोडवेज 42 श्रेणियों को मुफ्त व सब्सिडी पर यात्रा करवाती है।
उन्होंने कहा कि एचईआरसी कर्मचारी हमेशा से ही बस की शानदार और मजबूत बॉडी बनाने के लिए मशहूर रहे हैं। स्लीपर सीट से कर्मचारियों व डिग्गी से यात्रियों को काफी फायदा होगा। लंबे रूट की सवारियां सामान डिग्गी में रखकर आराम से यात्रा कर सकेंगी। अभी बहुत दिक्कत होती थी। परिचालक का बस में चलना मुश्किल हो जाता था। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ एवं आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की राज्य कमेटी ने आभार व्यक्त किया है।
April 14, 2020

बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाए नाके बिना जांच के 'नो एंट्री',चाहे किसान हों या कर्मचारी

चंडीगढ़, 14 अप्रैल।
हरियाणा में विभिन्न्न जिलों की दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग के नाके भी लगाए जा रहे हैं, ताकि हर किसी की जांच हो। दूसरे राज्य से हरियाणा में कृषि कार्यों के लिए आने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही स्वास्थ्य जांच हो सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बॉर्डर पर तंबू गाड़कर इन स्वास्थ्य नाकों को संचालित किया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी जांच के लिए लगाई जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाली कंबाइन मशीनों को बॉर्डर पर ही सैनिटाइज करने के बाद इसे ऑपरेट करने वाले लोगों और मजदूरों की पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उसके बाद उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर हरियाणा में एंट्री दी जाएगी। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य नाके लगाकर ऐसे लोगों के स्वास्थ्य की जांच बॉर्डर पर ही की जा रही है।
एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान व प्रवक्ता संदीप कुंडू ने बताया कि इन स्वास्थ्य नाकों परबहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनके अनुसार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को सैनिटाइजेशन के बारे में जागरूक कर रहे है। विशेष रूप से फसली सीजन होने के कारण दूसरे पड़ोसी राज्यों व विभिन्न जिलों से कंबाइन व हार्वेस्टर चालक गेहूं कटाई के लिए आ रहे हैं। विभिन्न नाकों पर ही पुलिस जवानों के साथ तैनात स्वास्थ्यकर्मी कृषि उपकरणों कंबाइन, ट्रैक्टर व हार्वेस्टर को सैनिटाइज करने बारे प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा खेत में जाकर भी इन चालकों के स्वास्थ्य का विवरण या अन्य कोई समस्या आदि की पूरी डिटेल ले रहे है। स्वास्थ्यकर्मी लगातार इनके स्वास्थ्य को रोज ट्रैक करने का बीड़ा भी उठाए हुए हैं।
April 14, 2020

जींद की मस्जिद से सद्भावना का संदेश दिया मदरसे के मौलाना व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने


 जींद : जींद की मस्जिद से सद्भावना का संदेश दिया मदरसे के मौलाना व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रामफल दहिया का देश के प्रदेश के नाम सन्देश 
April 14, 2020

आज संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी...




संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी...
> भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया
> लॉकडाउन को लेकर कल यानी 15 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की जाएगी
> 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा
> जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी
> घर से बाहर निकलने के नियम बहुत शख्स होंगे
> चुनिंदा जगहों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी
> देश में 220 लैब काम कर रही हैं
> देश में फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं
> पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन
> हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी
> देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद
> जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास खयाल रखना होगा
> मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना है
> 3 मई यानी दूसरे चरण में 19 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
> किसी को नौकरी से ना निकाला जाए
> घर पर बने फेस कवर का इस्तेमाल करें
> इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझावों को अमल में लाएं
> आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें
> भारत ने समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की
> हमने वक्त रहते 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया
> 550 केस आते ही देश में लॉकडाउन लगाया गया
> दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर
> लॉकडाउन में लोग सादगी से अपने त्योहार मना रहे हैं
> भारत ने समस्या के बढ़ने का इंतजार नहीं किया
> जब 100 मरीज हुए तो आइसोलेशन का इंतजाम किया गया
> देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं
> राज्य सरकारों ने भी बहुत जिम्मेदारी से काम किया है
> लॉकडाउन और दूरी बनाए रखने से काफी मदद मिला

Monday, April 13, 2020

April 13, 2020

सरकार की सेम्पल लेने की प्रक्रिया बहुत ढीली कोरोना को फैलने में सरकार दे रही है मौका ग्रामीणों में रोष । :- अमित निडानी


जींद जिला प्रशासन कर रहा है पूर्ण सहयोग व मदद ।

लेकिन सरकार की सेम्पल लेने की धीमी प्रकिया कोरोना वायरस को फैलने में मौका दे रही है क्योकि बहुत कम संख्या में सेम्पल लिए जा रहे हैं यह बात जिला पार्षद अमित निडानी ने कही उन्होंने कहा कि 6 तारीख को निडानी गांव में एक केस पोजिटिव आया था ग्रामीणों ने उसी दिन मांग की थी कि 200 व्यक्तियों के सेम्पल आज ही लिए जाए जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके उसके बाद कल फिर दूसरा पॉजिटिव केस मिला है लेकिन इस बीच निडानी गाँव के सेम्पल खतरनाक वायरस कोरोना को मद्देनजर देखते हुए बहुत कम लिए गए है जिसका अब ओर भी खतरा महसूस हो रहा है सरकार द्वारा आज पूरे के पूरे गाँव के सेम्पल लेने की जरूरत है जिससे गाँव मे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके ।

अमित निडानी ने कहा कि गाँव में पूरे गाँव की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रकार से हर कोसिस की जा रही है लेकिन ग्रामीण सेम्पल कम लेने के कारण नाराज है उनका कहना है कि पॉजिटिव केस मिलते ही जल्द से जल्द गाँव के सेम्पल लेने चाहिए थे क्योंकि पॉजिटिव गाँव मे बहुत जगह पर घुमा था जिससे ग्रामीण डर में है उसके बाद दूसरा केस पॉजिटिव आ गया अब तो ओर भी ज्यादा नाराजगी है और सरकार के ढीले रवैये से मायूस व हताश हैं । ग्रामीणों द्वारा पॉजिटिव केस मिलने से पहले युवाओं द्वारा गाँव मे तीन बार गाँव को सेनेटाइज किया गया था पूरे गाँव के युवाओं द्वारा नाकाबंदी की गई थी लेकिन उसके बावजूद एतिहात बरतने पर भी गाँव मे वायरस घुस गया इससे ग्रामीण भी बार बार पॉजिटिव व्यक्ति को दोषी मान रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा ग़ुमराह किया गया था गांववालों को । ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की दिल से मदद कर रहे हैं और कोरोना वायरस से पूरा गाँव एकजुट होकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि अगर आगर स्थिति बिगड़ी तो सरकार उनकी लापरवाही के कारण जिमेदार होगी ।

जिला पार्षद ने कहा कि अभी ग्रामीणों की बहुत जरूरी कुछ मुख्य मांग है जो जल्द पूरी की जाए । जिससे कुछ सुविधा हो सके जिससे लोग अपने घरों में ज्यादा रहेंगे और समान के लिए भटकेंगे नही

पूरे गाँव के गाँव से ही सेम्पल लिए जाए ।

गाँव मे दुकानों पर जरूरत का सभी समान पहुचाया जाए ।

ग्रामवासियों को पैसे की जरूरत बहुत ज्यादा है इसलिए किसी बैंक कर्मचारी की डयूटी लगाकर ग्रामवासियों को उनके खाते से पैसे निकलवाने में मदद की जाए ।

गेंहू की खरीद के लिए निडानी में ही खरीद केंद्र खोला जाए क्योंकि दूसरे गाँव मे फसल बेचने जाना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है ।

जिन ग्रमीणों को जींद में ही आइसोलेट किया गया है उनको गाँव के स्कूल में ही आइसोलेट किया जाए क्योंकि वहां पर बिल्कुल भी व्यवस्था नही है ।

जरूरतमंद लोगों की छोटी छोटी मुख्य जरुरतो को पूरा करने के लिए गाँव मे व्यवस्था की जाए । जिसमे सिलेंडर, पशुओं के लिए खल बिनोला,सब्जिया,खाद्य आपूर्ति आदि मुख्य है ।

गाँव मे पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 20 टैंकर पानी की जरूरत है लेकिन आते 12 ही है यह मांग मुख्य है ।

गेंहू के सीजन समय है इसलिए किसानों व मजदूरों को विशेष सावधानी देते हुए छूट दी जाए ।
April 13, 2020

हरियाणा सरकार का फरमान- अभिभावक सक्षम तो फीस ले सकेंगे निजी स्कूल परिवहन शुल्क नहीं


कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन से निजी स्कूल प्रभावित हो रहे हैं,इसलिए सरकार ने फीस वसूली को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। स्कूल मासिक तौर पर अब अभिभावकों से फीस ले सकेंगे। परिवहन शुल्क वसूली वे नहीं कर सकते हैं। मासिक तौर पर फीस भी उन्हीं अभिभावकों से ली जाएगी जो वित्तीय रूप से सक्षम हैं। जिन अभिभावकों का रोजगार कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुआ है,उन पर मासिक रूप से फीस जमा कराने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। चूंकि,वे इसमें सामथ्र्य नहीं हैं। स्कूल संचालक ऐसे अभिभावकों के आग्रह पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे और उन्हें बंद खुलने के बाद किश्तों के आधार पर फीस जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। तीन महीने का शुल्क जमा कराने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बनाया जाएगा। अगर निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय के आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो अभिभावक मण्डलायुक्तों की अध्यक्षता वाली फीस एवं निधि नियामक समिति के समक्ष शिकायत कर सकते हैं। नियमानुसार स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ-डीईईओ को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय के संज्ञान में आया है कि निजी स्कूल फीस जमा न कराने वाले विद्यार्थियों का नाम काट रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन शिक्षा से भी वंचित रखा जा रहा है। इस पर शिक्षा सचिव ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई करें। किसी का नाम स्कूल से न कटने दें और न ही कोई ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रहे।

अब 3 की बजाय हर महीने
फीस ले सकेंगे निजी स्कूल
निजी स्कूल की मांगों पर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को फीस लेने के मामले में नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब स्कूल 3 महीने के बजाय हर महीने फीस ले सकेंगे। निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि कोई भी स्कूल फीस के कारण बच्चों को पढ़ाने से नहीं रोक सकता है और स्कूलों को अब 3 महीने की एक साथ फीस लेने के बजाय हर महीने फीस लेने को कहा जाए। बता दें कि निजी स्कूलों की ओर से फीस को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर नया आदेश जारी करने की मांग की गई थी।
April 13, 2020

टेलीविजन पर पढ़ेंगे 12वीं तक के स्टूडेंट

-सरकार ने केबल आप्रेटरों को दिए आदेश, करीब 52 लाख विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़, 13 अप्रैल।
लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई के नुकसान के चलतेहो रहा है। हरियाणा सरकार ने टेलीविजन पर बच्चों को पढ़ाने का प्लान बनाया है। हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को केबल पर दिखाने के लिए सभी केबल आप्रेटरों को आदेश दे दिए गए हैं। इन पर बच्चों के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा,जिससे उनकी पढ़ाई हो सके। इससे घर बैठे करीब 52 लाख विद्यार्थी फायदा उठाएंगे।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा सोमवार को सूचना,जन संपर्क एवं भाषा विभाग के हवाले से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य तथा खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि लोक संपर्क विभाग द्वारा राज्य के सभी केबल आप्रेटरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को केबल टीवी प्रसारण में शामिल करें। ताकि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। हरियाणा एजुसेट के इन चार चैनलों पर पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विषयवार, कक्षावार प्रसारण किया जाता है।

April 13, 2020

दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बरात क्वारंटाइन

रेवाड़ी, 13 अप्रैल।
दुल्हा-दुल्हन और पूरी बरात ही क्वारंटाइन। सुनकर हैरान होंगे,लेकिन यह वाकिया सोमवार को जाटूसाना क्षेत्र में हुआ,जहां पुलिस ने पंजाब के संगरूर से आ रही एक बरात को रोक लिया। दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बरात को ही जांच के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है। दूल्हा और बराती दिल्ली के रहने वाले हैं।
-लॉकडाउन से पहले हो गई थी शादी
जाटूसाना थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र से आगे पीछे गुजर रही छह गाड़ियों को रुकवा लिया। गाड़ियों को रुकवाकर जांच की गई तो उनमें से 28 लोग बाहर निकले। इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग पंजाब के संगरूर में अपने बेटे की शादी करने के लिए गए थे। वहां से दुल्हन लेकर ही लौट रहे हैं। पुलिस को बताया गया है कि 17 मार्च की शादी थी और इसके बाद वे पंजाब में ही रूक गए थे। 25 मार्च को लॉकडाउन हो गया,जिसके चलते वे आगे नहीं बढ़ पाए। अब मौका पाकर वे वहां से निकले हैं। दूल्हा और दुल्हन भी बरात के साथ ही थे। जाटूसाना थाना पुलिस ने तुरंत ही इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हा-दुल्हन सहित सभी 28 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। मंगलवार को उनके सैंपल लिए जा सकते हैं। पूरी बरात का ही क्वारंटाइन होने का यह अपने आप में रोचक मामला है।
वर्जन
छह गाड़ियों में 28 लोग सवार थे जिनसे पूछताछ की गई तो बताया गया कि वे पंजाब के संगरूर से अपने बेटे की शादी करके लौट रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बरात को ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। अभी आगे पूछताछ की जाएगी तो सारा सच सामने आएगा।
-सर्वेष्ठा, जाटूसाना थाना प्रभारी

Sunday, April 12, 2020

April 12, 2020

अच्छी खबर करनाल तीन कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

उपायुक्त करनाल श्री निशांत कुमार यादव द्वारा जिला वासियों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न जानकारियां दी व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । जिसमें मुख्य रूप से करनाल जिला के 6 एक्टिव कैस में से 3 केस को स्वस्थ करके कल्पना चावला मैडिकल काॅलेज से घर भेज दिया गया है। #KarnalNews
April 12, 2020

Zoom ऐप के जरिये जिलाध्यक्षों से मुखातिब हुए दुष्यंत चौटाला

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के जिलाध्यक्षों से आह्वान किया है कि जब तक प्रदेश कोरोना महामारी से पूरी तरह से नहीं निपट लेता है, तब तक पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हर समय मदद के लिए तत्पर रहना है। उन्होंने कहा कि जिसमें चाहे लोगों को जागरूक करना हो, किसानों की फसल काटने व बेचने की बात हो, सभी को सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाना हो या श्रमिकों के काम को सुचारू करवाना हो। हमें सभी परिस्थितियों को सुधारने के लिए तैयार रहना हैं। वे रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से जूम मोबाइल एप के जरिए पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते बनी मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहे थे। इस दौरान जहां जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं व जरूरतें रखी तो वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी सभी से बातचीत की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।
पार्टी के सभी 22 जिलों के अध्यक्षों के साथ हुई इस ऑनलाइन मीटिंग में गेहूं-सरसों की खरीद और कोरोना से संबंधित बातें हुई। बैठक में किसानों की फसल की कटाई व खरीद से संबंधित मुद्दे पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने फसल की कटाई व उसकी खरीद के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने बाताया कि प्रदेशभर में सरकार द्वारा 1400 से ज्यादा परचेज सेंटर स्थापित करने के साथ-साथ किसानों को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से खरीद का संदेश देने की सुविधा बनाई है। उन्होंने कहा कि परचेज सेंटरों पर टेंकरों द्वारा पीने के पानी समेत सभी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने जिलाध्यक्षों से कहा कि फसल खरीद केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ता भी किसानों की मदद जरूर करें। इस विषय पर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों ने भी अपने सुझाव रखे। जिसमें नूंह, फतेहाबाद समेत कई जिलों में फसल खरीद केंद्र बढ़ाने तथा गेहूं की फसल को आगजनी से बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की उचित व्यवस्था करने की अपील की। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने बाताया कि श्रमिकों के रोजगार के लिए फैक्ट्रियां, कंस्ट्रक्शन साइट के कामों को एहतियात के साथ धीरे-धीरे फिर से चालू करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
बैठक में नूंह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिलों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जाहिर की गई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा है, वहां पार्टी कार्यकर्ता जागरूकता फैलना के साथ-साथ सभी से लॉकडाउन की पालना करने की अपील करें। डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि सरकार द्वारा हर जिले में सेनेटाइजर
व मास्क लगातार आमजन के लिए मुहैया करवाये जा रहे है। उन्होंने फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष द्वारा अपने घर के बनाए गये मास्क का प्रयोग करने को सराहते हुए अपील की कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष भी अपने महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों की सहायता से घर के मास्क तैयार करके आमजन में वितरित करने का काम करें।
बैठक में पार्टी जिलाध्यक्षों ने कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रही है। जिसमें तमाम सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर बेहतर कार्य कर रहे है। जेजेपी जिलाध्यक्षों ने कहा कि पार्टी द्वारा तमाम जिलों में भोजन, खाद्य सामग्री आदि पहुंचाकर जरूरतमदों की मदद, सेनेटाइजर, मास्क आदि प्रशासन की सहायता से आमजन को उपलब्ध करवाए जा रहे है। कई जिलाध्यक्षों ने जिलों में सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाने की मांग की। जिस पर उप-मुख्यमंत्री ने आश्वत किया कि कहीं भी सेनेटाइजर व मास्क की कमी को नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी सेनेटाइजर मशीनें उपलब्ध होगी। वहीं बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपील की कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से निपटना है। इस संकट की घड़ी में प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करें।
April 12, 2020

हरियाणा मे जींद जिले के नरवाना के प्राइवेट स्कूल की बड़ी पहल, बच्चों की तीन महीने की फीस की माफ



हरियाणा के जींद जिले के नरवाना इलाके के प्राइवेट स्कूल श्री ज्ञानेंद्रा पब्लिक स्कूल, कालवन, ने बड़ी पहल की है। स्कूल संचालन समिति की तरफ से बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कर दी गई है। इसके लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को नोटिस जारी कर फीस न भरने की बात कही है।

स्कूल संचालक बलिंद्र नैन व श्याम लाल ने बताया कि स्कूल प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन को देखते हुए तीन महीने की फीस माफ कर दी है। फोन पर स्कूल संचालक बलिंद्र नैन ने बताया कि स्कूल में करीब 400 छात्र हैं। सभी की फीस तीन महीने के लिए माफ की है।

बलिंद्र नैन ने बताया कि लॉक डाउन में जहां सभी के काम रुके हुए हैं वहीं छात्रों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तीन महीने की फीस नहीं लेने का फैसला किया है|
April 12, 2020

बदमाशों के बुलंद हौंसले देखिये, पुलिस में शिकायत की तो फिरौती की रकम डबल कर दी

आदमपुर मेन बाजार निवासी एक युवक से शुक्रवार देर रात फोन पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है और रंगदारी के पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। पीड़ित पर्वत सोनी ने पुलिस के शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पर्वत सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि 10 बजकर 44 मिनट पर उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि त्रिलोक सोनी का बेटा पर्वत सोनी बोल रहा है क्या। पर्वतलसोनी द्वारा फोन पर हां कहने पर उसने कहा कि वह बीकाने सेंट्रल जेल से बोला रहा है और 302 के मामले में अंदर है। उससे पर्वत सोनी से कहा कि 10 लाख रूपए तैयार कर ले। फोनकर्ता ने उसे कि वह अकेला ही नहीं मंडी से 4 और भी पैसे देंगे। फोन करने वाले ने कहा कि उसे पता ही तेरा घर क्रांति चौक से पीछे वाली गली में है और उसकी दुकान पंजाब नेशनल बैंक के पास है।
उन्हें यह भी पता है कि उसके बच्चे कहां पढ़ रहे हैं। अगर घर चलाना है और बच्चे पालने है तो एक लड़के को भेजूंगा और जगह बताऊंगा वहां पैसे पहुंचा देना। आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने पर्वत सोनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
April 12, 2020

नहीं रहे कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, कई दिनों से थे बीमार






    हरियाणा के बरोदा विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का आज निधन हो गया है। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।

    ज्ञात है कि श्रीकृष्ण हुड्डा छह बार विधायक चुने गए थे। वो पहली बार 1987 मे विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1996, 2005 में किलोई से चुने गए थे। 2009 में वो बरोदा सीट से विधायक बने। इसके बाद 2014 में कांग्रेस ने फिर से श्रीकृष्ण को टिकट दिया और वो जीते। अब 2019 में कांग्रेस ने छटी बार उनको ही टिकट दिया। हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर पहले ही चिंता थी लेकिन फिर भी कांग्रेस ने श्रीकृष्ण हुड्डा को ही मैदान में उतारा और वो जीत कर आये।
    पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। श्रीकृष्ण हुड्डा अपने गांव खिड़वाली में दो बार सरपंच रहे थे उसके बाद 1987 में पहली बार लोकदल की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 1996 में चौटाला की समता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।
    इसके बाद साल 2005 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। और साल 2005 के चुनाव में वो किलोई विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चुने गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किलोई से इस्तीफा दे दिया था।
    साल 2008 के परिसीमन में बरोदा हल्का सामान्य हो जाने के बाद 2009 में यहां से चुनाव लड़ा और जीतकर गए। 2014 में भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा, इसके बाद 2019 में भी श्रीकृष्ण हुड्डा ने दिग्गजों को मात देते हुए विधानसभा में इंट्री की। 
    April 12, 2020

    हांसी सब्जी मंडी में भीड़ के फोटो देख गरम हुए कमीश्नर के तेवर, बिक्री करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

    हांसीः  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी ही मूल मंत्र है। नई सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने अपना डंडा चला दिया है। कमीश्नर विनय सिंह शनिवार देर शाम को सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो एसडीएम ने मंडी के हालात से कमीश्नर को वाकिफ करवाने के लिए दिन के फोटो पेश कर दिए। जिसके बाद कमीश्नर ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान पर बिक्री करने वाले एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
    पिछले काफी समय से नई सब्जी मंडी में कई दिनों से लोगों की भीड़ एकत्रित होने की प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं। कई बार एसडीएम मंडी में आकर सब्जी क्रेता व विक्रेताओं को शारीरिक दूरी कायम रखने की सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन कई दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और नियमों को हवा में उड़ाते रहे। आखिर शनिवार को कमीश्नर विनय सिंह ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया तो एसडीएम ने पूरी स्थिति कमीश्नर के समक्ष रख दी। मंडी के फोटो देखते ही कमीश्नर ने लॉकडाउन में शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में 17-A दुकान पर बिक्री करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 के उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया है ।
    April 12, 2020

    थानेदार साहब ने लॉकडाउन में इतनी बाईकों को कर दिया इम्पाउंड की ट्रैफिक थाने में जगह पड़ गई कम


    हांसी- लॉकडाउन में थानेदार साहब ने इतनी बाईक इम्पाउंड कर दी की थाने में जगह कम पड़ गई। अब थाने में इम्पाउंड वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान पूरा भर चुका है और अब नई जगह की तलाश की जा रही है। हर रोज औसतन दस बाइक इम्पाउंड की जा रही है और 20 से 25 वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। बेशक थाने में जगह भर चुकी हो लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज का बाईक पकड़ो अभियान रुकने का नाम नहीं ले रहा। लॉकडाउन के पहले 18 दिनों में ही 114 मोटरसाइकलों को इम्पाउंड कर थाने में खड़ा कर दिया है। ट्रैफिक प्रभारी किसी राजनेता या खुद के महकमे के अफसर का सिफारिशी फोन तक नहीं सुनते।
    लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लापरवाह लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे। दुपहिया वाहनों पर घरों से निकलकर सड़कों पर तफरी करने वाले लोगों की ट्रैफिक इंचार्ज जमकर क्लास ले रहे हैं। इंस्पेक्टर विजय पूरा दिन सड़कों पर गश्त करते हैं और फिजूल घूमने वालों को देखते ही रुकवा लेते हैं। बाईक के कागज पूरे ना होने पर इम्पाउंड करते देर नहीं लगाते।


    ट्रैफिक प्रभारी अब तक 422 वाहनों के चालान कर चुके हैं और 114 बाइक इम्पाउंड होकर थाने में खड़े हैं। ट्रैफिक थाने का आलम ये है कि बाईकों को खड़ा करने के लिए अब जगह कम पड़ने लगी है।

    बाइकों पर सबसे अधिक युवक फिजूल घूमते हैं
    ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया की  हांसी शहर की सड़कों पर फिजूल घूमने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। ई-पास वाले वाहन चालकों को ही लॉकडाउन में छूट है। ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और दस्तावेज नहीं मिलने पर दुपहिया वाहनों को इम्पाउंड किया जा रहा है। थाने के अंदर पूरी जगह बाईकों से भर चुकी है अन्य स्थान की तलाश भी की जा रही है।

    Friday, April 10, 2020

    April 10, 2020

    लोगो को समझाने यमराज आया धरती पर

    जींद / जुलाना : आज 16 दिन हो गए हैं, पूरे देश और प्रदेश में लॉक डाउन के चलते लोग तरह तरह से अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । प्रशासन ओर सरकार भी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के हिदायत दे रही है।

    ऐसे में गांव की गलियां भी सुनी नजर आ रही हैॆ, और जो कुछ लोग अपने घरों से बहार निकलते है उनके लिए जुलाना से साथ लगते गांव उगालन में एक बहरूपिया परिवार ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
    उन्होंने अपना रूप यमराज का धरा है और गली-गली जाकर लोगों को माननीय प्रधानमंत्री के उस आह्वान की याद दिला रहे हैं कि आप कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपने घरों में रहें और सरकार का जो लॉक डाउन किया हुआ है उसका पालन करें। यह बहरूपिया गली-गली गांव-गांव जाकर लोगों में यमराज का रूप दिखा रहे हैं और कहते हैं कि यमराज आ जाएगा अगर घर से बाहर निकले इस प्रकार की पहल से ग्रामीण भी और बच्चे भी काफी जागरूक होते नजर आ रहे हैं।
    बहरूपिये का कहना है की माननीय प्रधानमंत्री का आदेश लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है ओर सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए ।हम भी अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते है ओर यमराज बन समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

    April 10, 2020

    हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

    हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

    हरियाणा के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल किया घोषित

    हिसार,सिरसा,फतेहाबाद जिलों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को किया गया रिजर्व

    हरियाणा सरकार ने राज्य के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल घोषित कर दिया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 2900 बैड रिजर्व किए गए हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अस्पताल में आने वाले सामान्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिला के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया है। 550 बैड की क्षमता वाले इस अस्पताल में हिसार के अलावा सिरसा व फतेहाबाद जिलों के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। इसी तरह नूंह स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है। 600 बैडों की क्षमता वाले इस अस्पताल में केवल नूंह के रोगियों का उपचार होगा। क्योंकि इनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से लौटे कोरोना पीडि़त हैं।

    गुरुग्राम में दो अस्पताल किए गए रिजर्व

    गुरुग्राम में रोगियों की संख्या को देखते हुए दो अस्पतालों को कोरोना अस्पताल बनाया गया है। 80 बैड की क्षमता वाले एसजीटी मेडिकल कॉलेज बुढेड़ा में रेवाड़ी तथा नारनौल जिला के कोरोना रोगियों को शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार गुरुग्राम के सेक्टर-नौ स्थित ईएसआईसी अस्पताल में केवल इसी जिला के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। यहां 125 बैड कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

    रोहतक पीजीआईएमएस किया गया रिजर्व

    रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में कोरोना पीडि़तों के लिए 500 बैड आरक्षित किए गए हैं। जहां रोहतक, झज्जर, जींद, भिवानी तथा चरखी-दादरी के मरीजों का उपचार होगा। सरकार अधिसूचना के अनुसार बीपीएस खानपुर सोनीपत में सोनीपत व पानीपत जिला के रोगियों के लिए डेढ़ सौ बैड आरक्षित किए गए हैं। कुरुक्षेत्र जिला के आदेश मेडिकल कालेज में कोरोना पीडि़तों के लिए 410 बैड आरक्षित करते हुए करनाल,कुरूक्षेत्र तथा कैथल जिलों को इसके साथ जोड़ा गया है।

    एमएमयू मुलाना को किया गया रिजर्व


    इसी प्रकार मुलाना स्थित एमएमयू के साथ अंबाला व यमुनानगर जिलों को जोड़ा गया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 210 बैड आरक्षित किए गए हैं। फरीदाबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कालेज में भी अब कोरोना पीडि़तों का उपचार होगा। यहां पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के लिए 140 बैड आरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार पंचकूला में पारस अस्पताल के 23 तथा सैक्टर-छह स्थित सिविल अस्पताल पंचकूला के 113 बैड केवल पंचकूला जिला में आने वाले कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

    April 10, 2020

    तबलीगी जमात पर सीएम सख्त, जांच नहीं करायी, तो होगी कार्रवाई

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तबलीगी जमात के सदस्यों को मानवता के आधार पर सामने आने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तबलीगी जमात के बहुत सारे सदस्यों की पहचान हो चुकी है। उनकी जांच हो रही है। उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन व आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह लोग शर्म या किसी अन्य वजह से सामने आने में कतरा रहे हैं। मेरी ऐसे लोगों से अपील है कि वह समाज के हितों को देखते हुए खुलकर सामने आयें। जिससे की उनकी पूरी तरीके से जांच हो सके। सीएम ने तेवर सख्त करते हुए कहा कि अगर बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर समाज के हितों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि जो लोग अभी भी अपनी पहचान छुपा रहे हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का भी नुकसान कर रहे हैं।

    घर पर पढ़े नमाज

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। ऐसे में जो मुस्लिम बंधु मस्जिद की जगह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। किसी भी जगह लोगों के एकत्र होने से संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एकत्रिकरण प्रतिबंधित किया गया है।

    सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेंगे शिकंजा

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं किया जायेगा। किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं है। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।

    प्रदेश के चार जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 155 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में 31 लोगों ने विजय प्राप्त कर ली है। इन लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 28, पलवल में 28 तथा नूंह में 38 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन जिलों में केस कम हो इसके प्रयास चल रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।
    April 10, 2020

    एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

    चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
    हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
    अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।

    April 10, 2020

    एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा


    चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
    हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
    अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।
    April 10, 2020

    हरियाणा कोरोना हलचल


    आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
    हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

    फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

    रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

    भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

    चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |
    April 10, 2020

    लॅाकडाउन में 6 जिलों की पुलिस को चकमा दे कर स्‍कूटी से 127 किमी पहुंची युवती, प्रेमी को उठा ले गई

    लॉकडाउन तोड़ मोहाली से पानीपत पहुंची प्रेमिका, प्रेमी को ढूढ़ कर स्‍कूटी से ले गई साथ
    स्थानीय पुलिस को प्रेमी के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। पुलिस सकते में आ गई। पुलिस प्रेमी को ढूंढ़ा, लेकिन नहीं मिला। प्रेमी ने मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था। प्रेमिका ने दो दिन तक अपने प्रेमी को तलाशा और साथ ले गईं। इसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

    प्रेमी युवती को छोड़ घर लौट आया था, नाटक का मंचन करते प्रेम परवान चढ़ा
    आठ मरला चौकी के प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि मोहाली की युवती कोमल सिलाई सेंटर चलाती है। सात महीने पहले पॉलीटेक्निक का कोर्स अधूरा छोड़े चुका पावर हाउस कॉलोनी का लक्ष्यदीप दिल्ली में नाटक का मंचन करने गया था। वहीं पर कोमल भी थी। दोनों में प्रेम हो गया और वे साथ में रहने लग गए। युवती दावा करती रही कि दोनों ने विवाह कर लिया है। लेकिन वे विवाह से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाई। एक सप्ताह पहले लक्ष्यदीप युवती को मोहाली छोड़ घर लौट आया था।

    पुलिस को बताया पति बीमार है
    कोमल ने दो दिन तक लक्ष्यदीप को मोहाली में ढूंढा। सुराग नहीं मिला। फिर वह स्कूटी से 31 मार्च की रात को वहां से चली। 40 से ज्यादा नाकों पर उसे पुलिस ने रोका। उसने बताया कि पति बीमार है और पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वे रोई भी। पुलिस को यकीन हो गया और उसे जाने दिया। वे पावर हाउस कॉलोनी में लक्ष्यदीप के घर पहुंची। वहां पर नहीं मिला तो शहर में ढूंढने निकल गईं। 1 अप्रैल को वह लक्ष्यदीप को साथ ले गई।
    April 10, 2020

    दो सौ रुपया को लेकर दोस्त की हत्या, गिरफ्तार



    दसवीं कक्षा एक छात्र ने महज 200 रुपए के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना रोहतक के सुनारिया कलां गांव की है।दोस्त ने घर में घुसकर 10वीं के छात्र रोहित को चाकू से गोद डाला। जहां ईलाज के दौरान पीजीआइ में उसकी मौत हो गई। रोहित (18) ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी। रोहित का दोस्त निकेतन रोहित के घर पर आया। उसने रोहित को आवाज लगाई। रोहित ने दरवाजा खोला तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान निकेतन ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जान बचाने के लिए रोहित घर में घुस गया, लेकिन आरोपित ने घर में भी कई वार किए और फरार हो गया। रोहित ने निकेतन से 200 रुपये ले रखे थे, जिनके लिए दोनों ने फोन पर भी गाली-गलौज हो चुकी थी। पुलिस ने निकेतन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित के पिता अशोक का कहना है कि बेटे को बड़े लाड-प्यार से पालकर बड़ा किया था, लेकिन क्या पता था कि दरवाजे पर दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त के रूप में उनके बेटे का कातिल है। अगर जरा सा भी आभास होता तो दरवाजे पर बेटे को अकेला छोड़कर अंदर नहीं जाता। दोस्त बनकर आरोपित ने उनके इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।यह पूरा घटनाक्रम गली में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित के साथ रोहित की फोन पर भी कहासुनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय रोहित के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें परिजनों के अलावा गांव के लोग शामिल हुए हैं।

    Thursday, April 9, 2020

    April 09, 2020

    बिना मास्क लगाए गाँव मे घूम रहे युवको को टोका तो मारी गोली

    जींद : कोरोनावायरस के चलते जींद जिले के घिमाणा गांव में एक युवक द्वारा बिना मास्क लगाए घूम रहे युवकों को टोकना महंगा पड़ गया। आरोप है कि जिन्हें युवक ने दिन में रोका था, उसी के परिजनों ने रात में उसे गोली मार दी। गोली मारने का आरोप महिला सरपंच के पति समेत चार लोगों पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की हालत गंभीर है, उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
    जिन दो युवकों के साथ कहासुनी हुई थी, उसका परिजन है सरपंच पति
    घिमाना गांव में मंगलवार रात को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश होने से रोकने के लिए बहबलपुर रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस नाके पर दीपक अपने साथियों के साथ बैठा था। दीपक ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस दौरान दोपहर को गांव का ही संदीप और दीपक आए जो मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे।उसने दोनों को मास्क लगाने के लिए कहा। इस पर दोनों आरोपियों ने संदीप को गोली मारने की धमकी दी और चले गए। मंगलवार रात करीब नौ बजे दीपक व अन्य युवक पहरा दे रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपियों के परिजन सुनील उर्फ सुनीला (महिला सरपंच पति) और मनजीत बाइक पर सवार होकर पहुंचे। दीपक का आरोप है कि इसी दौरान सुनील ने उसको गोली मार दी।
    गोली उसकी छाती के पास जा लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों उसको मरा समझकर बाइक पर वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों तथा परिजनों ने तुरंत दीपक को सिविल अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
    पुलिस ने किया मामला दर्ज
    सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि गांव मेंपहरे के दौरान मास्क न लगाकर बाहर घूमने पर दीपक के साथ दो युवकों की कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात को यह वारदात हुई है। पुलिस ने दीपक के बयान पर गांव के ही संदीप, दीपक, मनजीत और महिला सरपंच के पति सुनील उर्फ सुनीला के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।